E-Shram Card Benefits, Eligibility, Required Documents, Form Fillup - ई-श्रम कार्ड के फायदे और लाभ

देश मैं असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए E-Shram Card Yojana  का आयोजन किया है श्रम योजना का मुख्य उद्देश्य संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले श्रमिकों को योजना का सीधा लाभ अपने बैंक अकाउंट में देना है।


देश में अब तक 3.7 करोड़ श्रमिक का का डाटा कलेक्ट किया गया है इसमें E-Shram Card वाले श्रमिक के लिए योजना ओं का लाभ पहुंचाना है।

E-Shram Card Benefits, Eligibility, Required Documents, Form Fillup - ई-श्रम कार्ड के फायदे और  लाभ


UWIN Card निकाल ने के बाद केंद्र सरकार और राज्य सरकार के पास आपका डाटा होगा उसके बाद यह डायरेक्ट आप से जुड़ पाएंगे, इसके आधार पर नई योजनाएं लागू की जाएगी आज हम इसके बारे में बात करेंगे जहां UWIN कार्ड के बारे में सभी जानकारी आप से शेयर करेंगे।

 Tabel Of Content

  • ई-श्रम योजना क्या है,
  • ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं?
  • श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?
  • अपना श्रमिक कार्ड कैसे देखे?
  • ई-श्रम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
  • ई श्रमिक कार्ड के फायदे
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में कोन आता है,
  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

E-Shram Card क्या है ?  E-shram कार्ड Derails In Hindi

 

Search Name Search Details
Name Details
Application Mode Online
Category Government yojana
Beneficiary ALL INDIA 18 To 60 Years
Lunch By Central Government
Purpose delivery of social security benefits as implemented by Central & State Ministries
Last date to Apply Open Portal
Official website www.eshram.gov.in
scheme budget 10000 Carode

ई-श्रम योजना क्या है What Is A E-Shram Yojana

सरकार द्वारा चालू की गई असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ कामगारों को फायदा देने के लिए एक योजना चालू किया गया है। eshram Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद कामदार को Esharm कार्ड प्रदान किया जाता है। जिन में विविध सामाजिक और आर्थिक सुविधा का लाभ मिलता है। और रजिस्टर के बाद फ्री दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जाता है।

ई-श्रम पोर्टल पर 16 से 59 वर्ष के कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। और रजिस्ट्रेशन ई-श्रम पोर्टल https://eshram.gov.in/ के जरिए हर कामगार रजिस्ट्रेशन कर सकता है, जो निशुल्क है, या अपने पास के CSC center जा कर रजिस्ट्रेशन कर सकता है,

ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं ?  How To Creat A Eshram Card

ई-श्रम पोर्टल पर जा कर कार्ड बनवा सकते हैं।  आप को इस के बारे में जानकारी है। तो अपने आप से बना सकते है। अगर आप को पूरी जानकारी नहीं है तो पास के CSC center जा कर Registration करवा सकते है। यह बिल्कुल निशुल्क है।

E-Shram Card के लिए आवश्यक दस्तावेज। Document List

अगर आप श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है

1) बैंक पासबुक / Bank Passbook
2 ) आधार कार्ड / Aadhar Card
3) मोबाइल नंबर / Mobile Number

सिर्फ यहां तीन चीजें लेकर आप अपने नजदीक के CSC CENTER या Cyber Cafe जाकर श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपना कार्ड बनवा सकते हैं|

अपना श्रमिक कार्ड कैसे देखे? How To Check Eshram Card


1) अपना श्रम कार्ड देखने के लिए आपको E-shram कार्ड की वेबसाइट के ऊपर जाना होगा।

Site :-

2 ) Site खोलने के बाद यहां पर आपको ऑप्शन नजर आएगा Allready Register का

3 ) इस ऑप्शन को Open करेंगे तो आपको Update Profile और Update UAN Card का Options Show होगा

4 ) तो यहां पर अपनी Update UAN Card के ऊपर क्लिक करें

5 ) अगले Step में आपको अपना UAN Numbar Add करना है अपना Date Of Birth Enter करना है और बताए गए Captcha Code को भरकर Generate OTP पर क्लिक करना है

6) जैसे ही आप GENERATE OTP पर क्लिक करेंगे तो अगले Step में अपना ही श्रम कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

7 ) यह OTP भरने के बाद आप के सामने अपना E- SHARAM होगा आप Download कर सकते हैं

इतना प्रोसेस के बाद आप  श्रम कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं । अपने मोबाइल कंप्यूटर में या प्रिंटआउट करके रख सकते हैं।

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं?

