Mudra Loan Yojana। प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में आप ने सुना होगा या आधार कार्ड लोन योजना के बारे में भी आप जानते होंगे आज हम यही बताने वाले है की कैसे आप Mudra Loan Yojana Apply कर सकते हैं।
मुद्रा लोन योजना 2015 में चालू किया गया था इस योजना का लाभ ले कर छोटे कारोबारियों को अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का loan देने का इंतजाम किया गया है।
PMMY लोन किसी व्यवसाय के लिए दिया जाता है, मुद्रा लोन का मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसाय को बड़ा करने के लिए भारत सरकार द्वारा रासी प्रदान की जाती है, यह महिला और पुरुष दोनों को दिया जाता है।
Read More....
Mudra Loan Yojana Details । मुद्रा लोन योजना क्या है।
Search Name Search Details
Name | Details |
---|---|
Application Mode | Online |
Category | Government yojana |
Beneficiary | ALL INDIA PEOPLE |
Lunch By | Central Government Narendra Modi |
Purpose | लोन प्रदान करना |
Last date to Apply | Open Portal |
Official website | www.mudra.org. in |
scheme budget | 10000 Carode |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन कैसे लें? How To Apply Mudra Loan
Pradhan mantri mudra loan 3 प्रकार से मिलता है जिसमें शिशु लोन, किशोर लोन, तरुण लोन जो 50000 से ₹1000000 तक लोन दिया जाता है
Pradhan mantri mudra Yojana से लोन लेने की तो आपको सरकारी बैंक की शाखा में आवेदन देना होगा अगर आप खुद का कारोबार करना चाहते हैं तो आपको मकान के मालिक का प्रमाणपत्र, किराए का दस्तावेज, काम से जुड़ी जानकारी बैंक में जमा करानी होगी।
इसके साथ साथ अपना बिजनेस का आधार कार्ड, पेन कार्ड, सहित अन्य दस्तावेज देने होंगे, मुद्रा योजना की वेबसाइट पर उन सभी बैंकों की जानकारी मिल जाएगी, जिसमें यह लोन प्रदान किए जाते हैं और आप Online Form Download, कर के भर सकते हैं और जो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन मुहैया कराता है इसमें भेज सकते हैं
मुद्रा लोन कौन कौन सी बैंक दे रही है? मुद्रा लोन देने वाले बैंक की लिस्ट
भारत में लगभग सभी बैंक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आती है। और 3 से भी ज्यादा बैंक है जो मुद्रा लोन का काम करती है और मुद्रा लोन देती है आप नीचे लिस्ट देख सकते हैं।
- ICICI Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Standard Chartered Bank
- Indian Bank
- State Bank of Patiala
- Bank of India
- Central Bank of India
- IDBI Bank
- Citibank
- HDFC Bank
- IndusInd Bank
- Dena Bank
- State Bank of Bikaner and Jaipur
- State Bank of Travancore
- Canara Bank
- Allahabad Bank
- Vijaya Bank
- Karur Vysya Bank
- UCO Bank
- Bank of Baroda
- Union Bank of India
- Tamilnad Mercantile Bank
- Indian Overseas Bank
- South Indian Bank
- Bank of Maharashtra
- State Bank of Hyderabad
- HDFC Bank
- State Bank of India
मुद्रा लोन में ब्याज कितना लगता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत सभी बैंकों में ब्याज दर अलग-अलग रहती है प्राइवेट बैंक में थोड़ा ज्यादा तो सरकारी बैंक में थोड़ा कम ब्याज दर वसूल सकते हैं, लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर को मापा जाता है।
आमतौर पर ज्यादातर ब्याज दर 12 फिसदी सभी बैंक में लिया जाता है और अपने कारोबार पर भी थोड़ा बहुत निर्भर करता है।
मुद्रा लोन में कौन कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ? Documents list Mudra Loan Yojana
जब आप मुद्रा लोन लेने के लिए जाते हैं तो आपसे डॉक्यूमेंट मांगे जाते हैं जिसके लिस्ट में नीचे दे रहा हूं यह डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है।
1) पहचान प्रमाण पत्र
2 ) आवास प्रमाण
3 ) मशीनरी आदि की जानकारी
4 ) पासपोर्ट साइज फोटो
5 ) बिजनेस प्रमाण पत्र
6 ) बिजनसे पते का प्रमाण
7 ) पासपोर्ट फोटो
8 ) इन्वेटरी खरीदी का बिल
महिलाओं को लोन कैसे मिलेगा?
