Corona vaccine क्या है ? कोरोना वैक्सीन जानकारी हिंदी में ( Covid-19 Vaccine )

Corona vaccine क्या है ? हम सब जानते हैं 2019 के बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है इसका कोई संपूर्ण सॉल्यूशन आज तक नहीं मिला है और हर दिन परिस्थिति खराब होती जा रही है हजारों की संख्या में लोग मर रहे हैं जो एक बहुत दुख की बात है

Corona vaccine क्या है

कोरोना वायरस शरीर के अंदर जाकर बहुत नुकसान करता है और 2 से 3 दिन के अंदर आदमी को खत्म कर देता है ऐसे में भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को बनाया है, और टीकाकरण की प्रक्रिया अभी चालू हो गई है इसमें से मुख्य तीन डोज दिए जाएंगे जिसकी प्रक्रिया चालू हो गई है और पहला डोज लगभग 24 अप्रैल तक 1168.51 + Lakh लोगों को पूर्ण कर दिया है, और दूसरा डोस की भी प्रक्रिया चालू है और इसमें 209.68 + Lakh लोगों को वैक्सीन दे दी गई है

इस आर्टिकल में हम कोरोना वैक्सीन के बारे में बात करेंगे जिस में कोरोना वैक्सीन क्या है क्या हमें लगानी चाहिए वैक्सीन लगाने के बाद क्या होगा लगभग आपके सभी सवाल के जवाब इस आर्टिकल में हम देने वाले है

Corona Vaccine क्या है ?  What Is A Corona Vaccine

हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी Eminem Systems  प्राकृतिक रूप से कीटाणुओं से हमारे शरीर की रक्षा करता है. जब रोगाणु शरीर पर हमला करता है तो शरीर का इम्यून सिस्टम इससे लड़ने के लिए विशेष कोशिकाओं को भेजता है. कभी-कभी इम्यून सिस्टम स्वाभाविक रूप से इतना मजबूत नहीं होता है कि रोगाणु को खत्म कर शरीर को बीमारी से बचा सके. इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का एक तरीका है और वो है वैक्सीन.

यह शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है और होने वाले रोगों से बचाता है यह रोग को नाबूद नहीं करता बस उसको होने से ही रोक देता है Corona Vaccine लगाने के बाद कुछ लोगों को इसका खराब असर भी  हो रहा है, जो डॉक्टर का कहना है कि यह एक आम बात है हल्का बुखार और खारिश होने की संभावना है

अमेरिका का रिसर्च सेंटर ऑफ़ डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन का कहना है कि Vaccine शरीर पर एक अच्छा प्रभाव रखती है यह होने वाले रोगों से बचाती है और नए लोगों को होने से रोकती है और रोगप्रतिकारक शक्ति को बढ़ावा देती है

Read More....

कैसे काम करती है वैक्सीन Work With Corona Vaccine ?


यह जो डॉक्टर होते हैं वह इसके ऊपर काम करते है, और लंबे रेचर्स के बाद विज्ञानीक वायरस के जेनेटिक कोड से पता चल जाता है की कोशिकाओं से क्या विकसित होगा, इसके बाद उसे लिपिड में कोर्ट किया जाता है बाद में  शरीर की कोशिका ओं में आसानी से प्रवेश करा सके

वैक्सीन कोशिकाओं में एंट्री करती है और उन्हें कोरोना वायरस स्पाइक प्रोटीन पैदा करने के लिए प्रेरित करती है यह रोग प्रतिरोधक प्रणाली को एंटीबॉडी पैदा करने और टी सेल को एक्टिव करने के संकेत देती है जिससे संक्रमित कोशिकाओं को खत्म किया जा सके

इस तरह वैक्सीन कोरोना वायरस से लड़ता है और एंटीबॉडी और टी सेल के संक्रमण को खत्म करता है, 

