सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है ? Cheque Kya Hai Or Kaise Bhare

सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है ? Cheque Kya Hai Or Kaise Bhare आज आज हम एक बार फिर से नया आर्टिकल लेकर आपके साथ है आज हम बात करेंगे बैंकिंग के विषय पर मैं आपको चेक के बारे में बताऊंगा सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है और चेक से पैसे कैसे निकाले जाते हैं यही हमें मालूम नहीं होता है

कहीं बार आप बैंक गए होगे तो आपने देखा होगा कि कुछ लोग चेक बुक का भी उपयोग करके पैसे निकाल रहे होगे या चेक बुक की मदद से Money किसी को दे रहे होते हैं सभी बैंकों द्वारा यह एक प्रचलित तरीका है और सुरक्षित भी एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेजने का और पैसे विड्रोल करने के लिए उपयोग होता है

आज हम सीखेंगे चेक बुक कैसे भरते हैं सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है चेक से भुगतान कैसे करें बैंक में चेक लगाने का तरीका बैंक चेक के नियम और अधिकतम राशि का चेक कितना होता है चेक से कितना पैसा निकाल सकते हैं और अंत में चेक कितने दिन में क्लियर होता है इन सभी सवालों के जवाब आज मैं आपको इस आर्टिकल में देने वाला हूं तो आप इसे जरूर पूरा पढ़ें

सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है ? Cheque  Kya Hai Or Kaise Bhare

चेक क्या होता है

सबसे पहला सवाल चेक क्या है check bank की तरफ से दिया हुआ एक बुक होता है जिनमें जिसका अकाउंट है इसके अकाउंट नंबर बैंक का IFSC Code खाता धारक का नाम और QR Code और कुछ डिटेल्स दी होती है इसी जानकारी को भरकर चेक बैंक में जमा करना होता है

यही बुक बैंक हमें प्रोवाइड करता है हम इसका उपयोग करके किसी को हैंड टू हैंड पैसे दे सकते हैं सामने वाला व्यक्ति चेक ले कर अपने बैंक में या अपने बैंक अकाउंट से पैसे हमारे अकाउंट से जमा करता है बैंक द्वारा बनाया गया यह एक यूनिक सिस्टम है जो पैसे की लेने देने को आसान बनाता है


Types of cheque चेक कितने प्रकार के होते हैं


1- Bearer Cheque.
इस प्रकार का चेक का उद्देश्य सामान्य रूप से पैसे के लेनदेन के लिए होता है इस प्रकार के चेक डायरेक्ट कैश काउंटर पर जाकर भी पेमेंट लिया जा सकता है जो सबसे आसान और बढ़िया तरीका है

2-Order Cheque.
यह थोड़ा अलग प्रकार का चेक है और आर्डर का भुगतान आईडी नंबर और नाम अंकित भुगतान कर्ता के अक्षर हस्ताक्षर पर ही संभव है जब कोई व्यक्ति किसी विशेष व्यक्ति या उसके आदेश के लिए चेक देता है तो उसे ऑर्डर चेक कहते हैं

3-Cross Cheque.
इस चेक को थोड़ा अलग डिजाइन किया गया है अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इस प्रकार प्रकार के चेक पर चेक के ऊपरी भाग पर बने दो समांतर रेखाएं होती है कैच के माध्यम से नकद लेनदेन नहीं किया जा सकता इसका उपयोग सिर्फ अकाउंट में पैसे प्राप्त करने के लिए किए जाते हैं

4-Uncross cheque/Open cheque
यह बहुत आसान है इससे का उपयोग करके काउंटर पर जाकर ही धनराशि प्राप्त कर सकता है ओपन चेक को धारण करने वाला व्यक्ति काउंटर में जाकर चेक दिखाकर पैसे ले सकता है या अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं या चेक के पीछे हस्ताक्षर करके इसे अन्य व्यक्ति को भी दे सकता है

5-Post Dated Cheque (PDC cheque)
इस चेक की तारीख पहले से फिक्स हो चुकी है और आगे की तिथि में भुगतान वाला चेक एक ऐसा क्रॉस किया हुआ बैरियर चेक होता है इसका अर्थ यही हुआ कि इस चेक का भुगतान अंतिम तिथि या उसके बाद हो सकता है

6-Stale Cheque.
यहां चेक 3 महीने के लिए Velid रहता है 3 महीने के अंदर अंदर भुगतान का नियम है यदि Time पर बैंक में नहीं पहुंचाया तो बैंक द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता और फिर से नया चेक देना पड़ता है

7 -Travellers Cheque
ट्रेवलिंग करने वाले लोगों के लिए यह चेक बनाया गया है जिसमें अलग अलग कंट्री में घूमते हैं वहां पर इसकी करंसी अलग होती है तो इस चेक के माध्यम से जो भी कंट्री में है उसके हिसाब से आपको यह चेक देकर पैसे मिल जाते हैं.

