FastTag क्या है ? फास्टैग चालु कैसे करे ?

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (NETC) प्रोग्राम ने टोल नाकों पर देने वाले tax को ऑनलाइन कर दिया है, आप ने नाम भी सुना होगा FastTag के बारे में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, ने सड़क परिवहन के संबंध में नियम और कानून को बदल कर ऑनलाइन कर दिया है,

FastTag क्या है


FastTag डिजिटल इंडिया का नया कदम है,ओर भारत सरकार ने दिसंबर 2019 से सभी सरकारी ओर प्राइवेट वाहन के लिए FastTag अनिवार्य भी कर दिया है, 


इस आर्टिकल में आज हम FastTag के बारे में सारी जानकारी आप के साथ शेयर करेंगे, जिन में FastTag क्या है ? फास्ट टैग कैसे रिचार्ज करे ? fast tag toll tax kya hai ? fastag kaise activate kare ?   अब में आप को आर्टिकल में जानकारी शेयर करता हूं ,

FASTag Benifit In Hindi ? 


FastTag का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है जिन में से FastTag टोल प्लाजा के बारे में माहिती प्रदान करती रहेगी ओर देश भर में सुरक्षित यात्रा प्रदान करती रहेगी, 


1 ) टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं है,  ऑनलाइन ही क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग जैसे ऑनलाइन Payments की सुविधा दी गई है,


2 ) सारा सिस्टम्स ऑनलाइन ही होने के कारण पैसे की चिंता नहीं रहेगी जितना टैक्स भरना है अपने FastTag अकाउंट से काट लिया जाएगा और sms कर के आप को सूचित कर दिया जाएगा,


3 ) टोल प्लाजा पर घंटों लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं रहेगी एक मिनिट से भी कम समय में सारा काम हो जाएगा,


4) FastTag की सुविधा में किसी भी तरह का problem है तो फास्टैग कस्टमर केयर नंबर 1033 है, यहां पर कॉल कर के सॉल्व कर सकते है,


5) एक बार FastTag एक्टिव करने के बाद लाइफटाइम के लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा, ओर हर बार उपयोग कर सकते है,


इस के अलावा FastTag का उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है, जो अपना समय ओर खर्च बचाएगा, साथ में उपयोग करना भी आसान होता है, 


FASTag Registration कहा करे ? 


FastTag रजिस्टर करना बहुत आसान है, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, ने बहुत से जगहों पर रजिस्ट्रेशन के लिए सुविधा प्रदान की है जैसे बैंक,POS,  NETC-toll plazas  ओर Amazon, Paytm जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म पर FastTag रजिस्टर करने की सुविधा प्रदान की है, 


FastTag रजिस्टर का पूरा विवरण देखने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते है, FastTag के लिए एक एप्लिकेशन पब्लिश किया गया है MyFastTag नाम की एप्लिकेशन से अपने FastTag अकाउंट को मैनेज कर सकते है, अपने बैंक अकाउंट ओर अपने वाहन को रजिस्टर करना होता है, MyFastTag एप्लिकेशन के अंदर, ओर एक फास्ट टैग पर आप एक ही वाहन चला सकते है, ओर एक बार अपना FastTag सही से बन जाने के बाद आप को सिर्फ रिचार्ज ही करना है, बाकी काम टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक ही हो जाएगा, 


FastTag रजिस्टर बैंक लिस्ट


कहीं बार हमें सही जानकारी नहीं होने के कारण मालूम नहीं होता है कि कहा कहा पर FastTag रजिस्ट्रेशन किया जाता है ? तो में आप को बैंक के बारे में बताऊंगा जहा पर आप का कर अपने whicle के लिए फास्ट टैग बनवा सकते है, Fast tag Bank List


