CSC क्या है ? CSC के लिए अप्लाई कैसे करे ? ( Common Service Centre )

 CSC क्या है ? CSC के लिए अप्लाई कैसे करे ? (   Common Service Centre )Csc के बारे में शायद आप जानते ही होंगे लेकिन कही लोग नए है लेकिन जो नए है वह digital India का यह csc center के बारे में नहीं जानते होंगे तो  इस के लिए यह पोस्ट है इसे पूरा पढ़े, 

CSC क्या है ? CSC के लिए अप्लाई कैसे करे ? (   Common Service Centre )

Csc Digital india का पहला कदम है सरकार सब कुछ ऑनलाइन करती जा रही रही है ऐसे में कोई तो होगा जो यही सब काम संभाल सके ओर इस लिए csc आया ओर कोई भी ऑनलाइन सरकारी काम आए तब यह conterct के माध्यम से रख लेता है,


यही articl में हम ने csc के बारे में बताया है  जो सभी जानकारी उपलब्ध कराई गई है शायद यही आर्टिकल पढ़ कर है आप के सारे सवाल दूर हो जाएंगे,


What Is A CSC In Hindi? CSC क्या है?

दोस्तो आप को बता दू की CSC का फूल नाम Common Service Centres (CSC) हिंदी में इसे जन सेवा केंद्र भी कहा जाता है, csc 16 July 2009 में चालू किया गया था, उन के मालिक का नाम दिनेश त्यागी है, ओर CSC की Official Website csc.gov.in है,


CSC में बहुत सारे ऑनलाइन काम आते रहते है, जैसे आयुष्यमान कार्ड, साक्षरता अभियान, टिकेट बुकिंग, UTLITY पेमेंट, पैनकार्ड, ऐसे  200 से भी ज्यादा services इस में रहती है, बहुत सारी फ्री है ओर बहुत से सेवा को उपयोग करने के लिए आप को पैसे भी चुकाने होते है,


CSC यानी Commen Service Center को चालू करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य,  मनोरंजन, स्वास्थ्य सेवा, बैंकिंग सारी सेवा को आसान बनाना है, 


CSC में कितनी सर्विसेज आती है Service Provide By CSC In Hindi

वैसे तो इस में बहुत सारी सुविधा उपलब्ध है जो सभी अलग अलग है मैंने CSC द्वारा प्रोवाइड कि का रही सेवा के बारे में बता रहा हूं,


  • Insurance Services
  • Passport
  • Premium Collection Services of LIC,
  •  SBI, ICICI Prudential, 
  • AVIVA DHFL, 
  • and Other Insurance Companies

  • E-Nagrik & E- District Services {Birth/ Death Certificate etc.}
  • Pension Services
  • NIOS Registration
  • Apollo Telemedicine
  • NIELIT Services
  • Aadhar Printing and Enrollment
  • PAN Card
  • Electoral Services
  • E-Courts and Results Services
  • State Electricity and Water Bill Collection Services
  • IHHL Project of MoUD (Swachh Bharat)
  • Digital India
  • CyberGram
  • Services of Department of Post
CSC क्या है


2. Business to Consumer (B2C)


  1. List of Services provided by CSC from Business to Citizens is as-
  2. Online Cricket Course
  3. IRCTC, Air and Bus Ticket Services
  4. Mobile and DTH Recharge
  5. English Speaking Course
  6. E-Commerce Sales (Book, Electronics, Households Items etc.)
  7. Agriculture Services
  8. CSC Bazaar
  9. E-Learning
  10. 3. Business to Business(B2B)
  11. Services like Market Research, 
  12. Rural BPO (Data Collection, 
  13. Digitalization of Data) comes under B2B.

ऊपर  बताई गई सभी सर्विस आप को CSC में फ्री में मिल जाती है, अब तो दोस्तो बैंकिंग फैसिलिटी भी एड किया गया है, बहुत बढ़िया तरीके से काम करता है,


CSC Portal लेने के लिए जरूरी चीज की लिस्ट, 

1 ) इंटरनेट 128 kbps के साथ जरूरत रहेगी,

2 ) 512 MB से ज्यादा RAM

3 ) Light के लिए UPS की जरूरत रहेगी जो 4hours का बैकअप दे

4 ) web Camera

5 ) Biomatrics   मोरफो/ मंथरा

6 ) प्रिंटर/ स्कैनर 

7 ) 120 GB हार्ड डिस्क ड्राइव

8 ) आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक,

9 ) पैनकार्ड 

10 ) बैंक पासबुक/ चेक

इतनी चीज अगर आप के पास है तो आप यह  काम कर सकते है, आप CSC के लिए इलेजिबल है, 


How To Online Apply For CSC In Hindi ( Common Service Center )

Csc के लिए अप्लाई करने से पहले हमे सीएससी की वेबसाईट्स पर जाना होता है, Digitalseva.csc.gov.in यहां पर अपनी details भर कर सबमिट करनी है, जब हमारी डिटेल्स वेरिफाई होती है तो sms ओर email के जरिए ID पासवर्ड भेज दिए जाते है 


दोस्तो अगर आप को csc kya है ओर कैसे अप्लाई करे इस की पोस्ट कैसी लगी यह बात हमारे साथ जरूर बताएं अगर आप को किसी तरह की परेशानी है तो हमें कॉमेंट कर सकते है हम आप की पूरी मदद करेंगे


यह भी पढ़े

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post