Bike Insurance क्या है Bike Insurance Online Check कैसे करे ?

नमस्कार दोस्तो bike insurance online check कैसे करते है इस के बारे में हम बात करेंगे, भारत सरकार वाहन निगम ने two wheeler insurance online कर दिया है, ओर सभी वाहन में insurance अनिवार्य कर दिया है,

Bike Insurance क्या है  Bike Insurance Online Check कैसे करे ?
आप अपना खुद का two-wheeler insurance check कर सकते है, अगर आप को इंटरनेट की थोड़ी बहुत जानकारी है तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही bike insurance price पता कर के best two-wheeler insurance Choice कर के घर बैठे भी पेमेंट कर सकते है,


हमरे इस आर्टिकल में bike insurance online check kaise करते है इस के बारे में बात करेंगे, ओर Insurance का पूरा प्रोसेस समझाएंगे, अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ओर जानकारी ले कर आगे बढ़े

Bike Insurance क्या है ? what Is A Bike Insurance In Hindi?


Insurance यानी बीमा, बीमा कुछ इस तरह से आता है कि अगर आप कहीं पर जाते है ओर गाड़ी में कुछ हो जाता है या गाड़ी ऐक्सिडेंट हो जाती है तो क्या होगा ऐसे में ,? इस के लिए बहुत सारी कंपनी मार्केट में आती ओर insuranse सर्विस चालु किया गया,

अगर आप के बाइक का insuranse किया गया है ओर अब आ कहीं पर बाइक ले कर जाते है ओर बाइक का एक्सिडेंट हो गया तो इस की जिम्मेदारी Insurance company लेती है,ओर जो खर्च आएगा वह भी यहां से ही दिया जाएगा,

ऐसे में पता चल गया होगा कि insurance नहीं करवाया हुआ है तो को भी खर्चा होगा वह आप अपने जेब से देंगे, बीमा आप दो प्रकार के कर सकते है एक Full Insurance दूसरा Thard Party insurance कहा जाता है,

थर्ड पार्टी विमा क्या है ?


थर्ड पार्टी विमा का उपयोग यह होता है कि यह पर गाड़ी के मालिक ओर बीमा कंपनी के सिवा तीसरी ही पार्टी यानी कि थर्ड पार्टी को इस का लाभ होता है, ओर इस insurance Thard Party होता है जो तीसरी पार्टी होती है,

उदाहरण दे कर समझाए तो अगर गाड़ी का ऐक्सिडेंट हो जाता है तो गाड़ी वाले को कुछ फायदा नहीं होगा ओर ना ही insurance company को जो सामने वाले का गाड़ी होगा इन का खर्चा यहां से दिया जाएगा, सारा नुकसान की भरपाई कंपनी करेगी,

फर्स्ट पार्टी बीमा क्या है ?


फर्स्ट पार्टी वह होता है जो नुकसान होगा वह पार्टी को ही मिलेगा यानी जिन व्यक्ति ने बीमा लिया है वहीं व्यक्ति को लाभ मिलेगा फर्स्ट पार्टी का मतलब यही होगा,


How To Check Bike Insurance Expiry Date Online In Mobile


अगर घर बैठे ही Bike Insurance Check करना चाहते है तो आप मोबाइल से भी कर सकते है ओर कंप्यूटर पर भी आप बाइक का insurance पता कर सकते हैं, सबसे पहले आप को मोबाइल में Bike Insurance करने के बारे में बताऊंगा,

1 ) सबसे पहले अपने मोबाइल में Carinfo: Vehicle Information and Owner Details apps download करे,

लिंक - Download Now

2 ) अब अपने मोबाइल में इंस्टाल कर ले ओर ओपन करे,

3 ) जब भी आप यह ऐप्स खोलते है तो आप के सामने whicle Owner का options show होगा क्लिक करे,