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद सामान्य दुष्प्रभाव


सभी का स्वास्थ्य एक जैसा नहीं होता है इसीलिए Covid-19 Vaccines सभी के ऊपर थोड़ा बहुत अलग असर करती है इनमें सामान्य दुष्प्रभाव की बात करें तो

  • थकान
  • सिर दर्द
  • ठंड लगना
  • बुखार महसूस होना
  • जी मिचलाना
  • इंजेक्शन वाली जगह पर लालिमा 
  • बिड़ाया दर्द होना 
  • फ्लू जैसे लक्षण जिसमें नाम नाक से पानी आना
  • भी शामिल है
  • चक्कर आना
  • भूख की कमी
  • पेट में दर्द 
  • बहुत ज्यादा पसीना आना 
  
यह सब सामान्य लक्षण दर्शाए गए हैं

आप ने भी covid-19 vaccine लगाई है और ऊपर बताए हुए लक्षण देखने को मिल रहे हैं तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है कुछ समय में ठीक हो जाएगा यह एक सामान्य बात हो सकती है,

covid-19 Vaccine Registration Online कैसे करें


कोरोना वायरस वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 3 तरह के विकल्प को बनाया है, जिसमें आप एडवांस में सेल्फ रजिस्टर्ड करा सकते हैं दूसरा है ऑन द स्पॉट जाकर रजिस्टर Covid 19 Offline Registration करवा सकते हैं, और तीसरा और आखिरी विकल्प है सरकार खुद आपसे वैक्सीन के लिए संपर्क करेगी इसके बारे में यहां पर आपको बताऊंगा

1) सबसे पहले कोविड-19 के वेबसाइट्स के ऊपर जाए लिंक हमने नीचे दी है


2 ) अब अपना मोबाइल नंबर डालें उसके बाद आपके मोबाइल में ओटीपी आएगा ओटीपी डाल कर अपना अकाउंट बनाएं
Corona vaccine क्या है



3 ) आपको वेरिफिकेशन करना होगा तो अपना नाम अपना उम्र और लिंग और एक पहचान पत्र डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा
Corona vaccine क्या है



4 ) अगर आपकी उम्र 45 साल से ऊपर है और आपने पहले Covid-19 Vaccines लगा ली है तो Vaccines Certificate Upload  करना होगा

5 ) अगले step में आपको Appointment लेना है तो टीकाकरण का केंद्र और जिस तारीख को आप जाना चाहते हैं उस तारीख का चयन करें

6 ) अब आपको सबमिट करना है और आपका Covid-19 Vaccines Registration हो गया है  ऐसा s.m.s. प्राप्त होगा और अपने मोबाइल नंबर में और वेबसाइट पर से भी Covid-19 Vaccines Certificate प्रिंट आउट कर सकते हैं

नोध - अगर कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन करने में कोई समस्या आती है तो आप कॉल सेंटर का नंबर 1507 डायल करके ज्यादा जानकारी ले सकते हैं

Covid-19 Vaccines Offline Registration कैसे करें


अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा सकते हैं तो नजदी की टीकाकरण केंद्र पर जा सकते हैं वहां अब खुद को रजिस्टर करा सकते हैं

और याद रहे कि आपको एक वैध पहचान पत्र को या 45 वर्ष की ऊपर की उम्र है तो  टीका सर्टिफिकेट ले जाना होगा इसके बिना आप रजिस्टर्ड नहीं कर सकते

Covid-19 Vaccines Registration Document List


Covid-19 Registration के लिए  डॉक्यूमेंट की जरूरत होने वाली है इसके बारे में बताऊंगा इसमें से कोई भी दो डॉक्यूमेंट आप को ले जाने होंगे अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो अपलोड करने होंगे

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैनकार्ड 
  • हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड 
  • पेंशन डॉक्यूमेंट
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस पासबुक 
  • मनरेगा जॉब कार्ड 
  • सरकारी कर्मचारी का सर्विस आईडी कार्ड

