Digilocker Apps क्या है? कैसे उपयोग करे ?

 Digilocker Apps क्या है? कैसे उपयोग करे ? आप को भी अपने डॉक्यूमेंट को साथ रखने में परेशानी हो रही है या कहीं खो जाने का डर रहता है तो अब भारत सरकार ने अपने डॉक्यूमेंट को रखने के लिए ऑनलाइन ही सुविधा कर दी है,

Digilocker Apps क्या है? कैसे उपयोग करे ?


जी हां दोस्तो में बात कर रहा हूं Digilocker Apps के बारे में जहां पर अपने सभी डॉक्यूमेंट को verify कर के एक जगह पर स्टोर कर सकते है, ओर सरकार द्वारा भी मान्यता प्राप्त एप्लिकेशन है, अगर आप को कही पर जरूरत रहती है किसी भी डॉक्यूमेंट की तो अगर आप के पास DigiLocker ऐप्स है तो आप यहां से डॉक्यूमेंट दिखा सकते है,


इस आर्टिकल में आप को Digilocker ऐप्स के बारे में बताऊंगा, यह क्या है कैसे काम करता है और हम कैसे अकाउंट बना कर digilocker ऐप्स का उपयोग कर सकते है,


Digilocker ऐप्स क्या है?

Download Digilocker Apps


Digilocker ऐप्स की शुरुआत 2015 में नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था, यह एक डिजिटल लॉकर की तरह काम करता है, अपने डॉक्यूमेंट, सर्टिफिकेट, ओर जरूरी चीज को सेव कर सकते है सिक्यूरिटी के साथ, यह आप को 15gb तक का स्टोरेज देता है, जिन में आप जरूरी चीज को सबमिट कर सकते हैं,

Digilocker Apps क्या है? कैसे उपयोग करे ?


Digilocker ऐप्स को भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सुचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा चलाया जाता है, कोई भी अपडेट आता है Digilocker ऐप्स में तो MeitY द्वारा अपडेट किया जाता है, 



Digilocker एक सरकारी एप्लिकेशन है, पूरे भारतभर में कही भी मान्यता प्राप्त है ऑनलाइन ही आप कही भी देख सकते है, प्रिंट कर सकते है ओर कही भी शेयर कर सकते है तो दोस्तो Digilocker ऐप्स के बारे में आप थोड़ा बहुत तो सीख गए होंगे ओर पता भी चल गया होगा, 


डिजिलॉकर पर अकाउंट कैसे बनाए ?


 डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है,मोबाइल ओर कंप्यूटर दोनों में आप डिजिलॉकर पर पंजीकरण कर सकते है, 


1 ) सबसे पहले आप को डिजिलॉकर की वेबसाइट पर जाना है  नीचे भी लिंक दिया गया है,

2 ) यहां पर आप से पूछा जाएगा कि आप कैसे Singup करेंगे, तो अपना आधार कार्ड या मोबाइल नंबर पसंद करे


3 ) अब आप को अपने mobile Number को enter करना है ओर Next करना है तो अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएग यह डाले,



4 ) अगली स्क्रीन में आप से अपना नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी , डेट ऑफ बर्थ आदि भरने के लिए कहा जायेगा,


5 ) इतना करने के बाद अगले स्टेप में आप से एक Mpin बनाने के लिए कहा जाएगा, जो आप का एक mpin होगा, किसी ओर को मालूम नहीं होगा, 



6 ) अब लास्ट में आप को सभी जानकारी सही से देखने के बाद सबमिट करना है, जैसे ही आप Done करेंगे तो अकाउंट बन कर रेडी हो जाएगा , इस के बाद आप कही से भी लोग इन कर सकते हो,



दोस्तो बस कुछ सिम्पल स्टेप्स को फॉलो कर के ही आप आसानी से DigiLocker पर रजिस्टर कर सकते है ओर अपना अकाउंट बनवा सकते है, इस आईडी पासवर्ड को आप कंप्यूटर या मोबाइल में लोग इन कर सकते है, 



डिजिलॉकर के फायदे क्या क्या है ? 


डिजिलॉकर उपयोग करने के बहुत सारे फायदे है, इस के बारे में नीचे आप से बताऊंगा,


1 ) डिजिलॉकर पर आप के डॉक्यूमेंट को खो जाने का खतरा नहीं रहेगा,


2 ) डिजिलॉकर में आप जब डॉक्यूमेंट अपलोड करते है तो सेव हो जाते है तो कभी भी खराब नहीं होते


3 ) डिजिलॉकर का उपयोग कर के दुनिया के किसी भी जगह से उपयोग कर सकते है,


4 ) डिजिलॉकर ऐप्स से आप कही भी डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते हैं, सरकारी ऑफिस में भी हार्ड कॉपी भजेने की जरूरत नहीं रहेगी,


5 ) डिजिलॉकर से आप के डॉक्यूमेंट को कोई चुरा नहीं सकता है, क्यों की Digilocker में दस्तावेजो के आदान-प्रदान के दौरान 256 Bit की सिक्योर सॉकेट लेयर (SSL) एन्क्रिप्शन तकनीक इस्तेमाल की जाती है


दोस्त इस के सिवा भी बहुत सारे फायदे है इस ऐप्स के तो इसे जरूर उपयोग करे ताकि डिजिटल इंडिया में आप डिजिटल तरीके से रहे सके,


क्या डिजिलॉकर में हमारे डॉक्यूमेंट सुरक्षित है ? 