4 ) यहां पर अपने गाड़ी के नंबर को enter करे ओर Search करे

5 ) जैसे ही आप सर्च करेंगे आप को बाइक का पूरा जानकारी आ जाएगा, Insurance के साथ,

यहां पर देखने को मिल जाएगी कि कितनी तारीख पर आप का insurance अंतिम तारीख होगी यह भी बताया जाएगा, ओर आप bike insurance status भी पता कर सकते है,

एक मोबाइल ऐप्स से ही पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगा, अगर आप शॉप पर नहीं जाना चाहते है तो इस एप्लिकेशन की मदद से पता कर सकते है,

How To Check Bike Insurance Expiry Date Online In computers


आप के पास कंप्यूटर है ओर इस में आप यह two-wheeler insurance check करना चाहते है तो हम यहां पर एक वेबसाइट की लिंक शेयर करेंगे, उन स्टेप्स को फॉलो कर के आप यह जानकारी ले सकते है

1) सबसे पहले नीचे दिया हुआ लिंक को खोले ओर ओपन करे

Link To Website - vahan.nic.in

2 ) यहां पर अपना whecle नंबर को enter करे, ओर सर्च के ऊपर क्लिक करे

3 ) जैसे ही यहां पर क्लिक करेंगे तो आप के सामने वाहन कि सारी डिटेल्स आ जाएगी,

अगली स्क्रीन में आप को यह पता चल जाएगा कि आप के गाड़ी किस। के नाम पर है ,गाड़ी का insurance details Or भी बहुत सारी जानकारी आप को यहां पर देखने को मिलेगी,

बेस्ट बाइक इन्शुरन्स कंपनी List 2021


यहां पर हम ने बहुत सारी कंपनी की जानकारी शेयर किया है आप कोई भी कंपनी के बारे में देख कर बीमा के लिए अप्लाई कर सकते है,

1 )Bajaj Allianz General Insurance Company
2 )HDFC Ergo General Insurance Company
3 )Bharti AXA Motor Insurance Company
4) National Insurance Company
5 ) IFFCO Tokio Insurance Company
6 ) New India Assurance Company Limited
7 ) L&T Motor Insurance Company
8 ) SBI Insurance Company
9 ) Royal Sundaram Alliance Insurance Company
10 ) Reliance General Insurance Company

कुछ सवाल के जवाब


1) गाड़ी का बीमा कैसे चेक करे ?

उत्तर - गाड़ी का बीमा चेक करने के लिए आप मोबाइल में ऐप्स का उपयोग कर के चेक कर सकते ओर कंप्यूटर में parivahan की websites के ऊपर जा कर गाड़ी का बीमा पता कर सकते है,

2) ऑनलाइन वाहन बीमा कैसे करे ?

उतर - ऑनलाइन वाहन बीमा करने के लिए बहुत सारी कंपनी मार्केट में उपलब्ध है, बजाज आलियांज, Home Creadit, or भी बहुत सारी कंपनी उपलब्ध है, उन की वेबसाइट पर का कर यह पता कर सकते है,

3 ) बाइक का इन्शुरन्स कितने का होता है

उतर - बाइक का इन्शुरन्स अपनी अपनी कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है, जो फुल बीमा ओर थर्ड पार्टी बीमा का प्राइस अलग अलग रहता है, जो 900/1000 रुपए के आसपास रहता है,

4) बाइक का बीमा ना करने पर क्या होगा ?

उतर - आप गाड़ी का बीमा नहीं करवाते है तो सरकार के दायरे में आ जाएंगे ओर वाहन परिवहन निगम के बनाए हुवे नियम का भंग होगा ओर आप को दण्ड भी भरना होगा,

ऐसे बहुत सारी कंपनी है जो आप को car, Bike, insurance सेवा प्रदान करती है, ओर आप घर बैठे ही यह काम कर सकते है, आज कल बीमा बनवाना आसान हो गया है, ओर कोई भी यह काम कर सकता है,,

दोस्तो अगर आप को यह जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे, ओर ऐसी ही जानकारी अगर आप पाना काहते है तो इस websites के ऊपर हम हररोज कुछ ना कुछ शेयर करते रहते है, तो हररोज visit करे ओर कुछ नया सीखे,


Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post