Sandes Apps क्या है How To Download Sandes Apps

 Sandes Apps क्या है  How To Download Sandes Apps हैलो दोस्तो आज हम बात करेंगे भारत का स्वदेशी ऐप्स के बारे में बहुत ही बढ़िया है और यह मैसेजिंग एप्स है कुछ समय पहले ही भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत को मजबूती देने के लिए भारत का खुद का messaging apps लांच किया है


Sandesh Apps क्या है  How To Download Sandesh Apps
जैसे जैसे व्हाट्सएप है, फेसबुक है इंस्टाग्राम है टेलीग्राम है इसके जैसा ही ऐप्स अब भारत में लॉन्च होने वाला है और कुछ समय पहले ही प्ले स्टोर पर संदेश apps को पब्लिश किया गया है जो भारत सरकार का खुद का ऐप्स है यह एप्लीकेशन बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह काम करता है, जैसे किसी को एस एम एस करना किसी को फोटो फाइल भेजना है, तो व्हाट्सएप की जैसे मोबाइल नंबर के जरिए ही आप सामने वाले को अपना s.m.s. पहुंचा सकते हैं,


कुछ समय पहले ही व्हाट्सएप ने अपनी पॉलिसी को चेंज किया है उसके बाद एक सर्वे में पता चला है कि भारत में दो करोड़ लोग से भी ज्यादा लोगों ने व्हाट्सएप को अन इंस्टॉल किया है क्योंकि इसकी पॉलिसी ही कुछ इस तरह की थी इसके बाद सवाल उठा है कि भारत का भी एक एप्स होना चाहिए और इस बात को ध्यान में रखते हुए कुछ समय पहले ही संदेश ऐप्स को लांच किया गया है

तो आज हम इस आर्टिकल में यही सीखेंगे कि संदेश ऐप्स क्या है कैसे काम करता है संदेश ऐप्स में कैसे रजिस्टर करें और अपने दोस्तों को कैसे फाइल और फोटोस भेजें इसके बारे में इस आर्टिकल में हम सीखेंगे, इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए और अपने दोस्तों को भी अपना देश का ऐप्स यूज करने के लिए इनवाइट करें

संदेश ऐप्स क्या है

केंद्र केंद्र सरकार ने 20 जुलाई 2020 को संदेश ऐप्स को भारत में लॉन्च कर दिया था, शुरुआती दिनों में यह एप्स केवल सरकारी ऑफिसर और उसके पर्सनल लोग ही यूज कर सकते थे, लेकिन अब सभी के लिए फ्री कर दिया गया है दोस्तों व्हाट्सएप की तरह यह एक मैसेजिंग एप्स है, और यह भारतीय ऐप्स अपने देश की गोपनीयता को सुरक्षित रखता है, और आपके द्वारा शेयर किया गया डाटा कहीं पर वह शेयर नहीं करता है, किसी कंपनी या दूसरे किसी को भेजता नहीं है,

अभी तो यहां ऐप्स प्ले स्टोर पर फ्री में मिल रहा है कोई भी डाउनलोड कर सकता है उसकी खास बात यह है कि वह व्हाट्सएप की तरह अपनी पॉलिसी को उसकी और रखता है, और आपको अलग से कोई मेंबरशिप या कोई रिचार्ज करवाने की भी जरूरत नहीं रहेगी, बहुत ही आसानी से एक बार आप रजिस्टर कर लेते हैं तो आपके डाटा इसमें सलामत रहेंगे, अगर आपका गलती से संदेश एप्स डिलीट भी हो गया तो भी अगली बार आप अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके फिर से अपने पुराने सेट को भी देख सकते हैं और यह ऐप्स आपको गूगल पर भी अलग-अलग जगह पर मिल जाएंगे तो बहुत ही बढ़िया ऐप्स है,

आपको पता चल गया होगा कि संदेश ऐप्स क्या है और इसको कैसे उपयोग करते हैं और इसको किसी लिए बनाया गया है तो अब आगे चलते हैं और देखते हैं अगले टॉपिक के बारे में

Sandes Apps Download कैसे करें ?


