Starlink Internet Project क्या है ? Starlink Satelite Internet के फायदे

Hello Friends आज हम बात करेंगे एलोन मस्क की कंपनी के बारे में जो भारत में कुछ समय पहले ही लांच होने वाली है Starlink Setelight Internet Projects जिसके तहत इंटरनेट की स्पीड बढ़ेगी और भारत के ग्रामीण इलाकों में हर जगह पर इंटरनेट पहुंचाया जाएगा 

Starlink Internet Project क्या है ? Starlink Satelite Internet के फायदे

भारत में जब से जिओ आया है सब टेलीकॉम कंपनी में एक कंपटीशन पैदा हुआ है और इन सबसे ऊपर अब Starlink Setelight इंटरनेट प्रोजेक्ट आने वाला है और इंटरनेट की दुनिया को और भी आसान बनाने वाला है और यही कंपनी है Starlink Setelight प्रोजेक्ट पर कार्य करती है और कुछ ही समय में भारत के बड़े मेट्रो सिटी में सबसे पहले चालू होने वाला है

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Starlink Setelight Internet कंपनी क्या है Starlink  Internet सर्विस कैसे यूज़ करें 5G  और Starlink  इंटरनेट में बेहतर कौन होगा और रिलायंस जिओ एयरटेल से होगी टक्कर और भी बहुत सारे अलग-अलग टॉपिक्स पर आर्टिकल में हम बात करेंगे

Starlink Setelight Company  क्या है

Starlink क्या है सबसे पहले तो आपके मन में यही सवाल आया होगा तो दोस्तों बता दूं कि Starlink एक सेटेलाइट बेस्ट नेटवर्क है और इसका कार्य सेटेलाइट के माध्यम से इंटरनेट प्रदान करना है और यह एक कंपनी का हिस्सा है एयरोस्पेस कंपनी Spacex  के द्वारा  बनाया गया है और इसके मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Alon Mask है और कंपनी का कहना है की हम पहले मिशन पर काम कर रहे हैं जो 2019 छे आज तक कार्यरत है

Starlink Internet Service क्या है ?

सबसे पहला सवाल होगा कि यह कंपनी क्या है तो दोस्तों आपको बता दूं कि Starlink पृथ्वी की निचली कक्षा में रहने वाली सैटेलाइट सर्विस है जो यूजर को broadband Internet connection provide करती है और कंपनी ने दावा किया है कि हमारे लगभग 1000 सैटेलाइट लॉन्च हो गए हैं और भविष्य में और भी सेटेलाइट उपलब्ध किए जाएंगे

एलोन मस्क की कंपनी Starlink भारत में सेटेलाइट के जरिए बेस्ट इंटरनेट सर्विस उतारने की प्लानिंग कर रही है एलन मस्क ने भारत सरकार से सेटेलाइट ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी की शुरुआत करने के लिए वास्तव में अनुमति कीअर्जी लगाई है स्टार्ट लिंक के हाई स्पीड सैटेलाइट नेटवर्क भारत के सभी यूजर्स ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने से काफी फायदा होगा और नई डिजिटल क्रांति आएगी

भारत में इंटरनेट की स्पीड महत्तम 15 केबीपीएस चल रहा है लेकिन Starlink सेटेलाइट इंटरनेट के जरिए 150mbps तक यह इंटरनेट स्पीड ब्रॉडबैंड से शुरू हो जाएगी और भारत के ग्रामीण इलाकों में भी स्पेसेक्स द्वारा इंटरनेट पहुंचाया जाएगा और कंपनी का दावा है 2027 तक 12000 सैटेलाइट लॉन्चिंग कर दिए जाएंगे जो 50 एमबीपीएस से 150 एमबीपीएस तक इंटरनेट स्पीड मिलेगी जो भारत में बहुत बड़ी डिजिटल क्रांति होगी

Starlink internet speed कितनी है ? 

