Gujarat Government Yojana List 2023-2024 | Update New Yojana

Gujarat Government Yojana List 2023-2024 हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम बात करेंगे गुजरात गवर्नमेंट योजना के बारे में जो 2023 में नई योजनाएं लागू हुई है इसके बारे में हम बात करने वाले हैं और इस पोस्ट को पढ़कर आप घर बैठे ही सरकारी योजनाओं की माहिती ले सकते हैं और अपने जो योजना में लागू होती है उसमें आपका अप्लाई कर सकते हैं

Gujarat Government Yojana List 2023-2024


गुजरात गवर्नमेंट योजना के यह लिस्ट हमने अलग-अलग वेबसाइट के ऊपर जाकर इकट्ठा किया है और आपके साथ शेयर किया है इसमें से बहुत सारी योजना यह है जो अभी भी चालू है और बहुत सारे नागरिक उसका लाभ ले रहे हैं

आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं और किसी योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो हमने इसके साथ लिंक भी दिया है जो आपको वहां तक ले जाएगा और आप पर किसी भी योजना में अप्लाई कर सकते हैं

તમામ વાલા ગુજરાતી મિત્રોને જણાવવાનું કે આ પોસ્ટમાં તમે પ્રધાનમંત્રી નરેન્દ્ર મોદી દ્વારા જે નવી યોજનાઓ આવે છે તેના વિશે માહિતી લઇ શકો છો અને નવી યોજના માં આવેદન કરી શકો છો તો આ પોસ્ટને પૂરું વાંચો અને તમને લાગુ પડતી યોજનામાં આજે જ ફોર્મ ભરો

Gujarat Government Yojana List 2023-2024


1 ) मध्याह्न भोजन योजना

किसे लाभ मिलेगा

धोरण 1 से 8 में अभ्यास करते विद्यार्थी को

कितना लाभ मिलेगा

शैक्षणिक वर्ष के दरमियान 220 दिन के लिए स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन अलग-अलग वांगी यो के साथ दिया जाएगा

2 ) सरस्वती साधना सायकल योजना

किसे लाभ मिलेगा

अनुसूचित जाति और धोरण नव में अभ्यास कर रही कन्याओं को अंतर नी मर्यादा और स्कूल आने जाने के लिए चाय कल की सहाई की जाएगी

कितना लाभ मिलेगा

सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत के स्वरूप में चाय कर दिया जाएगा

3 ) bhojan bill Sahay Yojana | भोजन बिल सहाय योजना

किसे लाभ मिलेगा

college में अभ्यास कर रहे विद्यार्थी को हर महीने 12000 हर महीने के लिए 10 महीने तक दिया जाएगा

कितना लाभ मिलेगा

10 महीनों के लिए हर महीने 1200-/ रुपए की सहाय दी जाएगी

4 ) aayushman Bharat Yojana। आयुष्यमान भारत योजना

किसे लाभ मिलेगा

देश के सभी नागरिकों को आयुष्यमान भारत योजना में लाभ ले सकते हैं। पहले सिर्फ गरीबी रेखा के नीचे आ रहे 100000000 परिवार को ही लाभ मिलता था लेकिन अब कोरोना महामारी के बाद देश के सभी नागरिकों के लिए आयुष्यमान भारत योजना लागू कर दी गई है

कितना लाभ मिलेगा

इस योजना के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में जो सरकार द्वारा ली गई लिस्ट में शामिल होगी उन सभी अस्पताल में ₹500000 तत्व का मुफ्त में इलाज किया जाएगा

5 ) पलक माता पिता योजना

किसे लाभ मिलेगा

पलक माता पिता योजना के अंतर्गत जिन बच्चों के पिता और माता छोटी उम्र में ही मृत्यु हो सुके है इन बच्चो को लाभ मिलेगा,

कितना लाभ मिलेगा

अपने माता पिता को खो बैठे बच्चो को हर महीने 3000-/ रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी,

6 ) कुवर-बाई नु मामेरू योजना

किसे लाभ मिलेगा

शादी किए हुवे जोड़े को शादी के दो साल तक तक यह लाभ ले सकते है,

कितना लाभ मिलेगा

सरकार श्री द्वारा नए शादी किए हुवे कन्या के खाते में 12,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।

7 ) मानव गरिमा योजना

किसे लाभ मिलेगा

18 वर्ष के ऊपर के उन नागरिक को लाभ मिलेगा जो किसी भी प्रकार का व्यवसाय करते है, उन को अपने व्यवसाय के लिए साधन की सहाय दी जाएगी, और यह गुजरात का रहने वाला है।

कितना लाभ मिलेगा ?

