आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले || Ayushman Card Download In Hindi

 आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले || Ayushman Card Download In Hindi आयुष्यमान गोल्डन योजना भारत सरकार द्वारा चालू की गई हेल्थ इंश्योरेंस योजना है जिसके तहत लाभार्थी को 5 लाख रूपए तक का मुफ्त इलाज आयुष्यमान गोल्डन योजना के अंदर मिलेगा 

आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले || Ayushman Card Download In Hindi

आयुष्मान योजना 10 करोड़ परिवार को दी जाने वाली योजना है आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन करनी है लाभार्थी अपना फिंगरप्रिंट देखकर आयुष्यमान कार्ड निकाल सकता है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी चालू कर दिए गए हैं

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे आयुष्मान कार्ड में नाम कैसे देखें?, ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट क्या है?, आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है?, कौन ले सकता है आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ? आर्टिकल को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

आयुष्मान भारत योजना क्या है what Is A Aayushyman Card Yojana

Search Name Search Details
Name Deails
Application Mode Online
Category Central Govt. Scheme
Beneficiary Citizen of India
Lunch By PM Narendra Modi 2018
Name of Scheme Aayushyman bharat Yojana
Last date to Apply Life Time
Official website https://pmjay.gov.in/

आयुष्मान योजना सरकार द्वारा 2017 में भारत सरकार द्वारा चालू की गई थी इस योजना का लाभ सिर्फ यही लोग उठा सकते हैं जो गरीबी रेखा में आते हैं और जो लोग आयुष्यमान कार्ड बनवाने के लिए इच्छुक है वह तब ही बना सकते हैं जब इसका नाम आयुष्यमान योजना आवेदन सूची में लिखा हुआ होगा

इस योजना का लाभ एक करोड़ 63 लाख लाभार्थी उठा रहे हैं इस योजना का मुख्य उद्देश्य यही है की गरीबी रेखा के नीचे आने वाले लोग किसी भी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर फ्री में अपना इलाज करवा सकें और आयुष्यमान कार्ड में 500,000 तक की लिमिट प्रदान करते हैं,

ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? How To Online Apply Aayushman Golden Card 

ऑनलाइन आयुष्यमान कार्ड बनवाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने CSC  CSC Kya Hai   यानी जन सुविधा केंद्रों के साथ साझेदारी की है, और ऑनलाइन आयुष्यमान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया उसके ऊपर छोड़ दी है, online ayushman card बनवाने के लिए नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ₹20 कमीशन जन सुविधा केंद्रों पर देने का निर्णय किया है

जिस भी लाभार्थी का नाम है आयुष्यमान योजना की सूची में तो वह अपना आधार कार्ड रेशन कार्ड और मोबाइल नंबर इतनी चीजें लेकर अपने नजदीक के जन सुविधा केंद्र या सरकारी हॉस्पिटल में जा सकता है और अपना फिंगरप्रिंट देकर आयुष्यमान कार्ड के लिए आवेदन करके नया आयुष्यमान कार्ड बनवा सकता है,

आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट क्या है?

आयुष्मान भारत योजना की वेबसाइट हम नीचे दे रहे आप इस वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना नाम चेक कर सकते हैं और थोड़ी बहुत जानकारी इस वेबसाइट के ऊपर से ले सकते हैं

Website - https://mera.pmjay.gov.in/search/login

आयुष्मान भारत योजना की पात्रता क्या है? कौन ले सकता है आयुष्मान भारत योजना (ABY) का लाभ ?

आपके मन में भी सवाल होगा कि सर PM-JAY योजना का लाभ कौन उठा सकता है ? तो इसका जवाब मैं नीचे आपके साथ शेयर कर रहा हूं

1) पहला तो यह कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारतीय नागरिक को होना चाहिए

2 ) सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है। तो अगर इस जनगणना में आपका नाम होगा तभी आप आयुष्यमान योजना का लाभ ले सकते हैं

3 ) आयुष्मान योजना का लाभ सिर्फ यही उठा सकते हैं जिसके नाम से पक्का मकान ना हो घर में किसी के नाम पर भी

4 ) आर्थिक तरीके से गरीब यानी गरीबी रेखा के नीचे BPL रेशन कार्ड धारक ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं

5 ) इसमें उम्र की कोई मर्यादा नहीं रखी गई है तो कोई भी नागरिक कितनी भी उम्र का हो ayushman card को बनवाकर उपयोग कर सकता है

Ayushman Bharat Yojana Documents List In Hindi

आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे अगर आप भी जानना चाहते हैं तो आप नीचे देख सकते हैं हमने जानकारी दी है