इंटरनेट की बात करें तो स्टार लिंक इंटरनेट स्पीड अभी 50mbps से 150mbps प्रोवाइड करवाता है लेकिन 2021 के अंत तक यह स्पीड 300mbps तक हो जाएगी कंपनी का यही कहना है और भारत जैसे देश में ही 15 एमबीपीएस से बढ़कर 150 एमबीपीएस तक हो जाएगी

Starlink भारत में सबसे पहले कहां पर स्टार्ट होगी

starlink internet cost india दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलोन मस्क ने अपनी कंपनी स्टार्ट लिंक को भारत में 2022 में लांच करने के तैयारी है जिनकी बुकिंग अभी से ऑनलाइन स्टार्ट हो गई है और जिन ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां पर भी स्टार लिंक द्वारा इंटरनेट की स्पीड और इंटरनेट आसानी से दिया जाएगाStarlink Internet Project क्या है ? Starlink Satelite Internet के फायदेStarlink Internet Project क्या है ? Starlink Satelite Internet के फायदे

भारत में सबसे पहले Starlink की शुरुआत कुछ मेट्रो सिटीज में होगी जिनमें दिल्ली मुंबई चेन्नई बेंगलुरु कोलकाता हैदराबाद से चालु किया जाएगा इसके लिए आपको अपने लोकेशन से बुकिंग करवा सकते हैं और बुकिंग प्राइस शुरुआती ने 7500 भारतीय रुपया होता है इसका चार्ज आपको पहले देना होगा बाद में अगर आपको प्लान पसंद नहीं आता या किसी तरह की परेशानी होगी तो यह पेमेंट रिफंडेबल होगा और आप रिफंड भी ले सकते हैं

Starlink का मुख्य उद्देश्य क्या है

दोस्तों बात करें स्टार्ट लिंक प्रोजेक्ट की तो इंडिया में चालू करने का तो एलोन मस्क का कहना है कि दूर-दूर ग्रामीण इलाकों में  इंटरनेट नहीं पहुंचता वहां पर सस्ता और तेज इंटरनेट पहुंचाना है और Starlink Setelight प्रोजेक्ट से होने वाले फायदे को एलोन मस्क द्वारा मार्च प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया जाएगा 2050 तक करीब 100,0000 लोग मार्च पर जाने का मिशन तेयार किया जाएगा है,  जिसकी लागत बहुत अधिक लगने वाली है,

Starlink के फायदे Benifit Of  StarLink

दोस्तों फायदे की बात करें तो फायदा तो बहुत बड़ा होगा इसमें इस के कुछ पॉइंट मैंने नोटिस किया है जो आपके साथ शेयर कर रहा हूं

1) ग्रामीण इलाकों में सस्ता और फास्ट इंटरनेट पहुंचाया जाएगा

2) दूसरा इंटरनेट सेटेलाइट के जरिए कनेक्ट होगा इसीलिए वातावरण पर भी कोई गहरा असर नहीं पड़ेगा

3) Starlink 5G से भी बहुत तेज होगा और फास्ट इंटरनेट स्पीड Improve करेगा

4) अभी आप सेटअप बॉक्स डिश टीवी लगाते हैं इसी तरह इंटरनेट के लिए भी आपको एंटीना दिया जाएगा जो डायरेक्ट सेटेलाइट से कनेक्ट होगा और यह सोलर सिस्टम पर भी काम करेगा इसीलिए बहुत बढ़िया उपयोगी साबित होगा

5) यूजर्स को कम कीमत में इंटरनेट मिलेगा

सब मिला कर बात करें तो बहुत अच्छी टेक्निक है और स्टार्ट लिंक भारत में और पूरी दुनिया को नया नजरिया देगा और आने वाले समय में डिजिटल क्रांति आएगी

आज इस आर्टिकल में हमने starlink क्या है स्टार लिंक कैसे काम करता है और यह कितना उपयोगी है यह सब जानकारी हमने इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर की  है दोस्तों यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और  आपके लिए यह आर्टिकल उपयोगी सिद्ध हुआ हो और आप भी भविष्य में स्टार लिंक सुविधाएं इस्तेमाल करने लगे

Read More.


Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post