List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi

हेलो दोस्तों कैसे हो आप आज हम बात करंगे भारत सरकार  द्वारा पब्लिश गए सरकरी एप्लीकेशन के बारे में जिन मदद से आप अपने काम को आसान बना सकते है और आज में यहाँ पर list of apps launched by govt of
List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi


आज कल सब कुछ डिजिटल हो गया है ऐसे में भारत सर्कार भी डिजिटल हो गयी है तो सब कुछ ऑनलाइन ही ले जा रही है ऐसे में हर दिन कोई न कोई news आते ही रहते है की यह एप्लीकेशन लॉन्च हुवी है कुछ समय पहले ही covid 19 के जानकारी के लिए arogya setu ऍप्स पब्लिश किया था 

कही बार क्या होता है की हमें किसी योजना या किसी डॉक्यूमेंट के काम से जाना होता है अगर आप के पास सही जानकारी नहीं होती है तो आप यह काम नहीं कर सकते उदहारण के तोर पे कहे तो M-aadhar कर के एक एक अप्प्स है जो आधार कार्ड के बारे में बताता है ऐसे बाउट सरे ऍप्स आ गए है जिनके बारे में आज में आप को पूरी जानकारी बताऊंगा

List Of Apps Launched By govt Of India In Hindi


वइसे तो भारत सर्कार ने बहुत सरे ऍप्स लॉन्च किये है लेकिन में आप को TOP 10 सरकारी एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा 

1 ) DigiLocker - a simple and secure document wallet

 दोस्तों यह ऍप्स है सरकरी कागज को रखने की तिजोरी  जैसे अगर आप के मोबाइल में यह एप्प्स इंस्टाल है तो आप को कही जाने की जरुरत नै होती है आप को सिर्फ यह ऍप्स में एक बार अपने डॉक्यूमेंट को verify करना है इस के बाद आप केसभी डॉक्यूमेंट सेफ और सुरक्षित रहेंगे 
List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi


 भारत सर्कार द्वारा इस ऍप्स को मान्यता प्राप्त हुवी है अगर आप कही बहार जा रहे है और आप के पास bike के डॉक्यूमेंट घर पर है और आपने डिजिलोकेर में अपने डॉक्यूमेंट को सेव रखे है तो आप यह दिखा सकते है  कोई भी कर्मचारी आप को मन नहीं कर सकता 

DigiLocker  का ऐंड्रोइड अप्प्स भी है और वेबसाइट पर भी आप काम कर सकते है बहुत ही बढ़िया तरीके से यह एप्स का निर्माण किया गया है  कोई भी उपयोग कर सकता है बस आधार कार्ड में मोबाइल  नंबर  लिक ओना चाहये 

2 ) BHIM - MAKING INDIA CASHLESS 
 
मेड इन इंडिया ऍप्स है भारत सरकार द्वारा पिछले चाल पब्लिश किया गया था, digital india का digital एप्लीकेशन है यहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे भेज और रिसीव कर सकते है, अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते है 
List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi


BHIM - MAKING INDIA CASHLESS ऍप्स को National Payments Corporation of India (NPCI) Finance, the Bharat Interface for Money (BHIM) apsps को लंच किया था,  और सरकार द्वारा इस ऍप्स में पैसे भेजने पर कैशबैक भी मिलता है,  bhim ऍप्स को प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है 

3 ) MPasport Seva

पासपोर्ट बनवाते है उन के लिए यह ऐप्स बहुत उपयोगी है , mpasport seva ऐप्स में अगर आप ने कोई एप्लिकेशन दी है पासपोर्ट के लिए तो आप यहां देख सकते है अपने pasport का स्टेटस,

पासपोर्ट के लिए दिए नया रजिस्ट्रेशन कर सकते है कैसे दिए हुवे अपोलिक्शन का स्टेटस चेक कर सकते है ओर भी बहुत सारे काम है जो आप इस भारत सरकार के ऐप्स में कर सकते है,

4 ) UMANG Apps

umang Appsके बारे में शायद आप ने नहीं सुना होगा तो बता दू उमंग Apps का पूरा नाम (Unified Mobile Application For New Age Government, )  है, इस ऐप्स को पब्लिश करने के उद्देश्य मात्र यह है कि  100 से अधिक केंद्रों ओर राज्य सरकार की सेवाएं प्रदान करता है इस ऐप का उपयोग कर के आप केवल इस ऐप्स में देख सकते है,