Application देने वाले उन लोगो को साधन की किट दी जाएगी, जो ज्यादा से ज्यादा 25000 रुपए की होगी, इस में कुल 28 प्रकार के व्यवसाय को पात्रता दी जाएगी, यानी 28 प्रकार के साधन दिए जाएंगे।

8 ) pradhan Mantri Aavsa Yojana ।। प्रधान मंत्री आवास योजना

किसे लाभ मिलेगा

सरकार द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना में देश के सभी नागरिक को घर लेने के लिए खुद का घर बनाने के लिए 1,20,000 रुपए की सहाय दी जाएगी। जो गुजरात नागरिक हो और अपना घर बनाया हो।

कितना लाभ मिलेगा

प्रधान मंत्री आवास योजना में अलग, अलग किस्तो में नए मकान बनाने के लिए 1,20,000 रुपए का सहाय दिया जाएगा। जो किस्तों में बैंक में जमा करवाई जाति है।

9 ) प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना

किसे लाभ मिलेगा
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में सभी खातेदार किसान भाइयों को योजना का लाभ मिलेगा। यानी जिन के नाम पर जमीन है इन सभी को सरकार द्वारा कुछ राशि प्रदान की जाएगी।

क्या लाभ मिलेगा ?

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत सभी किसान भाइयों को फसल के नुकसान के लिए कुछ विशेष राशि दी जाएगी। जो एक बीमा स्वरूप योजना है।

10) दिव्यांग सहाय योजना | દિવ્યાંગ સહાય યોજના

किसे लाभ मिलेगा ?


इस योजना में कुल 21 प्रकार के दिव्यंगता धरने वाले लोगो के लिए इस योजना को बनाया गया है जो 40% से ज्यादा दिव्यांग होना चाहिए। गुजरात में रहने वाला होना चाहिए।

क्या लाभ मिलेगा,

इस योजना के अंतर्गत अपंग लोगो को घोड़ी, तीन पहिए वाली सायकल, और स्वरोजगार के लिए लारी, सिलाई मशीन और मोची काम के लिए साधन, सुथारी काम के लिए सदन इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग कंप्यूटर रिपेयरिंग के सभी साधन दिए जाएंगे।
और साधन सहाय के बाद ₹20,000 की राशि भी दी जाएगी

11 ) Vahali Dikari Yojana | વ્હાલી દીકરી યોજના

किसे लाभ मिलेगा

योजना का लाभ केवल गुजरात में जन्म लेने वाली लड़कियों को ही मिलेगा, गुजरात में नए जन्म लेने वाली सभी बेटी यो को इस योजना का लाभ मिलेगा।

क्या लाभ मिलेगा

इस योजना में सामिल होने के बाद सरकार द्वारा एक लाख रुपए तक का सहाय किया जाएगा,

12 ) वृद्ध पेंशन योजना । વૃધ્ધ પેન્શન યોજના

किसे लाभ मिलेगा

वृद्ध पेंशन योजना का लाभ उन लोगो को ही मिलेगा जिन की उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है और कोई सरकारी कर्मचारी नहीं है। और BPL राशन कार्ड धारक है

कितना लाभ मिलेगा
Vrudh Pension Yojana का लाभ लेने वाले लोगो को हर महीने 750 रुपए अपने बैंक अकाउंट में सरकार श्री द्वारा दिया जाएगा,


13 ) Vidhava सहाय योजना । વિધવા સહાય યોજના


किसे लाभ मिलेगा ?

विधवा सहाय योजना का लाभ उन महिला को मिलेगा जो विधवा हो सुकी है, और इन का पति नहीं रहा है, और महिला ने दूसरी शादी नहीं की होनी चाहिए।

कितना लाभ मिलेगा ?