संदेश ऐप्स अभी प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है यह एप्स डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर जाना होगा तो दोस्तों मैं यहां पर आपको पूरा प्रोसेस बताता हूं, स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें और अपने मोबाइल में संदेश apps को डाउनलोड कर सकते हैं आपको अलग से कहीं पर जाने की जरूरत नहीं रहेगी

1 ) सबसे पहले अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में नीचे दी गई लिंक को ओपन करें


2 ) जैसे आप लिंक ओपन करेंगे तो आपके सामने डाउनलोड menu आ जाएगा यहां पर एंड्रॉयड और आईफोन के लिए अलग-अलग buttons दिए गए होंगे, अगर आपके पास आईफोन है तो आप आईफोन वाला ऑप्शंस पसंद कर ले और एंड्राइड मोबाइल है तो आप एंड्रॉयड मोबाइल वाला ऑप्शंस पसंद करें
Sandesh Apps क्या है  How To Download Sandesh Apps


3 ) डाउनलोड पर क्लिक करते ही फाइल डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी डाउनलोड संपूर्ण होने के बाद उस को इंस्टॉल कर ले

4 ) इंस्टॉल करने के बाद जैसे आप इसको ओपन करेंगे तो आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, इसमें वीडियो, s.m.s. स्टोरेज, और लोकेशन परमिशन यह लेता है तो इन सभी को Allow कर ले,

5 ) अब आपको साइन अप करने के लिए कहेंगे तो इसमें दो ऑप्शन होंगे पहला वाला मोबाइल और दूसरा ईमेल्स का तो मैं यहां पर मोबाइल से ही इसको साइन अप कर रहा हूं, और आप भी अपने हिसाब से इसको पसंद करें
Sandesh Apps क्या है  How To Download Sandesh Apps


6 ) अगले स्टेप में अपने मोबाइल नंबर लिखना है और ओटीपी आएगा यह ओटीपी type करके आगे बढ़ना है

7 ) इतना करने के बाद आगे जाएंगे तो आपको अपना नाम लिखना है यहां आप अपना बिजनेस नेम या अपना पर्सनल नेम लिख सकते हैं

8 ) ऐसे ही सफलता पूर्वक अपना अकाउंट बन जाता है तो आप संदेश ऐप्स के मेन पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपको व्हाट्सएप की तरह चैट, ग्रुप सेटिंग, वीडियो कॉल ऑडियो कॉल, वगैरह चीजें दिखाई देगी, यहां पर ग्रुप भी बना सकते हैं और सामान्य WhatsApp की तरह बात भी कर सकते हैं,

आप ने देखा हमने बहुत बढ़िया तरीके से इस आर्टिकल में समझाया है कि संदेश Apps कैसे डाउनलोड करें, और अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते ही आप अपने मोबाइल में संदेश ऐप्स डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं,

Benifit Of Sandes Apps, संदेश Apps के फायदे


फायदे की बात करें दोस्तों यहां पर आपको मेरे हिसाब से फायदा ही है और नुकसान कुछ नहीं है कुछ पॉइंट्स मैंने नोटिस की है आप इसको पढ़ सकते हैं और अंदाजा लगा सकते हैं

1) सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह भारतीय apps है इसीलिए इसमें जो भी कमाई होगी वह भारत सरकार यानी कि अपने देश में ही रहेगी

2 ) और यह एक इंक्रिप्टेड सिस्टम द्वारा बनाया गया है सुरक्षित बातचीत होगी, यह दो लोगों के बीच ही रहेगी इसको कोई तीसरा नहीं देख सकेगा या पढ़ सकेगा

3 ) संदेश ऐप्स पर आप अनलिमिटेड ग्रुप्स बना सकते हैं और मेंबर भी ऐड कर सकते हैं साथ में आपको Only एडमिन के जैसे भी ऑप्शंस दिए जाएंगे तो सिर्फ एडमिन द्वारा ही चीजों को शेयर किया जाएगा

4 ) किसी को फाइल भेज सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं आपको व्हाट्सएप की तरह डॉक्यूमेंट मोड भी दिया जाएगा, डॉक्यूमेंट भी बिना क्वालिटी Loss किए अपने ऑफिस या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं

