PDF File में Password कैसे लगाएं ? How To Lock PDF File In Hindi

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करेंगे PDF File में पासवर्ड कैसे लगाएं जाते है,तो हम PDF File Lock के बारे में सीखते है, जो हमे बहुत काम आएगा,

PDF File में Pasword कैसे लगाएं

PDF File क्या है इस के बारे में हम ने बता दिया था ओर भी बहुत सारे पोस्ट pdf फाइल के बारे में लिखा है,  pdf में पासवर्ड आप अलग अलग तरीके से लगा सकते है इस में आज आप को  PDF में मोबाइल से pasword कैसे लगाएं इस के बारे ओर Computer में PDF में pasword कैसे लगाएं इस के बारे में बात करेंगे,

Pdf File में पासवर्ड लगाने की जरूरत कब रहती है तो दोस्तो जब भी हमारे कोई जरूरी डॉक्यूमेंट या importet। फॉर्मेट को ग़लत हाथो में जाने से रोकने के लिए उपयोग होता है,

PDF में पासवर्ड क्यों जरूरी है ?

PDF फाइल में पासवर्ड  लगाना जरूरी है क्यों की हमारे पास बहुत सारे ऐसे डॉक्यूमेंट भी होते है को हर किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते है ओर रही बात इंटरनेट की तो आप को तो पता ही होगा कि आज कल इंटरनेट पर कुछ भी सही नहीं है ऐसे में  हमें pdf फाइल पर पासवर्ड लगाना जरूरी लगता है

PDF फाइल जो office, ओर सरकारी काम काज के लिए बहुत उपयोग किया जाता है PDF फाइल उपयोग करने के बहुत से दूसरे कारण भी जिन की वजह से हमें पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड लगाना बहुत जरूरी है,

Pdf पर Password लगाने के तरीके हिंदी में

पीडीएफ फाइल पर पासवर्ड लगाना बहुत  आसान है इस लिए अलग तरीके से पासवर्ड लगा सकते है

1 ) ऑनलाइन टूल के द्वारा
2 ) कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर का उपयोग कर के
3 ) एंड्रॉयड मोबाइल में ऐप्स का उपयोग कर के

ऐसे बहुत से तरीके हैं जो आप उपयोग कर के अपने pdf फाइल को सेफ रख सकते है, आए में आप को पहले तरीके के बारे में बताता हूं

1 ) ऑनलाइन टूल के द्वारा

  इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे टूल्स भरे है इन की हेल्प से आप पीडीएफ फाइल को लॉक इनलोक कर सकते है,
 
1 ) सबसे पहले पाने कम्यूटर में smallpdf.com को खोले,

2 ) अब choose File कर के आप को भी पीडीएफ फाइल को पासवर्ड लगाना है उन को select करे,

PDF File में Pasword कैसे लगाएं

3 ) अब तीसरे स्टेप में अपने pdf फाइल का पासवर्ड लगाने के लिए कहा जाएगा

PDF File में Pasword कैसे लगाएं

4 ) पासवर्ड टाइप कर के encrypt pdf के ऊपर क्लिक करे अब कुछ समय के लिए pdf upload होता है,

5 ) यह पर आप देख सकते है पीडीएफ में पासवर्ड लग सुका है, download कर ले

6 ) जब भी आप पीडीएफ फाइल को खोलते है तो यह pasword add करने को बोलता है,

7 ) pasword एड कर के आप पीडीएफ फाइल को खोल सकते है,


दोस्तो आप ने देखा यह पर बहुत आसानी से अपने पीडीएफ फाइल को protect कर सकते है फ्री में ओर बिल्कुल आसान तरीके से, बहुत ही उपयोगी ट्रिक है यह,

कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर का उपयोग कर के PDF Protect करे

दोस्तो pdf फाइल को protect करने के लिए आप के पास अगर इंटरनेट नहीं है तो आप अपने हिसाब offline pdf computer software की मदद से आसानी से पीडीएफ फाइल को लॉक कर सकते है,

में यह पर ऐसे 5 बढ़िया software के बारे में बताऊंगा उस सॉफ्टवेयर के हेल्प से आप आसानी से अपने ही कॉम्यूटर में यह काम कर सकते है,

1. PDF element

2.  PDF Suite
3. Foxit PDF Security Suite
4. PDF Converter Pro for Window
5.  Adobe Acrobat Pro XI

इन  पांच software के बारे में हम ने बताया है यह बहुत ही प्रसिद्ध ओर उपयोगी सॉफ्टवेयर है यह आप कहीं भी उपयोग कर सकते है,

एंड्रॉयड मोबाइल में ऐप्स का उपयोग कर के  PDF Protect कर सकते है,

1 ) सबसे पहले अपने मोबाइल में यह ऐप्स डाउनलोड कर सकते है,  pdf reader viewer

2 )  टूल्स पर क्लिक कर के नीचे प्रोटेक्ट को खोलना है

PDF File में Pasword कैसे लगाएं

3 ) जैसे आप protect के ऊपर क्लिक करेंगे तो आप को pdf फाइल को select करने के लिए कहा जाएगा,

4 ) अपनी फाइल को पसंद करने के बाद आप को next में पासवर्ड लगाने के लिए कहा जाएगा,

PDF File में Pasword कैसे लगाएं

5 ) इस में से अपने हिसाब से पासवर्ड set करे ओर save कर ले,

दोस्तो यही तरीका बहुत आसान है मात्र कुछ ही स्टेप्स में आप यह काम कर सकतें है बिना कोई इंटरनेट या किसी भी तरह के पैसे दिए बिना,

Pdf फाइल को पासवर्ड कैसे लगाएं इस के बारे में हमने बहुत अच्छे तरीके से बताया है, ओर जब  भी कहीं ऐसे पोस्ट की जरूरत हो हमारे साथ शेयर करे, हम आप को मदद करेंगे,

अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगती है तो अपने दोस्तो को भी pdf फाइल के बारे में बताए, ओर पोस्ट को उन के साथ शेयर करें,

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post