Pradhanmantri mudra loan Yojana महिला ओ के लिए भी बनाया गया है और इसमें सभी महिला कार्य से अपना व्यवसाय चालू करना चाहते हैं इसको भी मुद्रा लोन के अंतर्गत लोन मिलेगा इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
और आप ऑफलाइन भी बैंक जा कर प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही समय में आप का लोन पास हो जाने के बाद आप लोन अपने खाते में मुहैया करवा दिया जाता है।
मुद्रा लोन योजना 2022 का उद्देश्य।
मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार के लिए लोन देना और कम मेहनत में और छोटे उद्योगों के जरिए रोजगार का चयन करना अगर आप भी अपना कारोबार शुरू करते हैं, तो पूंजी की समस्या का सामना करना होगा तो इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ लेकर अपने छोटे व्यवसाय को बड़े लेवल तक ले जा सकते हैं।मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि देश में छोटे छोटे व्यवसाय को बढ़ावा देकर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और छोटे कारोबारियों को मदद करना है।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ कोन ले सकता है |
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उन सभी लोग ले सकते हैं जिस की लिस्ट हमने नीचे दी है। जैसे कोई सोल प्रोपराइटर, ट्रक के मालिक, मरम्मत की दुकान वाला, खाने के संबंधित व्यापार चालू करने वाला, माइक्रो उद्यौग वाला,
ऊपर बताए गए सभी अपने व्यवसाय को चालू करने के लिए मुद्रा लोन में आवेदन कर सकते हैं
मुद्रा लोन के लिए दस्तावेज (पात्रता) |
सबसे पहला सवाल यह होगा कि लोन के लिए क्या पात्रता होगी और कौन आवेदन कर सकता है तो दोस्तों मुद्रा लोन के लिए।
1 ) आधार कार्ड होना अनिवार्य है
2 ) आवेदक की उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए।
3 ) अपने नजदीक में जो रहते हैं उसका पता स्थाई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
4 ) बिजनेस लाइसेंस और उसका पता और स्थापना का प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
5 ) अपनी कंपनी या व्यवसाय का पिछले 3 सालों का बैलेंस शीट होना चाहिए।
6 ) इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाले को ही मान्यता प्राप्त होगी।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2022 में आवेदन कैसे करे ?
How To Online Apply PMMY | Mudra Loan Online Apply
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं आवेदन की प्रक्रिया बहुत सरल है।
1) सर्वप्रथम आपको मुद्रा योजना की वेबसाइट के ऊपर जाना होगा।
Site - www.mudra.org.in
2 ) वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने HomePage पर लॉगिन का बटन देखेगा
3 ) लॉग इन करने के बाद इस पेज पर Log in करना है।
4 ) आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना है और आगे बढ़ना है।
5 ) अब जो जानकारी आप से मांगी जाए यह जानकारी भरें और फॉर्म को सबमिट कर दे।
इतना करने के बाद अपने एरिया के मुद्रा लोन बैंक में आपका एप्लीकेशन हो जाएगा और आप बैंक जाकर चेक कर सकते हैं।
मुद्रा लोन हेल्पलाइन नंबर सभी राज्यों के । PMMY Help Line Numbar
सभी राज्य के मुद्रा लोन के अप्लाई नंबर दिए हैं आप उनसे बात कर सकते हैं।
Mudra Loan Yojana मोबाईल नंबर | Mudra Loan Yojana Helpline Number
Toll Free NO. 1. ANDAMAN & NICOBAR ISLANDS. 18003454545. 2. ANDHRA PRADESH. 18004251525. 3. ARUNACHAL PRADESH. 18003453988.
मुद्रा कार्ड क्या है ? What Is a Mudra Card
जैसे बैंक में हम खाता खुलवा ते हैं तो हमें एटीएम दिया जाता है बिल्कुल ऐसे ही मुद्रा कार्ड भी एटीएम की तरह ही होता है, जो हमें मुद्रा लोन की एप्लीकेशन कॉम्प्लेट हो जाने के बाद हमें मुद्रा कार्ड दिया जाता है इसका उपयोग हम डेबिट कार्ड की तरह सकते हैं
मुद्रा कार्ड के साथ आपको एक पासवर्ड भी दिया जाता है जिसको आप सुरक्षित रखना होगा इस कार्ड का उपयोग अपने व्यापार में पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए दिया जाता है, जब भी जरूरत होती है इस कार्ड के माध्यम से आप पैसे निकाल कर अपनी व्यवसाई की जरूरत पूर्ण कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के प्रकार | Type Of Mudra Loan Yojana
मुद्रा लोन मुख्य रूप से तीन प्रकार से दिए जाते हैं
1 ) तरुण लोन
इसे लोन के अंतर्गत 500,000 से लेकर 10 लाख तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
2 ) शिशु लोन
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत शिशु लोन एक प्रकार का लोन है जो छोटे लाभार्थियों को 50, 000 तक का लोन प्रदान किया जाता है
3 ) किशोर लोन
किशोर लोन के अंतर्गत 50000 से लेकर 500, 000 तक का लोन लाभार्थियों को प्रदान किया जाता है।
इसी तरह तीन प्रकार के लोन प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत समावेश किया गया है।
मुद्रा लोन योजना की वेबसाइट
Link - Mudra.org.in
दोस्तों हमने यहां पर mudra Loan के बारे में लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
इस वेबसाइट के ऊपर सरकारी योजना के संबंधित लेख पब्लिश होते हैं, आप कभी भी इसे पढ़ सकते हैं और अपनी नजदीकी योजना के अंदर आवेदन भी कर सकते हैं।
Read More...