Current Bank Account क्या है ? उन की सही जानकारी

 कही बार आप ने बैंक अकाउंट के बारे में सुना होगा जो अलग अलग प्रकार के बैंक अकाउंट आते है इन में से एक है Current account ( चालू खाता ) यह एक प्रकार का बैंक का अकाउंट ही है, जो अनलिमिटेड ट्रांसेक्शन के लिए जाना जाता है,

Current Bank Account क्या है ? उन की सही जानकारी


बैंक अकाउंट के बहुत सारे प्रकार है जिन में से एक Current account है आप ने बैंक खाता खोलते टाइम यह सुना होगा तो दोस्तो यह Current account उन लोगो के लिए होता है जो बैंक में लेनदेन का ज्यादा उपयोग करता है जैसे व्यापारी,कोई संस्था, ट्रास्ट, या कोई दुकानदार भी हो सकता है, Current account में transection की कोई लिमिट नहीं होती है, ओर saving अकाउंट से ज्यादा सुविधा भी मिलती है, 


Current account के बारे में अगर आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे है तो आप सही पेज पर हो क्यों की आज में आप को बैंक के Current account खोलने के बारे में बताऊंगा यह कैसे खोला जाता है, Current account में को से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है, Current account में कितने ट्रांसेक्शन कर सकते है, ओर कितना चार्ज रहेगा इस के  बारे में बताया गया है, 

Current Bank Account क्या है ?


बैंक की ओर से अलग अलग अकाउंट की सुविधा बनाई गई है, जिन में से एक अकाउंट  होता है करंट अकाउंट ओर यह अकाउंट इस प्रकार का होता है जो व्यापारी या संस्था के लिए बनाया गया होता है, साथ में इस में अनलिमिटेड ट्रांसेक्शन भी किए जाते है, 


 करंट अकाउंट में आप ट्रांसेक्शन की लिमिट नहीं होती है, ओर जब आप बैंक जाते है तो आप को करंट अकाउंट में कुछ राशि रखने के लिए कहा जाता है इन में से बैंक के ऊपर डिपेंड करता है  पांच हजार हो सकती है या दस हजार ओर एक हजार भी होगी, ऐसे सभी बैंक का अलग डिपार्टमेंट होता है,


दोस्तो जब आप करंट अकाउंट ओपन करते है तो बहुत सरी सुविधा भी मिलती है,  जैसे बैंक का चेक बुक,  नेट बैंकिंग, ओर भी बहुत सारी सुविधा भी साथ में दिया जाता है, 


करंट अकाउंट मै क्या क्या सुविधा मिलती है , 


दोस्तो करंट बैंक अकाउंट में बैंकिंग की सारी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, 


1)  करंट अकाउंट में आप को कोई लिमिट नहीं मिलती है, unlimited transection  कर सकते हैं

2) करंट बैंक अकाउंट में  आप को ओवर ड्राफ्ट की भी सुविधा मिलती है, यानी कि आप  के अकाउंट में पैसे नहीं है फिर भी पैसे दिए जाते है 

3) करंट बैंक अकाउंट खोलने पर आप को चेक बुक दिया जाता है, ओर पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया जाता है,

4) करंट बैंक अकाउंट में एटीएम फ्री में दिया जाता है यानी इस में कोई चार्ज नहीं लगता है,


दोस्तो इस के शीवा ओर भी बहुत सारी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं, करंट बैंक अकाउंट में, 


करंट बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए किन डॉक्यूमेंटस की ज़रूरत होती है  ?


1) एप्लिकेशन फॉर्म जो बैंक से दिया जाता है

2) एड्रेस प्रूफ ( रेशन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, या लाइट बिल)

3) Date of Birth Proof ( आधार कार्ड, DOB Certificate, ) 

4) Pan card

5) Contect Details ( Mobile Number, Email I'd ) 


अगर आपके पास इतने प्रूफ है तो  यह काम कर सकते है आप, ओर बैंक भी आप से यही requried कर सकते है, 



करंट बैंक अकाउंट ओर Saving Account  क्या क्या अलग है ?


आप को saving Account  क्या है इस के बारे में हम नए पोस्ट में लिखेंगे में यहां पर आप को सेविंग अकाउंट ओर करंट अकाउंट में क्या अलग है इस के बारे में यहां पर बताएंगे,


1) सेविंग बैंक अकाउंट में आप सिर्फ इतना ही पैसा निकाल सकते है जितनी बैंक ने लिमिट दी है , लेकिन करंट बैंक अकाउंट में आप unlimited transection कर सकते है,


2) दूसरी बात करंट अकाउंट से आप को जमा राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है लेकिन सेविंग अकाउंट में यह दिया जाता है,


3) सेविंग अकाउंट में आप जीरो Balance    पर भी अकाउंट खुलवा सकते है लेकिन करंट अकाउंट में आप को मिनिमम बैलेंस रखना होगा नहीं तो चार्ज लगता है इस में, 


4) सेविंग बैंक अकाउंट में बैलेंस रखने की लिमिट होती है, अगर ज्यादा बैलेंस मेनटेन करते है तो टैक्स देना होता है, लेकिन करंट अकाउंट में कोई लिमिट नहीं है,


5) सेविंग अकाउंट कमर्चारियों, बिज़नेस करने वाले, के लिए यह उपयोगी साबित होगा, लेकिन सेविंग बैंक अकाउंट पर आप को कोई लिमिट या trems and Conditions नहीं होगा,


दोस्तो इस आर्टिकल के माध्यम से हमने थोड़ी बहुत जानकारी शेयर किया है, करंट बैंक अकाउंट के बारे में यह जानकारी आप को अच्छी लगी है तो हमारे साथ शेयर जरुर करे,  


आगे भी हम आप के साथ जानकारी शेयर करते रहेंगे आप ऐसी ही जानकारी अगर हर रोज पाना चाहते हैं तो वेबसाईट्स को विजिट करते रहे,


यह भी पढ़े

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post