Computer ओर Mobile में आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?

 आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है इन के साथ सरकार ने आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए uidai की वेबसाईट्स भी बनाई है, ताकि भारत देश का कोई भी नागरिक आसानी से यह download कर सके ओर कही भी उपयोग कर सके, 

Computer ओर Mobile में आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?


आधार कार्ड के साथ आज कल बहुत सारी problem चल रहा है, लेकिन बहुत सारे ऐसे काम है जो आधार कार्ड की वेबसाइट पर ही घर बैठे हों जाते है जैसे आधार नंबर से नाम, पता करना,आधार कार्ड में अपडेट मोबाइल नंबर करना, आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं यह देखना साथ में बहुत सारे काम आसानी से ऑनलाइन ही हो रहे है आप को सेंटर जाने की जरूरत नहीं होती है,


आज हम इस आर्टिकल्स में बात करेंगे Computer ओर Mobile में आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें? इस के बारे में यहां पर बहुत अच्छे से बताया है कि कैसे हम यह काम कर सकते है इस के बारे में,

आधार कार्ड की स्थापना कब हुई ? 


आधार कार्ड की सुरुआत भारत में 28 जनवरी 2009 को हुवी थी, यह काम UIDAI की ओर से किया जाता है ओर आधार कार्ड के संस्थापक नंदन नीलेकणी है जिस ने सितम्बर 2010 में सरकार ने प्रायोगिक तौर पर महाराष्ट्र के कुछ ग्रामीण इलाकों में आधार कार्ड की योजना चालू किया  गया था,


 सितंबर 2011 तक तो 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो के आधार कार्ड बन गए थे, आधार कार्ड बनवाने का मुख्य उद्देश्य लोगो की निजता ओर पर्सनल जानकारी को एक जगह से बचा सके ऐस था, 2012 में तो ऑनलाइन वेरिफिकशन भी चालू हो गया था आधार कार्ड का ओर संपूर्ण आधार कार्ड को ऑनलाइन ही ले कर आ गए थे


ओर दोस्तो 2018 आते आते लगभग सभी तरह के काम के लिए आधार कार्ड को मान्य किया गया ओर सभी जगह पर आधार अनिवार्य किया गया था, 


Computer में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? 


कंप्यूटर में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जब भी आप  को आधार कार्ड डाउनलोड करना है तो इंटरनेट ओर आधार कार्ड नंबर ओर मोबाइल नंबर की जरूरत रहेगी तभी जा कर आप यह काम कर सकते है, 


1 ) सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट UIDAI के ऊपर आ जाना है, 


2 ) होम पेज पर आप को Download Aadhar का options देखने को मिलेगा तो इस को खोलना है,



3 ) अगले स्टेप्स में आप को आधार डाउनलोड के लिए बताया जाएगा , जिन में आप 3 तरीको से आधार डाउनलोड कर सकते है,


1  ) आधार नंबर

2 ) एनरोलमेंट नंबर

3 ) VID नंबर से


में यहां पर आधार नंबर से आधार डाउनलोड के बारे में बताऊंगा, 



4 ) यहां पर अपना आधार कार्ड नंबर add करना है, ओर नीचे वाले box में captcha Code एड करना है, ओर submit करना है,


5 ) जैसे ही आप Submit करेंगे तो आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP चला जाएगा तो इसे यहां पर enter करना है,


6 ) ओर यहां पर कुछ भी सलेक्ट करना है,  ओर डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है,।


7 ) बाद में आप का आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा ओर आप देख सकते है डाउनलोड फाइल को


8 ) आधार कार्ड की डाउनलोड PDF फाइल को पासवर्ड लगे होंगे तो इसे खोलने के लिए अपने नाम के पहले 4 डिजिट ओर अपनी जन्म तिथि का वर्ष Enter करना है, 


9 ) सभी का यही पासवर्ड रहेगा जैसे आप यह type करेंगे तो आप के सामने आधार कार्ड खुला हुआ मिल जाएगा,


दोस्तो कंप्यूटर में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है कोई भी यह काम कर सकता है, ओर आप भी सीख गए होंगे कि कैसे हम कंप्यूटर में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है,


दूसरा तरीका एनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?


अगर आप ने आधार कार्ड अपडेट करवाया है या नया बनवाया है तो आप को आधार कार्ड सेंटर से एनरोलमेंट स्लीप दी जाती है जिन की मदद से आप आधार डाउनलोड कर सकतें है,


1 ) सबसे पहले आप को आधार कार्ड की वेबसाइट UIDAI के  ऊपर जाना है,


2 ) इस में आप को आधार कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन्स दिखेगा उन के ऊपर क्लिक करे

3 ) अब यहां पर आपको एनरोलमेंट Id पर क्लिक करना है,


4 ) अब जो एनरोलमेंट स्लीप है उन में दिए हुवे 14 डिजिट नंबर ओर समय ओर तारीख को ऐेड करना है,  ओर पास में दिया हुआ कोड टाइप करना है,



5 ) ओर लास्ट में सेंड OTP पर क्लिक करना है, ओर अगले स्टेप्स में आप के मोबाइल नंबर पर आए हुवे OTP को भरना है,


6 ) अब लास्ट में आप को download aadhar पर क्लिक कर के आधार कार्ड डाउनलोड कर ले,


दोस्तो बस कुछ आसान तरीकों का उपयोग कर के कुछ ही मिनट में आप आधार कार्ड जो है वह डाउनलोड कर सकते है,


अब देखते है आधार कार्ड के बारे में जिन के कुछ सवाल के जवाब जो नहीं जानते है इस के बारे में , 


 1) आधार कार्ड  में मोबाइल नंबर देख सकते है ? 


उत्तर - जी हां आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर देख सकते है UIDAI की वेबसाइट पर जा कर वेरिफाई आधार नंबर पर क्लिक कर के


2 ) आधार कार्ड की स्थापना कब हुई थी, 


 उत्तर -  भारत में पहला आधार कार्ड 28 जनवरी 2009 में बनाया गया था,


3 ) आधार कार्ड अपडेट होने में किताब समय लगता है?


उतर - आधार कार्ड अपडेट होने में 3 दिन से के कर 90 दिन का समय लगता है,


4 ) आधार कार्ड डाउनलोड ऐप्स के बारे में बताए ?


उतर - आधार कार्ड आप सभी ऐप्स से नहीं डाउनलोड कर सकते है UIDAI का एप्लिकेशन है MAADHAR पर यह काम कर सकते है,



5 )  आधार कार्ड चेक करना है कैसे करे ?


उतर - आधार कार्ड की वेबसाइट पर का कर Verify Aadhar पर क्लिक कर के कर सकते है,


6 ) 2021 में आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?


उतर - 2021 में आप आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधार कार्ड की वेबसाइट UIDAI पर जा सकते है


दोस्तो आधार कार्ड के बारे में मैंने लगभग सभी जानकारी शेयर कर दी है अगर आप को यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करें,


हर रोज कुछ नया सीखने के लिए हमारी वेबसाईट को विजिट जरूर करे,

यह भी पढ़े

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post