What Is PDF File In Hindi ? PDF File के फायदे क्या है ?

what is pdf file explain in hindi हेल्लो दोस्तों एक बार फिर से आप का स्वागत है आज हम बात करने वाले है पीडीएफ फाइल के बारे में आप ने कही बार देखा होगा हमारे डॉक्यूमेंट को एक जगह डाल कर फाइल बना दी जाती है, और इस अलग अलग रूप दिया जाता है, जैसे Docment File, Word File, JPG file, PNG file, ऐसे अलग अलग फॉर्मेट में तेयार किया जाता है, 

What Is PDF File In Hindi

आज हम What is pdt file explain in hindi, में बात करेंगे जो लोग पहली बार यही पोस्ट पढ़ रहे है वह लोग पीडीएफ फाइल की इस पोस्ट को पूरा होने तक जरूर पढ़े ताकि आप को पीडीएफ फाइल के बारे में पूरी जानकारी मिल सके,


What is PDF File In Hindi की इस पोस्ट में हम बहुत से टॉपिक को कवर करने वाले है जॉब में। PDF ka फुलफॉर्म हिंदी में, PDF के फायदे, PDF फाइल कैसे बनाए और भी बहुत सारे सवाल को इस में लिखा गया है,

What is PDF File In Hindi  पीडीएफ फाइल क्या है ?

पीडीएफ फाइल एक documnet का फॉर्मेट है, जो किसी भी फिजिकली डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के या लिख कर एक फाइल बनाई जाती है , जिसे इंटनरेट पर हम कही भी ओपन कर सकते है जिसे हम pdf फाइल कहते है


PDF फाइल का आविष्कार 1993 में Adobe कम्पनी द्वारा किया गया था, पीडीएफ फाइल फॉर्मेट को इलेक्ट्रॉनिक device जैसे कंप्यूटर, मोबाइल,लैपटॉप, और टैबलेट जैसे device में आसानी से खोल सके इस लिए बनाया गया था, 


Pdf एक फॉर्मेट का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट है,  जब आप किसी डॉक्यूमेंट को पीडीएफ फाइल बनाते है तब , आप इस document को चोटी साइज में बना कर अपने मोबाइल में कहीं भी ले जा सकते है और पढ़ सकते है,


PDF फाइल उपयोग करके के क्या फायदे है 

1 सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे कही भी के जा सकते है, चाहे आप का डॉक्यूमेंट 500 पेज का होगा फिर भी आसानी से आप कहीं भी ले सकते है और पढ़ सकते है,


2 PDF File को कुछ इस तरह से बनाया गया है कि आप इसे Pasword लगा सकते है, जैसे हम मोबाइल में लगते है, इन से होगा यह की कीमती डॉक्यूमेंट भी आप के सुरक्षित रहेंगे,


3 सही तरह से बनाई गई PDF फाइल की प्रिंट कर सकते हैं, और सबसे अच्छी बात यह  कि आप Both साइड और booklet प्रिंट भी कर सकते है,


4 मानो आप का डॉक्यूमेंट 500 पेज का है तो इसे आप छोटे से छोटा बना कर कही भी के जा सकते है,और आसानी से पढ़ सकते है,


5  pdf फाइल में आप आसानी से text को पढ़ सकते है और साथ में इमेज भी लगा सकते है और यही इमेज के द्वारा आप समझ सकते है,


6 किसी ब भी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में चला सकते है आसानी से, अगर आप एक बार डाउनलोड कर लेते है तो इस के  बाद इंटरनेट की भी जरुरत नहीं रहेगी इस को उपयोग करने के लिए


दोस्तो पीडीएफ फाइल के बहुत से फायदे है जो आप को पता चल गया होंगे तो अब हम दूसरे टॉपिक की ओर चलते है और कुछ नया सीखते है,


How To Creat Uniq PDF File in Hindi (  कंप्यूटर में Pdf फाइल कैसे बनाए )

जो लोग कंप्यूटर उपयोग करते है उन के लिए तो कंप्यूटर  में काम करना आसान होगा इस लिए दोस्तो आप आसानी से पीडीएफ फाइल बना सकते है, इस के लिए आप को कुछ बेसिक चीज की जरूरत रहेगी,


1 microsoft Word,

2 computer


1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर में microsoft Word softwear को ओपन करे 

2 अब आप को इस में अपना e book तैयार कर लीजिए

3  तीसरे स्टेप में आप को डॉक्यूमेंट को save करना है ऐसे में आप को PDF और XPS के बटन को प्रेस करना है, जैसे आप इमेज में देख रहे है,

अब आप की फाइल save हो गई है PDF फॉर्मेट में ऐसे में आप अपने कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल ओपन कर सकते है,


Computer में PDF फाइल खोलने बेस्ट सॉफ्टवेयर,

कुछ बढ़िया सॉफ्टवेयर है इन का उपयोग कर के आप अपने ही कंप्यूटर ने पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए उपयोग कर सकते है, 


Adobe Acrobat Reader DC

Foxit Reader

Javelin PDF Reader

Google Drive

Your Web Browser

Nitro Reader

PDF-XChange Editor

MuPDF

SumatraPDF

 Slim PDF


यही कुछ बढ़िया सॉफ्टवेयर जिन की मदद से आप पीडीएफ फाइल को पढ़ सकते है और उपयोग कर सकते है,


I hope  की आप को पता चल गया होगा कि पीडीएफ फाइल के बारे में दोस्तो ऐसी ही जानकारी के लिए हमारे websiets पर आते  रहे हम आप को सभी जानकारी हिंदी में देते रहेंगे

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post