विधवा सहाय योजना का लाभ विधवा महिला के बैंक अकाउंट में 1250 रुपए हर महीने खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

14 ) Trector Sahay Yojana । ટ્રેકટર સહાય યોજના


किसे लाभ मिलेगा ?

ट्रैक्टर सहाय योजना में सभी किसान भाई नया ट्रैक्टर की खरीदी करता है, तो सरकार द्वारा इसमें सब्सिडी दिया जाएगा

कितना लाभ मिलेगा ?

नया ट्रैक्टर की खरीदी पर खरीदारी करने वाले किसान के अकाउंट में ₹60,000 की सब्सिडी सरकार द्वारा जमा की जाएगी

15 ) Sant Surdas Yojana । સંત સુરદાસ યોજના

किसे लाभ मिलेगा

संत सूरदास योजना का लाभ देश के जो दिव्यांग बच्चे और बड़े लोग हैं जो अपने आंखों से नहीं देख सकते और कुछ नहीं काम नहीं कर सकते और जिसके पास दिव्यांग ता का सर्टिफिकेट है। इसी को संत सूरदास योजना का लाभ मिलेगा।

कितना लाभ मिलेगा ?

संत सूरदास जी योजना के अंतर्गत दिव्यांग लाभार्थियों को हर महीने 600 रुपया पेंशन के दौर पर लाभार्थी के अकाउंट में DBT के द्वारा जमा किया जाएगा

16 ) Kishan Parivahan Yojana । किसान परिवहन योजना


किसे लाभ मिलेगा ?

किसान परिवहन योजना का लाभ वही किसान भाई ही ले सकते हैं जो गुजरात के रहने वाले हो और साथ में अपनी जमीन के प्रमाणपत्रों होना जरूरी है और किसान भाई इस योजना का लाभ ऑनलाइन आवेदन करके ले सकते हैं।

कितना लाभ मिलेगा ?

किसानों को खेतों में उत्पन्न हुए माल सामान को बाजार तक ले जाने के लिए वाहन की खरीदी पर सरकार द्वारा 35% सब्सिडी दिया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा 75,000 रुपए वाहन की खरीदी पर सब्सिडी दिया जाएगा। जो कोई भी किसान भाई वाहन की खरीदी करता है। तो इस योजना का लाभ ले सकते है।

17 ) Godaun Pak Sangrah Yojana। मुख्यमंत्री पाकसंग्रह गोडाउन योजना


किसे लाभ मिलेगा ?

गोडाउन पाक संग्रह योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाई गुजरात का रहने वाला होना चाहिए और इस योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और बाकी सभी कास्ट के किसानों को यह लाभ दिया जाएगा।

कितना लाभ मिलेगा ?

Godaun Sahay Yojana में गोडाउन बनवाने में जितना खर्च हुआ है इन में से आधा खर्च या ज्यादा से ज्यादा 50,000 रुपए का सहाय दिया जाएगा

18 ) Uwin Card Yojana

किसे लाभ मिलेगा ?

इस योजना का लाभ लेने के लिए अरजदार संगठित कामदार होना चाहिए, इसकी उम्र 18 से 59 वर्ष होनी चाहिए, और इस के पास आधारकार्ड होना चाहिए। लाभार्थी के पास Bank Account भी होना जरूरी है ।

कितना लाभ मिलेगा ?

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अकस्मात होने पर सहायमिलेगी। किसी प्रकार की गंभीर बीमारियां होने से सहाय मिलती है। और शैक्षणिक सहाय कानूनी सहाय और बहुत सारे जॉब कार्ड में दिए जाते हैं।

दोस्तो यहां पर
Gujarat Government Yojana List 2023-2024 हमने गुजरात सरकार द्वारा जारी की गई बहुत सारी योजनाओं के बारे में आपके साथ शेयर किया है आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो यहां से आवेदन कर सकते हैं और योजना का लाभ ले सकते हैं

आगे भी आप सरकारी योजना और Government Yojana का लाभ लेना है। तो इस website के ऊपर जरूर पधारे हम आपके साथ जानकारी शेयर करते रहेंगे

हमारा द्वारा लिखी गई दूसरी योजनाओं के बारे में जाने.....

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post