श्रम कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं यह सवाल मुख्य रहा है तो दोस्तों श्रम कार्ड में सरकार द्वारा अभी तक कोई परिपत्र नहीं दिया है की इसमें हम श्रम कार्ड धारकों को हर महीने पेंशन के रूप में कुछ राशि प्रदान करेंगे ।

लेकिन न्यूज़ पेपर और सूत्रों से जानकारी मिलती है कि बहुत जल्द ही सरकार द्वारा श्रमिक कार्ड में सभी श्रमिकों को हर महीने कुछ ना कुछ राशि प्रदान की जाएगी जो एक पेंशन के रूप में होगी।

E-Shram Card Benefits, Eligibility, Required Documents, Form Fillup ई-श्रम कार्ड के फायदे और

ई-श्रम योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? How To Registration Eshram Card


ईश्रम योजना में रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है बिना कोई Charge निशुल्क ही यह कार्ड बनवा सकते हैं।

1 ) श्रम कार्ड योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ई श्रम की वेबसाइट के ऊपर जाना होगा

Site -

2 ) यहां पर आप को  Mobile Number Add करना है और नीचे दिए गए Captcha Code को भरना है और Send OTP पर click करना है

3 ) OTP वही नंबर पर आएगा जो आपने लिंक किया है या आपने पहले ऊपर जो  नंबर दिया है

4 ) OTP डालने के बाद आपको आधार कार्ड नंबर डालने को कहेंगे इस में आप को तीन तरह से वेरीफाई कर सकते हैं

1 आधार कार्ड
2 मोबाइल नंबर
3 आईरिस

5 ) AADHAR CARD verification मैं आपको फिंगरप्रिंट से आप इस श्रम कार्ड निकाल सकते हैं

6) इतनी प्रोसेस के बाद आपसे सभी जानकारी मांगी जाएगी इसमें आपका पता एड्रेस और मोबाइल नंबर के बारे में पूछा जाएगा

सभी जानकारी सही से भरने के बाद सबमिट कर दे अगले Step में आपका कार्ड बन जाएगा और आपके मोबाइल में s.m.s. भी प्राप्त होगा।

ई श्रम कार्ड बनवाना बहुत आसान है इतनी प्रोसेस के बाद आप घर बैठे भी कार्ड बनवा सकते हैं।

ई श्रमिक कार्ड के फायदे  | Benifits Of  Esharm Card


1) श्रम कार्ड के बाद श्रमिकों को कई तरह की सुविधा प्रदान की जाएगी

2 ) सभी पंजीकृत श्रमिकों को आधार कार्ड की तरह श्रम कार्ड के भी 12 अंकों का रिकॉर्ड प्रदान किया जाएगा जो पूरे देश में मान्य होगा

3 ) डेटाबेस के माध्यम से सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजना लांच करने एवं उनका संचालन करने में सहायता प्राप्त होगी

4 ) इस नंबर के माध्यम से 38 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डाटा कलेक्ट किया जाएगा

5 ) श्रम कार्ड धारकों को मिलेगा ₹200000 का दुर्घटना बीमा

6)  श्रम विभाग की सभी योजनाओं जैसे बच्चों का Scolership की सिलाई मशीन, आपके काम के लिए मुख्य उपकरण आदि का लाभ श्रम कार्ड धारकों को दिया जाएगा।

7 ) अगर दुर्घटना में कामगार आशिक रूप से विकलांग होता है तो ₹100000 का बीमा कवर दिया जाएगा।

8 ) पंजीकृत कामगारों को एकUAN  कार्ड दिया जाएगा

9 ) श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन 16 से 60 वर्ष के अंदर के लोग रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में कोन आता है,

असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों में मैंने नीचे लिस्ट दी गई है आप देख सकते हैं।

1) फिशरमैन
2)कारपेंटर
3)घरेलू कामगार
4)नाई
5)अखबार विक्रेता
6)रिक्शा चालक
7)आशा वर्कर
8)मनरेगा कामदार
9)स्मॉल एंड मार्जिनल फार्मर
10)एग्रीकल्चर लेबर्स

इसके सिवा भी बहुत सारे लोग हैं जो इस श्रम कार्ड को बनवा सकते हैं और श्रमिक के लिस्ट में आते हैं।

सभी लाभार्थियों को हमने यहां श्रम कार्ड के बारे में लगभग सभी जानकारी प्रदान की है आप देख सकते हैं की श्रम कार्ड क्या है क्या उपयोग है इसका और कैसे श्रम कार्ड के लिए आवेदन करें और बाकी के लगभग सभी सवालों को एक आर्टिकल के माध्यम से हमने आपके साथ शेयर किया है|

अगर भविष्य में आप भी दूसरी सरकारी योजना के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहे और Google पर Panaraworks Search करें नई योजना की जानकारी मिलती रहेगी।

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post