Umang apps बार भाषा को सपोर्ट करता है, इस ऐप्स से नागरिक पासपोर्ट आधार कार्ड, पैनकार्ड, बनाना गेस सिलेंडर बुक करना आदि सिवा का उपयोग एक ऐप्स से ही कर सकता है यह उद्देश्य से इस ऐप्स को बनाया गया है,

5 )  Incredible India

अतुल्य भारत नाम होता है हिंदी में कहें तो इस ऐप्स का उद्देश्य दूसरे देश से आने वाले टूरिस्ट को भारत की असली पहेचान करवाना है, अतुल्य भारत ऐप्स का उपयोग आप भारत की संस्कृति, योग, साहसिक, ओर भारत का समग्र गंतव्य इस ऐप्स में बताया गया है,
List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi


इस ऐप्स को यात्री की जरूरत को ध्यान रखते हुवे डिजाइन किया गया है, यह ऐप्स बाहर से आने वाले पत्येक यात्री को सहाय करता है जो देश में घूमने वाले यात्री को जानकारी प्रदान करता है,


6 ) MAddhar

Maadhar UIDAI के तरफ से बनाया गया है इस ऐप्स का मकसद अपने आधार कार्ड को साथ रख सके इस लिए बनाया गया है इस में आप को आधार कार्ड की सभी services मिलती है, 

आधार कार्ड डाउनलोड, ekyc, ओर अपने आधार कार्ड कहा कहा उपयोग हुआ है वो जानकारी शेयर करता रहता है बहुत ही बढ़िया ओर सरल एप्लिकेशन है,

7 ) Arogy Setu Apps

Arogysetu Apps हाल ही में कोविड 19 के कारण लॉन्च किया गया था, Arogysetu Apps का मुख्य उद्देश्य यह था कि लोग कोरोना से जागृत हो ओर ज्यादा कॉरोना ना फैले इस के लिए बनाया गया था,
List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi


ArogySetu Apps में आप की details ली जाती है, आप के हेल्थ के बारे में पूछा जाता है, ओर भारत सरकार का यह दावा है कि अगर आप किसी Covid 19 वाले के संपर्क में आते है तो आप को Notification के जरिए alert किया जाय है , बहुत ही बढ़िया ऐप्स है, यह भी

8 ) Epathshala Apps

अगर आप पुस्तक की खोज में है तो अब कही जाने की जरूरत नहीं है, में जिन ऐप्स के बारे में बता रहा हूं वह बहुत ही बढ़िया वेबसाईट्स या ऐप्स है, सिर्फ एक क्लिक कर के किसी भी बुक को पढ़ सकते है, बिना इंटरनेट (Offline ) भी बुक्स पढ़ सकते है,

  Epathshala ऐप्स में आप parimary School से के कर यूनिवर्सिटी तक के भी पुस्तक मिल जाते है, books डाउनलोड के लिए सिर्फ internet का खर्चा आएगा,अन्य किसी प्रकार का खर्च नहीं चूकना है आप को ओर डाउनलोड किए हुवे बुक्स को आप लंबे समय तक उपयोग भी कर सकते है,

9 ) Rail Madadc करना होता है इस के बाद अपनी सीकायत दर्ज करनी है बाद में आप का नंबर वेरिफाई होगा ओर कंप्लेन चली जाएगी, बाद आप को कुछ समय में रेस्पॉन्स मिल जाएगा,

10 ) MyGov Apps

Mygov app भारत सरकार का एक पोर्टल है, जिन का सुबह आरंभ 26 जुलाई को पर्धन मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया था मै Gov Apps का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को सरकार के साथ जोड़े रखना ओर राष्ट्र के विकाश में हाथ देना है,  My Gov ऐप्स सरकार की नीति में विचार विमर्श करने का मोका देता है, 
List Of Apps Launched By Govt Of India In Hindi


ओर जो लोग इन सब से बढ़ कर कुछ योगदान देना चाहते है तो सरकार इन के लिए भी सुविधा देता है ब नागरिक विभिन्न कार्यों के लिए इन सब से आगे बढ़ सकते है, 

दोस्तो यह थी भारत सरकार के 10 सरकारी ऐप्स इन के सिवा भी बहुत सारे ऐसे ऐप्स भी है जो हमें भी नहीं पता होगा लिकिं इन सभी ऐप्स बढ़िया है ओर आप आसानी से उपयोग भी कर सकते है

अगर आप को यह पोस्ट अच्छी लगती है तो कल दुबारा से इस ब्लॉग पर आए नया कुछ सीखने के लिए नया कुछ करने के लिए तब तक जय हिन्द

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post