Photo Ko Resize कैसे करे ? 10 kb का photo कैसे बनाए

     हेल्लो दोस्तो अगर आप internet पर सर्च कर रहे है कि Photo Ko Resize  कैसे करे तो यह आर्टिकल आप के लिए है इस आर्टिकल के माध्यम से में आप को सिखाऊंगा  की कैसे हम 10 kb का photo बना सकते है,

Photo Ko Resize  कैसे करे


कभी कभी क्या होता है कि हमे फोटो को बदलना पड़ता है जो अपनी साइज है उन से कम करना पड़ता है, यानी कही documnet अपलोड करने हो किसी को Resume भेजना हो या किसी सरकारी विभाग के फॉर्म भरने है तो आप को फोटो को resize कर सकते है,


Photo Ko Resize के बारे में आप को सिखाऊंगा अगर आप यह सीख जाते है तो आप का समय भी बचाता है ओर आप की फोटो reject भी नहीं होगी बहुत सारे फायदे है एक छोटे से का को सीखने के तो अब आर्टिकल को पूरा पढ़े और अपने दोस्तो के साथ शेयर करे,


Photo Ko Resize क्यों करते है?


Photo Ko Resize करने के बहुत से कारण आप को मालूम पड़ते है, 


1 ) किसी जगह पर ऑनलाइन फॉर्म fillup करते है तो वहा पर fix साइज में ही फोटो को अपलोड करना होता है,


2 ) अगर किसी जगह पर फोटो को भेजना है तब भी कही बार एक ही size ओर माप दंड में फोटो को भेजना पड़ता है,


3 ) बैंकिंग या सरकारी काम ऑनलाइन करते है तभी आप से यह लिए जाता है, की फोटो को 10kb में बनाए


4 ) ज्यादा Size होने से ज्यादा जगह लेता है तो इस केस में भी आप को फोटो के साइज को कम करना होगा


दोस्तो कारण तो बहुत सारे है जिन में हमे Photo Ko Resize करना पड़ता है, अब देखते है कि कैसे हमे फोटो को रिसाइज करना है,


Computer में Photo Ko Resize  कैसे करे ?


कंप्यूटर पर Photo Ko Resize  करने के लिए बहुत सारे टूल्स है ओर वेबसाइट भी है, लेकिन में आप को एक सॉफ्टवेयर के बारे में बताऊंगा जो फ्री है ओर छोटा सा उन की मदद से आप 10 kb की फोटो कर सकते है 


1 ) सबसे पहले तो आप को इस वेबसाइट पर चलें जाना है ओर Riot सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना है जो  को 3 MB से भी कम का होगा,

Download Now


2 ) अब insttall कर के ओपन करना है , जैसे आप खोलते है तो आप के सामने पूरा open हो जाएगा,



3 ) अब फोटो को सेलेक्ट  करना है जो आप Photo Ko Resize  करना चाहते है, 


4 ) बाद में नीचे आप को Kb ज्यादा कम करने के लिए बोला जाएगा आप कर सकते है जितना करना है, 



5 ) बाद में जब आप को फाइल सेव करनी है, तो JPEG,PNG,ओर PDF में सेव कर सकते है,


कंप्यूटर में Photo Ko Resize  कैसे करे ?  यह तो आप सीख गए होंगे, अब में आप को सिखाऊंगा की कैसे हम मोबाइल से किसी भी फोटो के Resize कर सकते है,


मोबाइल से Photo Ko Resize  कैसे करे ?


मोबाइल तो हम सभी के पास होता है लेकिन आज में आप को मोबाइल से कैसे Photo Ko Resize करते है इस के बारे में बताऊंगा,  यह एक एप्लिकेशन होगा, जो play स्टोर से डाउनलोड कर सकते है,  लिंक भी नीचे शेयर.


 ( 1 ) सबसे पहले तो आप को फोटो resize के लिए इस ऐप्स को डाउनलोड करना होगा,

 Download


 2 ) अब जैसे आप यह ऐप्स को डाउनलोड कर के ओपन करते है तो फोटो सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा तो यहां पर आप को अपनी फोटो को पसंद करना है।

 

3 )  जैसे ही आप यह पसंद करते है तो आप को पूछा जाएगा कि आप को कितना छोटा करना है फोटो की साइज को तो अपने हिसाब से रख ले।


4 ) अब फोटो कन्वर्ट हो गई होंगी तो इसे अब आसानी से डाउनलोड कर सकते है,


दोस्तो बहुत ही आसान है किसी भी फोटो की साइज को कम करना, अगर आप यह करना चाहते है तो इस एप्लिकेशन के माध्यम से मोबाइल से photo को resize कर सकते है, 


यह कैसे काम करता है


1) select the picture


2) the picture resizer displays the selected photo


3) select the resolution (width x height) from the list


4) the selected picture is reduced and displayed


शायद आप को पता चल  गया होगा कि कैसे यह एप्लीकेशन कम करता है इस के बारे में,


अगर आप को आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ओर अपने दोस्तो को भी इस वेबसाइट के बारे में बताए कहा हम हर रोज कुछ नया के कर आते रहते है,

    यह भी पढ़े....


    Post a Comment

    अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

    Previous Post Next Post