जी हां दोस्तो डिजिलॉकर में हमारे सभी डॉक्यूमेंट सुरक्षित है क्यों कि...


1 ) डिजिलॉकर में आप को Aadhar Authentication की सुविधा प्रदान की जाती हैं इस में नागरिक की आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर otp आएगा ओर वेरिफाई करना होगा,


2 ) DigiLocker ऐप्स में Timed Logout का ऑप्शंस दिया जाएगा जो टाइम सेटअप किया है अगर इन समय में कुछ एक्टिविटी नहीं होती तो Automatic LogOut हो जाएगा,


3 ) Digilocker पर OTP Mobile Authentication की सुविधा दी गई है जिन में आप OTP दे कर ही Login कर सकते है, ताकि आप का अकाउंट कोई ओर ना लॉगिन कर सके


4 ) Digilocker में अपनी फाइल को शेयर करने के  लिए 256 Bit SSL Encryption का उपयोग किया गया है, जो सबसे अधिक महत्वपूर्ण सुरक्षा है,


5 ) अगर आप को यह आप के द्वारा अपलोड किये गए सर्टिफिकेट, उनकी डिटेल्स , शेयर करने और उन्हें सेल्फ एटेस्टेड करने का options मिल जाता है


दोस्तो बहुत ही बढ़िया लॉकर ऐप्स है, जब भी आप इसे उपयोग करते है तो अपने डाटा लिंक होने के सांच बिल्कुल नहीं रहेंगे, क्यों की ऑनलाइन डॉक्यूमेंट को रखने की यह एक योजना है जो भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है, 

DigiLocker में डॉक्यूमेंट सेव कैसे करें ?


 DigiLocker में डॉक्यूमेंट सेव करने से पहले आप को आप को जरूरत रहेगी स्कैन किए हुवे डॉक्यूमेंट की फोटो या अपने मोबाइल से को हूवी साफ फोटो,

 

1 ) अब आप को यह पर अपने DigiLocker अकाउंट को लॉगिन करना है,


2 ) अब  यहां पर आप को एक साइड में बई ओर अपलोड डॉक्यूमेंट का options Show होगा, 


3 ) जैसे ही क्लिक करेंगे तो आप को Redirect किया जाएगा ओर फाइल select करनी है,


4 ) अब अपने डॉक्यूमेंट के बारे में नोट लिखना है जोर सबमिट कर देना है 


5 ) जैसे ही आप सबमिट करेंगे तो डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाएंगे ओर DigiLocker में सेव हो जाएंगे,


6 )इतनी प्रोसेस के बाद अपना डॉक्यूमेंट हमेशा के लिए सेव ही जाएगा, कभी भी आप यह उपयोग कर सकते है,


यह थी प्रक्रिया DigiLocker में डॉक्यूमेंट अपलोड करने की अगर आप भी नए है तो अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड कर सकते है इस पोस्ट को पढ़ कर, 


डिजिटल लॉकर स्कीम का उद्देश्य क्या है ?


नरेन्द्र मोदी द्वारा चालू किए गए इस सुविधा का  मुख्य उद्देश्य पेपर वर्क को कम करना ओर digitaliy डॉक्यूमेंट को आगे भेजना यह एक मुख्य उद्देश्य है, डिजिटल लॉकर स्कीम आने से यहां पर बहुत सारे काम आसान हो गए है, ऑनलाइन ही अपने सर्टिफिकेट, Documents, ओर जरूरी कागजात का उपयोग कर सकते है, 


डिजिटल लॉकर में आप अपने डॉक्यूमेंट को रखने के लिए पहले ही स्कैन करने के लिए कहा जाएगा,बाद में आप अलग अलग फोल्डर में अपलोड कर सकते है ओर जब भी जरूरत पड़े तो यहां से ही कही भी डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकते है, ओर देख सकते है,


तो दोस्तो यह थी आज की हमारी पोस्ट डिजिटल लॉकर के बारे में लगभग हमने सभी जानकारी को कवर कर के सभी जानकारी सही सें दिया, अगर आप को यह पसंद आया है तो हमारे साथ आगे भी जुड़े रहे हम आप के साथ आगे भी  जानकारियां शेयर करेंगे,

यह भी पढ़े 

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post