5 ) यह भारतीय कंपनी National Informatics Centre | Govt. of India (NIC) एन आई सी के द्वारा पब्लिश किया गया है,

6 संदेश Apps का मालिक खुद भारत सरकार हे तो आपका Data link होने की संभावना ना के बराबर होगी,

यह थे कुछ संदेश apps के फायदे जो दूसरे apps से अलग करते हैं और उपयोग करने के लिए एक आम यूजर को आकर्षित करता है,

How To Use Sandesh Apps

संदेश ऐप्स को लंच करने की जरूरत पड़ी इसके पीछे का कारण यही था कि जो घर बैठे सरकारी कर्मचारी और ऑफिस कामों के लिए ऑनलाइन ही कर्मचारी तक पहुंचा जा सकता था तो इसके चलते विदेशी Apps को USE करना सही नहीं समझा और इसके चलते भारत सरकार को यह तत्कालिक निर्णय लेना पड़ा कुछ ऐसे एप्लीकेशन को मार्केट में लाया जाए ताकि घर बैठे सरकारी कामकाज और सरकारी डाटा को सुरक्षित रखते हुए काम किया जाए

इसका युसूफ सरकारी कर्मचारी के लिए ही था लेकिन हम सभी के लिए कर दिया गया है भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा सीनता जारी की गई है नागरिक अपनी गोपनीयता को बनाए रखें इसीलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा और तत्काल में भारत का खुद का एप्स लॉन्च करना पड़ा,

किन-किन डिवाइस मैं चला सकते हैं संदेश ऐप्स को

इंटरनेट के माध्यम से पता चला है कि संदेश ऐप्स को अभी सिर्फ आई ओ एस यूजर्स के लिए ही उपलब्ध किया गया है, हालांकि इस ऐप के वेब वर्जन को डायरेक्ट डेक्सटॉप पर उपयोग कर सकते हैं, अगर आप इस एप्स का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको सरकारी वेबसाइट पर ही जाना होगा हालांकि iOS user संदेश एप्स को IOS स्टोर से जाकर डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं

Sandesh apps और security level कितना है

दोस्तों वैसे तो यह सरकारी एप्स है यही साबित करती है कि इसका सिक्योरिटी एंड To एंड स्क्रिप्ट सिस्टम से आधारित है और दूसरी बात करें तो यह एप्पल के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है और आपको तो मालूम ही होगा कि एप्पल के स्टोरों पर फालतू की चीजें अपलोड नहीं होती,

तो दोस्तों जब भी ऐप स्टोर पर अपलोड करते तो यहां पर बहुत सारी इनफार्मेशन ली जाती है जैसे कांटेक्ट फॉर यूजर, content aur personal डाटा एकत्र करता है इसके बाद ही यहां पर publish होता है तो सब मिलाकर बात करें तो सिक्योरिटी के मामले में संदेश ऐप्स बहुत बढ़िया है और इस को हैक करने की संभावना ना के बराबर है,

और इसमें अपना डाटा सेट और अपनी प्राइवेसी भी सेफ रहेगी यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी वजह से बहुत से लोग इसे पसंद कर रहे हैं और सरकार ने भी इसका सुरक्षा का ध्यान रखा है और सुरक्षित संचार सुनिश्चित करने के लिए बनाया है,

और आर्टिकल मैं संदेश ऐप्स को लेकर बहुत सारे सवाल का जवाब दिया है हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल संदेश एप्स क्या है संदेश ऐप्स डाउनलोड कैसे करें संदेश ऐप इंस्टॉल कैसे करें और संदेश ऐप से s.m.s. कैसे भेजें यही सब जानकारी दिशा आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शेयर किया है

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और हर रोज टेक्नोलॉजी के नए-नए एप्लीकेशन और नई जानकारी के लिए इसी वेबसाइट पर आते रहे ताकि आप कुछ ना कुछ नया सीखते रहे जय हिंद मिलते हैं अगले आर्टिकल में,

Read More...

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post