PNB Internet Banking Online Registration कैसे करे ?

 PNB Internet Banking Online Registration करने के बारे में बताऊंगा, पंजाब नेशनल बैंक ने लगभग सभी काम ऑनलाइन ही कर दिए गए है, किसी भी तरह की जानकारी मिलेगी अगर आप के पास पंजाब नेशनल बैंक नेट बैंकिंग है तो बैंक जाने की जरूरत नहीं रहेगी ओर घर बैठें ही पंजाब नेशनल बैंक का सारा काम निपटा सकते है,


PNB Internet Banking Online Registration कैसे करे ?
PNB Internet Banking Online Registration करने के लिए कुछ चीजो की जरूरत रहेगी जो आप के पास अनिवार्य होनी चाहिए, ओर PNB में अपना Net banking Apps भी बनाया है, PNB Internet Banking Active है तो मोबाइल से भी सारे काम कर सकते है,


PNB Internet Banking Active करना चाहते है तो आप को यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा कुछ सिम्पल स्टेप्स ओर कुछ चीजें आप को जरूरत रहेगी, ताकि आप घर बैठे ही pnb का नेट बैंकिंग अप्लाई कर सकते है,

PNB Internet Banking Online Registration के लिए क्या क्या जरूरत रहेगी,


हमे इंटरनेट बैंकिंग के लिए कुछ बेसिक चिजो की जरूरत रहेगी लिस्ट नीचे बता रहे है,

1 ) मोबाइल नबर बैंक में लिंक होना चाहिए
2 ) बैंक अकाउंट नंबर ( पासबुक या पासबुक की फोटो )
3 ) email I'd
4 ) Active ATM Card
5 ) mobile / Laptop's, / Computer


इतनी चीज अगर आप के पास है तभी यह काम कर सकते है इंटरनेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन पीएनबी की websites के ऊपर जा कर यह अप्लाई कर सकते है,

PNB Internet Banking Online Registration कैसे करे ?


ऑनलाइन रजिस्ट्रशन के लिए आप को बैंक जाने की जरूरत नहीं है नीचे दिया गया स्टेप्स को फॉलो करे PNB Internet Banking Online Registration करे

1 ) सबसे पहले आप को अपने कंप्यूटर में बैंक का website खोलना है, नीचे लिंक से भी आप यह websites के ऊपर जा सकते है
2 ) आप ओपन करते है तो यहां पर Retail Internet Banking और Corporate Internet Banking इसमें से Retail Internet Banking को पसंद करना है,
PNB Internet Banking Online Registration


3 ) अगले पेज मै आप को new User के ऊपर क्लिक कर के खोलना है,
PNB Internet Banking Online Registration


PNB Internet Banking Online Registration कैसे करे ?
4 ) यहां पर अपना Punjab National Bank Account Numbar Add करना है, ओर verify करना है,

PNB Internet Banking Online Registration


PNB Internet Banking Online Registration कैसे करे ?
5 ) यहां पर आप के सामने तीन विकल्प होंगे लेकिन इन में से Registration For Both Internet & Mobile Banking के सामने टिक कर के आगे बढ़ना है,


6 ) जो भी मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट में लिंक है उन में एक OTP जाएगा, यह इस जगह enter करना है,

7 ) अगले स्टेप्स में आप को ATM Numbar or PIN code देना है ओर Continue के ऊपर क्लिक कर के आगे बढ़ना है,

8 ) जैसे ही आप आगे बढ़ते है तो आप का पीएनबी Net banking रजिस्टर हो जाएगा ओर आप को Id Password दिया जाएगा,

यहां पर दोस्तो अगर आप कुछ गलती नहीं करते है तो आप का पंजाब बैंक नेट बैंकिंग id Password दिया जाएगा ओर इस का उपयोग भी कर सकते है,

PNB Internet Banking Login कैसे करे,


पंजाब बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन करना बहुत आसान है कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर के यह काम कर सकते है, इस के लिए PNB Internet Banking I'd Password Active होना जरूरी है,

1 ) सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में PNB Internet Banking का जो वेबसाईट है वह खोले,

2 ) अब यहां पर Retail Internet Banking के ऊपर जाना है, ओर अपना इस ओर पासवर्ड इंटर करना है,

3 ) जैसे ही आप Sing Up के ऊपर क्लिक करेंगे तो अपने पंजाब बैंक नेट बैंकिंग को लॉगइन कर पाएंगे,

पीएनबी वेबसाइट कोन सी है ?


पंजाब बैंक का को Net banking है उन के लिए सिर्फ एक ही वेबसाईट है, ओर उनका लिंक नीचे दिया गया है, या आप डायरेक्ट गूगल पर भी यह मिल जाएगा,


पीएनबी नेट बैंकिंग लेनदेन पासवर्ड रीसेट कैसे करे ?


PNB नेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलने के लिए मोबाइल नबर ओर एटीएम कार्ड की जरूरत रहेगी,

1 ) सबसे पहले तो अपने पीएनबी नेट बैंकिंग की website के ऊपर जाना है,

2 ) यहां पर रिटेलर इंटरनेट बैंकिंग के ऊपर जाना है ओर अपना user ID डालना है,

3 ) अब आप को थोड़ा नीचे जाते है तो फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शंस शो होगा वहां पर क्लिक करे,

4 ) नए पेज मै अपना User I'd लिखना है ओर continue करना है

5 ) अब अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर नंबर पर otp जाएगा, verify करना है ओर आगे बढ़ना है

6 ) अब अगले चरण में अपना बैंक Account Numbar Debit card Numbar And ATM pin enter करना है,

7 ) अब आप को लॉगइन पासवर्ड ओर transection password बदलने के ऑप्शन्स मिल जाएंगे,

अब अपना नया पासवर्ड डाल कर अपने PNB Net banking को लॉगइन करना है, आसानी से आप नए पासवर्ड से लॉगइन कर सकते हैं,

PNB Net Banking के फ़ायदे ओर नुकसान


पंजाब बैंक में नेट बैंकिंग के कोई नुकसान तो नहीं है लेकिन आप का बैंकिंग अकाउंट का id Password किसी के हाथ में आ जाता है तो आप के लिए यह ग़लत साबित होगा, ओर आप का अकाउंट का ग़लत उपयोग भी हो सकता है,

अगर दोस्तो पीएनबी नेट बैंकिंग उपयोग करते है तभी तो अच्छी बात है, क्यों के बैंक जाने की जरूरत नहीं रहेगी, ओर घर बैठे ही बैंक के सारे काम हो जाते है, check book, atm, I'd Password, ऐसे अलग अलग काम के लिए यह बहुत उपयोगी, है,


सब मिला कर बात करे तो पीएनबी नेट बैंकिंग एक सुरक्षित रास्ता है बिना किसी नुकसान के काम कर सकते है, ओर बहुत सारी सेवा का लाभ ले सकते है, जैसे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज, सरकारी टैक्स भर सकते है, ट्रैवल टिकेट बुकिंग ओर भी बहुत सारे काम कर सकते है,

Calculation

प्रिय पाठको हमारा यह आर्टिकल आप को कैसा लगता है यह बात हमारे साथ शेयर जरुर करे ओर किसी भी तरह की परेशानी के लिए हमारे साथ जानकारी शेयर करे अगर आप को लगता है कि कैसे हम पीएनबी Net banking को चालु करे इस के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमरे साथ जुड़े रहे,

Read More...




Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post