यहां पर हमने 7 Types के चेक के बारे में आपको बताया है मैं यहां पर स्कोर डिटेल से नहीं लिख रहा हूं आप एक-एक टॉपिक के बारे में गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं सभी चेक का अलग तरह से उपयोग किया जाता है

चेक की विशेषताएं

  • चेक में एक निश्चित धनराशि दी जाती है जो स्पष्ट रूप से अंकों में और शब्दों में लिखा होता है
  • आप को चेक बैंक में है जमा करना होगा आपको ही और कोई नहीं कर सकते
  • चेक देने वाले के हस्ताक्षर चेक पर लिखे होने चाहिए
  • चेक की लिमिट तक चेक से पैसे निकाल सकते हैं
  • चेक में तारीख लिखना जरूरी है बिना तारीख लिखा हुआ चेक बुक मान्य नहीं रहेगी
  • Check से निकले हुए ऐसे अगर सामने वाले के बेकर अकाउंट में नहीं है तो हमें पैनल पर भी देना पड़ता है

दोस्तों चक्की बहुत सारी विशेषताएं हैं जो अलग-अलग सिस्टम पर काम करता है और 7 प्रकार के Check है उन सभी में अलग नियम और शर्तों का पालन करना होगा,

सेल्फ चेक कैसे भरा जाता है ?


बैंक चेक भरने के संबंधित जानकारी नीचे की तरफ है

सबसे पहले पे Pay का स्थान है वहां पर नाम लिखें यानी अब जिन व्यक्ति को पैसा देना चाहते हैं उसका नाम यहां लिखना होगा

  • कैसे लिखें आपको रुपए का लिखा हुआ नजर आएगा तो यहां पर शब्दों में और सामने वाले बॉक्स जो है वहां पर अंकों में लिखें
  • ऊपर की जगह Date लिखें चेक के राइट साइड में अलग-अलग बॉक्स नजर आएंगे इसमें आपको DD/MM/YYYY लिखना है

नीचे की ओर सिग्नेचर का ऑप्शन होगा जहां पर आप की जो बैंक में साइन है वही यहां पर भरे

और एक बार देख ले Check चाहिए बाद में आप चेक दे सकते हैं जिसको आप पेमेंट कर देना चाहते हैं बैंक चेक भरने से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप भी सीख गए होंगे बैंक चेक कैसे भरते हैं,

चेक कितने दिन में क्लियर होता है

चेक कितने दिन में क्लियर होता है तो यह जानकारी के लिए आपके बीपी बैंक के ऊपर डिपेंड करता है उस चेक के अलग-अलग प्रकार होते हैं तो कुल मिलाकर बात करें तो चेक 2 से 5 दिन में clear हो जाता है वह बाद में जब बैंक से पैसे निकाल सकते हैं

Check भरते समय ध्यान रखने वाली बातें

अगर चेक खराब हो गया है तो इसे कचरे में डाले उसे पूरी तरह से नष्ट कर दे

अगर आप किसी को ज्यादा धनराशि दे रहे हैं तो पी के सामने सिर्फ सामने वाले व्यक्ति का नाम ना लिखें उसके साथ उसी का अकाउंट नंबर भी लिखें

चेक करते समय पी के आगे व्यक्ति का नाम लिखकर ऊंचे खाली ना छोड़े अपलाइन खींच सकते हैं टांके बैंक वाले को पता चल जाए कि यहां पर जो लिखा है वह पूरा हो गया है इसलिए कोई चेक के साथ चैट जाने छेड़छाड़ ना करें

जब सामने वाले को देख कर अपना बैंक अकाउंट बैलेंस जरूर चेक करें अगर अकाउंट में पैसे नहीं है तो किसी को चेक मत देना

चेक बुक कैसे प्राप्त करें


पहली बार चेक बुक प्राप्त करने के लिए आप को बैंक जाना होगा अपना जो भी बैंक है उसी ब्रांच में जाए इसके लिए एप्लीकेशन लिख कर बैंक वालों को देना होता है जब आप एप्लीकेशन देते हैं तो इसमें लिखा होता है उसकी चेक बुक कितने पेज की चाहिए

चेक के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक आप से 50 या 100 इससे ज्यादा Pa पर आधारित चेक बुक के लिए चार्ज कटता है जो नॉर्मल चार्ज होगा ₹100 से लेकर ₹400 तक अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग charge लिए जाते हैं

चेक बुक क्या है चेक कैसे भरे Types Of Cheque और भी बहुत सारे सवाल के जवाब हमने इस आर्टिकल में कवर किए हैं अगर आपको किसी तरह की परेशानी है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं या नीचे कमेंट में जानकारी ले सकते हैं

प्रिय पाठकों अगर आपको यहां जानकारी वास्तव में अच्छी लगती है तो अपने संबंधी और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें वह नई जानकारी प्राप्त करने के लिए इसी वेबसाइट के ऊपर आते रहे ताकि हम आपके लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आए और सिखाते रहे
धन्यवाद प्रिय पाठको

READ MORE.....

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post