ऊपर बताए गए किसी भी डॉक्यूमेंट को लेकर आप टीकाकरण सेंटर पर जा सकते हैं और अपना रजिस्टर कर सकते हैं

कोविड-19 वैक्सीन लगाने से पहले कौन सी बातों का ध्यान रखें


ऐसा हो तो आप पहले अपने फैमिली डॉक्टर से पूछ सकते हैं कि मुझे कोविड-19 Vaccines की जरूरत है या नहीं और आने वाले समय में तो यह सार्वजनिक किया जाएगा मिक्सिंग के फायदे तो बहुत है जो आपको कोविड-19 के संक्रमण से बचाती है और इसे वैश्विक महामारी को फैलने से रोकती भी है

मैं यहां पर बता रहा हूं कुछ बातें हैं जो आपको इसे कोविड-19 वैक्सीन लगाने से पहले इस पर ध्यान रखना जरूरी है 

कॉरोना वैक्सीन लेने से पहले भरपूर आराम करें वैक्सीन की पहली वाली रात को भरपूर नींद लें इससे आपकी इम्यूनिटी पूरी तरह से काम करने में सक्षम होगी

  • वैक्सीनेशन से पहले हाईरेटेड रहे
  • स्वस्थ और ढीले कपड़े पहने
  • भरपूर पानी पिए
  • घबराइए नहीं यह एक सामान्य प्रक्रिया है
  • वैक्सीनेशन से पहले शराब पीने से बचे
  • अगर आप किसी प्रकार के दवाइयां ले रहे हैं तो इसे लेने से बचें और पेन किलर से भी बसें
  • हाथ धोना बहुत जरूरी है बार-बार सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोए 
  • वैक्सीन लगने तक अपने और दूसरों के बीच से 6 फीट की दूरी रखें
  • मुंह वरना को मास्को से ढक कर रखें
  • कोरॉना वैक्सीन लग जाने के बाद एक रसीद मिलेगी जो आपको SMS के जरिए प्राप्त होगी

Covaccine V/S Covishield In Hindi


अभी आप कंफ्यूजन में है इससे दोनों Vaccsine के बारे में तो मैं आपको क्लियर कर देता हूं इन दोनों में क्या फर्क है

Covaccine क्या है ?

Covaccine एक इनऐक्टिवेटेड वैक्‍सीन है यानी किस मृत कोरोना वायरस से बनाया गया है। इसके लिए भारत बायोटेक ने पुणे के नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलॉजी में आइसोलेट किए गए कोरोना वायरस के एक सैम्‍पल का इस्‍तेमाल किया। जब यह वैक्‍सीन लगाई जाती है तो इम्‍युन सेल्‍स मृत वायरस को पहचान लेती हैं और उसके खिलाफ ऐंटीबॉडीज बनाने लगती हैं। वैक्‍सीन की दो डोज चार हफ्तों के अंतराल पर दी जाती है और इसे 2 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच स्‍टोर की जा सकती है।

Covishield वैक्सीन क्या है

Covishield को ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी और अस्‍त्राजेनका ने मिलकर डिवेलप किया गया है। इसे भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया तैयार कर रही है। यह वैक्‍सीन आम सर्दी-जुकाम वाले वायरस के एक कमजोर रूप से बनी है। इसे मॉडिफाई करके एक कोरोना वायरस जैसा दिखने वाला बनाया गया है मगर इससे बीमारी नहीं होती। जब वैक्‍सीन लगती है तो वह इम्‍युन सिस्‍टम को किसी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार करती है। यह वैक्‍सीन दो डोज में चार और 12 हफ्तों के अंतराल पर लगती है। इसे भी 2 डिग्री से 8 डिग्री के बीच स्‍टोर किया जा सकता है।

Corona vaccine क्या है ? कोरोना वैक्सीन जानकारी हिंदी में Covid-19 vaccines के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है अगर इस आर्टिकल से आपको कुछ सीखने को मिला है तो अपने दोस्तों के साथ भी इसे जरूर शेयर करें

More  Article.....

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post