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नंबर

अगर इतने डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप फिंगरप्रिंट देखकर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं,

Customer Care Toll-Free Numbers Ayushman Bharat Yojana

  • Mobile Number -1455 And 1800111565
  • Email Id - pm-nhpmission@gov.in
  • Social Media - National Health Authority (NHA)

कुछ ज्यादा जानकारी के लिए यह नंबर डायल कर सकते हैं या ईमेल आईडी पर Email कर के आयुष्यमान भारत योजना Contect कर सकते हैं यह फ्री हेल्पलाइन नंबर आयुष्मान भारत योजना की तरफ से दिया गया है

आयुष्मान भारत योजना के फायदे Benifit Of Ayushman Bharat Yojana

आयुष्यमान भारत योजना के बहुत सारे फायदे हैं अगर आप इस 50 करोड लोगों में से एक है इसका आयुष्यमान योजना में नाम है तो आप बहुत लकी है इसके बहुत सारे फायदे हैं

1) Aayushman Bharat yojana  मैं 10,000,0000 परिवार को शामिल किया गया है

2 ) इस योजना में 1354 स्वास्थ्य पैकेज को शामिल किया गया है

3 ) इस योजना में Coronary bypass surgery, knee replacement surgery और stenting जैसे प्रमुख उपचार 15% से 20% सस्ती दर पर प्रदान किए जाएंगे।

4 ) आयुष्मान योजना में हर परिवार में 500,00000 रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर हर साल के लिए दिया जाएगा

5 ) आयुष्यमान योजना गोल्डन कार्ड सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में उपयोग कर सकते हैं, 

6 ) बहुत सारी हॉस्पिटल में Ayushman Mitra Helpdesk” होगा जहां पर नागरिक अपनी पात्रता को देख सकेगा

7 ) आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा और 2 से 5 दिन में आपका आयुष्यमान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा

सारी प्रोसेस ऑनलाइन है बहुत ही कम समय में नया आयुष्यमान कार्ड बनवा सकते हैं अपने नजदीक के CSC Center या हेल्थ सेंटर यानी सरकारी हॉस्पिटल में भी जा सकते हैं

आयुष्मान कार्ड में कौन-कौन सी बीमारी आती है

  • बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
  • Skull base सर्जरी
  • डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
  • Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट
  • एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
  • Laryngopharyngectomy
  • टिश्यू एक्सपेंडर

इन सभी बीमारियों का निवारण के लिए आयुष्यमान कार्ड उपयोग कर सकते हैं

Ayushman Card Yojana Details 

Scheme Name Ayushyman Bharat Yojana
Launched By Narendra Modi
Application mode Online Mode
Start Date Every Day
beneficiary Citizen Of India
Objective 5 Lakh Helth cover
type of scheme Government OF India


आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट कैसे देखें

आयुष्मान भारत योजना में आने वाले हॉस्पिटल की लिस्ट देखना बहुत ही आसान है आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इसकी website के ऊपर जा कर अपने District की हॉस्पिटल देख सकते हैं

1) सबसे पहले आयुष्यमान भारत की वेबसाइट के ऊपर जाना है लिंक हमने नीचे दी है

Link - https://pmjay.gov.in

2 ) जैसे आप Website Open  करेंगे तो आप उस के  होम पेज पर होंगे यहां पर Menu को खोलना है


3 )  यहां पर आपको फॉर्म खुलेगा यहां Basic जानकारी भरनी है अपना तालुका District सभी चीजें यहां पर भरे 

आयुष्मान कार्ड कैसे निकाले || Ayushman Card Download In Hindi

4 ) अब पास में दिया हुआ Captcha Code भरना है और Search करना है जैसे ही सर्च करेंगे आपके सामने अपने एरिया की सभी हॉस्पिटल Show होगी

दोस्तों बहुत Easy है PM-JAY हॉस्पिटल लिस्ट देखना आप मोबाइल में भी यह काम कर सकते हैं

आयुष्यमान योजना के बारे में इस आर्टिकल में हमने लगभग सभी सवालों को जवाब के साथ शेयर किया है दोस्तों आपको यह आर्टिकल थोड़ा सा भी उपयोगी रहा हो तो अपने जो दोस्त के साथ इसे जरूर शेयर करें, 

 और आने वाले समय में नई योजना और सरकारी कामकाज की जानकारी के लिए इस वेबसाइट के ऊपर आते रहे आपको नई योजना और नई जानकारी मिलती रहेगी

Read More.....

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post