UPI Systems क्या है ? और UPI PIN कैसे बनाये ?

UPI Systems क्या है ? और  UPI PIN  कैसे बनाये ? हेलो दोस्तों upi के बारे में तो आप थोड़ा बहुत जानते ही होंगे जो बहुत ही पॉपुलर आसान और उपयोगी payment सिस्टम्स है, आज कल मोबाइल apps के द्वारा जितने भी पैसे ट्रांसफर होते है वो सब upi payment systems के माध्यम से ही किया जाता है, 
UPI Systems क्या है


हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद शयद आप के मन में भी बहुत सारे सवाल होंगे, upi क्या है ? upi से पैसे कैस भेजे ? upi pin कैसे बनाये ? upi pin reset कैसे करे ? upi पिन कैसे बनाये ? यूपीआई नंबर क्या होता है ऐसे बहुत सरे सवाल के जवाब आज हम आप के साथ शियर करने वाले है 

दोस्तों आज कल बैंकिंग का समय आ गया है बहुत जरुरी हो तभी लोग बैंक में पैसे के लिए जाते है नहीं तो सब लोग अपने मोबाइल के द्वारा ही पैसे ट्रांसफर कर देते ही और वही UPI सिस्टम्स है जिन की मदद से आसानी से [पैसे भेजे जाते है और RECIVE किये जाते है अगर आप इन के बारे में जानकारी लेना कहते है तो इस पोस्ट को पूरा होने तक जरुरु पढ़े 

UPI Systems क्या है ? What Is A UPI Systems?

UPI systems क्या है  इस  के बारे मै आप शायद आप जानते होंगे  दोस्तों UPI का पूरा नाम unified Paymnet interface है, जिन का उपयोग एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर करने के लिए किया जाता, upi से पैसे ट्रांसफर करने पर बैंक अकाउंट की भी जरूरत नहीं रहती है, सिर्फ एक नंबर के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जाते है,

Upi सिस्टम को 11 april 2016 के दिन लंच किया था, जिन के owner National Paymnets Corporation of india  के द्वार पब्लिश किया गया था, पूरा upi systems एक MPIN पर आधारित होता है, जो एक मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से काम करते है,

Benifit Of UPI Id ? UPI के क्या क्या फायदे है,

दोस्तो फायदे तो बहुत है देखते है क्या क्या फायदा हो सकता है?

1 ) किसी भी बैंक में पैसे भेजना यानी Money Transfer

2 ) किसी से भी पैसे ले सकते है यानी Recive Money,

3 ) UTLITY बिल payment कर सकते है,

4 ) बैंक अकाउंट में Balance देख सकते है

5 ) scan कर के भी पैसे भेज सकते है,

6 ) single क्लिक में पैसे का लेनदेन कर सकते है, 

7 ) छोटे व्यपारी ओर compnay भी mercent बना कर उपयोग कर सकते है 

8 ) ओर लेनदेन का पूरा विवरण देख सकते है, 

इन के शिवे भी बहुत सारे options है जहां से आप upi का उपयोग कर के लाभ के सकते है, सरल भाषा में कहें तो यह बहुत ही उपयोगी पेमेंट का systems है, आज की genretion के लिए, बैंक में जाने की जरूरत नहीं किसी भी जगह से बैंक अकाउंट साथ में ओर समय का बचाव बहुत ही बढ़िया सिस्टम तेयार किया गया है,

UPI कैसे काम करता है ?

Simple भाषा में कहें तो UPI Payment करने के लिए आप को एक Adress तेयार करना होता है, जैसे आप का मोबाइल नंबर एक अड्रेस है बिल्कुल ऐसे ही आप का एक UPI अड्रेस वेरिफाई होता है,जो आप के बैंक account से लिंक करना होता है इस के बाद आप सिर्फ वही upi का adress किसी को देते है तो डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा हो जाते है,

Upi डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट से कनेक्ट होता है, इस की मदद से पैसे भेजे ओर स्वीकार किए जाते है, UPI से पैसे भेजने के लिए एक MPIN की जरूरत होती है, तो जब आप UPI id Creat करते है तो आप से Mpin बनाने के लिए भी कहा जाता है,

UPI PIN क्या होता है?

Upi पिन एक तरह का security pin है, जैसे हम मोबाइल में pasword लगाते है बिल्कुल ऐसे ही UPI apps में भी पासवर्ड लगाया जाता, जो यह सिक्योरिटी बनी रहे इस के लिए यह जरूरी समझा है,

Upi पिन का उपयोग हमे किसी को पैसे भेजने हो किसी को bank balance चेक करना हो ऐसे किसी भी upi ट्रांसेक्शन के लिए Mpin enter करना होगा, तभी जाके आप succseful upi ट्रांसेक्शन कर सकते है, 

Upi payment को लिमिट आप को एक लाख तक की मिल जाती है एक ट्रांसेक्शन में , लेकिन यह तभी सफल रहेगा जब आप का बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है ओर आप अपने upi का सही mpin enter करते है, तभी आप सफल ट्रांसेक्शन कर सकते है

UPI को सपोर्ट करने वाले बैंक की जानकारी

इंडिया में बहुत सारे बैंक है जो upi payment systems को उपयोग करता है, ओर बहुत सारे बैंक ऐसे भी है को upi Payment systems को सपोर्ट नहीं करता है अगर आप का अकाउंट कही उन बैंक में तो नहीं है यह देख ले

  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank Of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • DCB Bank
  • Karnataka Bank
  • Union Bank Of India
  • United Bank Of India
  • Vijaya Bank
  • Punjab National Bank
  • Oriental Bank Of Commerce
  • TJSB
  • Federal Bank
  • ICICI Bank
  • UCO Bank
  • South Indian Bank
  • HDFC Bank
  • State Bank Of India
  • Standard Chartered Bank India
  • Allahabad Bank
  • RBL Bank
  • IDFC Bank
  • Kotak Mahindra Bank

यह सभी बैंक की लिस्ट है जो upi के सिस्टम को सपोर्ट करता है ओर आप आसानी से उन का उपयोग कर सकते है,

UPI Id के लिए क्या  क्या जरूरत  रहेगी ?


 1) UPI id बनवाने के लिए आप के पास एक UPI Application होना चाहिए, Google Pay, Phonepe, paytm, BHIM UPI Etc, Apps

2 ) बैंक अकाउंट ओर ATM कार्ड की आश्यकता रहेगी,

3  ) बैंक अकाउंट के साथ मोबाइल नंबर होना जरूरी है,

इतना अगर आप सिख  लेते है तो आप को upi se paise bhejne में कोई परेशानी नहीं रहेगी, बहुत ही अच्छे से पैसे भेज सकते है,

दोस्तो अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगता है तो हमारे साथ शेयर जरुर करे अगर आप से कोई सवाल है तो हम से संपर्क करे आप की पूरी मदद करेंगे,

यह भी पढ़े 

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post