1) Axis Bank,

2)  ICICI Bank,

3)  IDFC Bank, 

4) State Bank of India,

5)  HDFC Bank, 

6) Karur Vysya Bank, 

7) Equitas Small Finance Bank,

8)  Kotak Mahindra Bank,

9)  Syndicate Bank, 

10) Federal Bank, 

11) South Indian Bank,

12)  Punjab National Bank,

13)  Punjab & Maharashtra Co-op Bank, 

14) Sarawat Bank, 

15) City Union Bank, 

16) IndusInd Bank, 

17) Yes Bank, 

18) Union Bank, 


इस के सीवा ओर भी बैंक सामिल है यहां पर, हमारे प्रिय पाठको हमारी लिस्ट में जितने भी बैंक थे हमने आप के साथ शेयर कर दिए है, 


फास्ट टेग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट ?


फास्ट टैग के लिए आप को चार से पांच डॉक्युमेंट की जरूरत रहेगी इस की लिस्ट भी मैंने नीचे दी है,


1) गाड़ी के मालिक का पासपोर्ट फोटो

2) बैंक का FastTag फॉर्म

3) अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन certificate

4) आप का निवास का प्रमाणपत्र

5) बैंक एकाउंट


इतने documents आप पास है तो आप यह काम कर सकते है ओर FastTag लेना आसान हो जाएगा,


How To Recharge Fast-Tag In 2021


फास्ट टैग recharge करना बहुत आसान NPCI  ने बहुत आसान बना दिया है, अपने FastTag के खाते में कम से कम 100 रुपए से के कर एक लाख तक का रिचार्ज कर सकते है, 


FastTag recharg के लिए आप अलग अलग सिस्टम्स का उपयोग कर सकते है, एटीएम कार्ड, क्रैडिट कार्ड, UPI systems भी उपयोग कर सकते है FastTag अकाउंट को अपने मोबाइल में भी मैनेज कर सकते है इस के लिए my Fast tag नाम का अप्लीकेशन डाउनलोड कर के सभी ट्रांसेक्शन show होते है,


FastTag कस्टमर केयर नबर क्या है 


अगर आप का FastTag खराब हो जाता है या कहीं पर खो जाता है और टोल प्लाजा पर काम नहीं करता है तो आप यह काम कर सकते है, कस्टमर केयर में कॉल कर के यह सुविधा का लाभ ले सकते है, हमने यहां पर कुछ FastTag कस्टमर केयर बैंक सर्विसेज का कॉल सेंटर नंबर ले सकते है ओर कॉल कर सकते हैं,


  •  Axis Bank 1800-419-8585
  • ICICI Bank 1800-2100-104
  • IDFC Bank  1800-266-9970
  •  State Bank of India  1800-11-0018
  •  DFC Bank 1800-120-1243
  •  HDFC Bank 1800-120-1243
  •  Karur Vysya Bank 1800-102-1916
  •  EQUITAS Small Finance Bank1800-419-1996
  •  PayTM Payments Bank Ltd 1800-102-6480
  •  Kotak Mahindra Bank 1800-419-6606
  •  Syndicate Bank  1800-425-0585
  •  South Indian Bank 1800-425-1809


Fast Tag का कितना खर्चा आता है,


दोस्तो आप के जानकारी के खातिर बात दू की फास्ट टैग अगर आप उपयोग करते है तो आप को पहली बार में रजिस्ट्रेशन फीस 200 रुपया देना होगा इस के बाद यह 5 चाल तक मान्य रहेगा,


जब भी आप का FastTag के अंदर पैसे खत्म हो जाते है तो फिर के रिचार्ज कर के चालु रख सकते है,। ओर फास्ट टैग रिचार्ज के लिए अलग अलग वेबसाइट Paytm, pahonpe, googlepe, या बैंक एटीएम या creditcard से पैस काट कर रिचार्ज कर सकते है,


दोस्तो अगर आप को FastTag क्या है ? फास्टैग चालु कैसे करे ? इस के बारे यह जानकारी समझ के आ गई है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ओर किसी भी तरह परेशानी FastTag से ले कर किसी भी तरह की जानकारी, ले सकते है,


यह भी पढ़े 


Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post