पासपोर्ट क्या है ? पासपोर्ट कितने दिन में आता है

पासपोर्ट क्या है अगर आप पासपोर्ट के बारे में सोच रहे हैं तो आपको शायद नहीं पता होगा पासपोर्ट क्या है, पासपोर्ट के नए नियम क्या होगा, पासपोर्ट एक दस्तावेज है यानी कि आपका डॉक्यूमेंट Proof भी है इसकी जरूरत बहुत सारी जगह पर रहती है

पासपोर्ट क्या है

शायद आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं और आपको पासपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है तो इस आर्टिकल को पढ़कर आप पासपोर्ट के बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं, और कंप्यूटर है तो घर बैठे Pasport Online Apply कर सकते हैं

पासपोर्ट की जरूरत तब होती है जब हमें देश से बाहर जाना होता है या कोई फ्लाइट में जाना होता है तभी हम से पासपोर्ट मांग लिया जाता है तो इस आर्टिकल में हम बात करेंगे


  •  पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए
  •  पासपोर्ट के नए नियम 
  •  Police Verification के कितने दिन बाद पासपोर्ट आता है
  •  पासपोर्ट बनवाने में कितना पैसा लगता है
  •  पासपोर्ट के लिए दस्तावेज,
  •   पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है 
  •  पासपोर्ट कैसे अप्लाई किया जाता है
  •  और बहुत सारे सवाल इस आर्टिकल में दिए जाएंगे


पासपोर्ट क्या है What Is A Passport?

पासपोर्ट एक कानूनी दस्तावेज है इनका जिक्र पासपोर्ट एक्ट 1967 पर आधारित किया गया था, इस में इस प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बनाया गया है,। 

पासपोर्ट क्या है  ? पासपोर्ट कितने दिन में आता है

पासपोर्ट जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है और सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें नाम जन्मतिथि लिंग और जन्मस्थान के विवरण भी प्रस्तुत किए जाते हैं आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता इसमें दर्शाए जाती है

पासपोर्ट के बिना दूसरे देश में प्रवेश नहीं कर सकते हैं केवल पासपोर्ट रखने वाले धारक ही किसी दूसरे देश में जा सकते हैं विदेश यात्रा के पश्चात पासपोर्ट जारी करने वाले देश में लौटने की अनुमति देता है

पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

पासपोर्ट उम्र के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं सभी में अलग पासपोर्ट बनेंगे

  • 1 दिन से लेकर 15 साल तक के बच्चों के लिए 36 Page का पासपोर्ट बनता है
  • 16 साल से ऊपर है और 18 साल के नीचे है तो यह पासपोर्ट आपको हर साल रिन्यूअल करवाना होगा और इसका प्रोसेस थोड़ा अलग रहेगा और उसके साथ पेरेंट्स का भी पासपोर्ट देना होगा

  • 18 साल के ऊपर का पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड और डेट ऑफ बर्थ Proof की जरूरत रहेगी जो आपको 5 साल या 10 साल के लिए रिन्यूअल टाइम में दिया जाएगा

पासपोर्ट के नए नियम 

विदेश मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट के नियम में लगातार छोटे बड़े बदलाव होते रहते हैं इसमें भी कुछ नए नियम लागू किए हैं जिनके बारे में मैं यहां पर Step By Step बता रहा हूं

आपको जन्म तारीख के प्रमाण पत्र में सुविधा दी जाएगी अगर डेट ऑफ बर्थ प्रूफ नहीं है तो आप के दूसरे डॉक्यूमेंट में Date Of Birth शामिल हो तो यह डॉक्यूमेंट भी दे सकते हैं

छोटे बच्चे और अनाथ बच्चों का भी पासपोर्ट बनेगा इसके लिए अनाथालय या बाल देखभाल ग्रुप के मुख्या द्वारा उनके लेटर हेड पर अपने जन्म तिथि को प्रमाणित प्रस्तुत कर सकता है

Annexure Form की संख्या को कम कर दिया गया है पुराने समय में  कुल Annexure Form 15 अनुबंधन भरना अनिवार्य हुआ करता था, और उन्हें किसी Officer से टेस्ट करवाना पड़ता था लेकिन अब नए नियम में कुल अनुबंध की संख्या को हटाया दिया गया है

विवाह प्रमाण पत्र देना जरूरी नहीं पहले क्या होता था पासपोर्ट डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए विवाह प्रमाण पत्र देना जरूरी था, और उसके संबंध में Annexure Form भरनी पड़ती थी लेकिन अब नए नियम के तहत इसकी भी अनिवार्यता को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है नए अविवाहित जोड़े को पासपोर्ट बनवाने के लिए किसी प्रकार का कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही  कोई फॉर्म  की आवश्यकता होगी

पुलिस वेरीफिकेशन के कितने दिन बाद पासपोर्ट आता है

जब से पासपोर्ट बनवाने की सुविधा को ऑनलाइन किया गया है तभी से पुलिस वेरिफिकेशन के आठ 10 दिन बाद ही पासपोर्ट घर पर आ जाता है पहले क्या होता था की पासपोर्ट की प्रक्रिया थोड़ी लंबी थी और पुलिस वेरिफिकेशन के बाद यह वेरीफिकेशन पासपोर्ट ऑफिस फिर से भेजा जाता था, इसके बाद अप्रूवल होकर घर पर आता था लेकिन अब ऐसा नहीं है

जब आप पासपोर्ट के लिए वेरीफिकेशन कंप्लीट करते हैं तो पुलिस स्टेशन से आपके घर पर आएंगे और आपका फोटो लेंगे और वेरिफिकेशन होने के बाद वहां सिग्नेचर लेकर चले जाएंगे, और इसके आठ 10 दिन के अंदर के पासपोर्ट घर पर आ जाएगा

पासपोर्ट बनवाने में कितना पैसा लगता है

नीचे मैंने दिया है कि कौन से पासपोर्ट के लिए कितनी फीस लगेगी

1 ) 10 वर्ष के पहले डिप्टी वाले नए पासपोर्ट 27 पोस्ट वाली 15 से 18 वर्ष के बच्चों को 10 वर्ष के  वैधता देने वाली पासपोर्ट बनाने के लिए ₹1500 चार्ज देना होगा

2) 10 साल की वैधता वाले पासपोर्ट के लिए ₹2000 फीस देनी होगी जो 60 page होंगे

3) पासपोर्ट खो जाने पर या क्षतिग्रस्त हो जा जाने पर या चोरी होने पर Dublicate Pasport ₹3000 में दिया जाएगा जो 36 Page जारी किए जाएंगे

4 ) किसी भी तरह का परिवर्तन यानी नाम पता जन्म तिथि जन्म स्थान पति या पत्नी के नाम माता-पिता कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्थिति में 1500 रुपए चार्ज दिया जाएगा

यहां पासपोर्ट बनवाने की fees अलग अलग है जिन के बारे में मैंने ऊपर आपको बताया है पासपोर्ट बनाने की फीस कितनी है


पासपोर्ट के लिए दस्तावेज,  पासपोर्ट बनने में कितना समय लगता है 

 नया पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या दस्तावेज देने होंगे तो आइए देखते हैं

  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • दसवीं का सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड
  • Voter ID card

पासपोर्ट कैसे अप्लाई किया जाता है How To Online  Apply Passport  ?

अब पासपोर्ट अप्लाई करना ऑनलाइन हो गया है तो दोस्तों यह प्रोसेस बहुत ही आसान हो गया है इसके लिए आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट के ऊपर जाना है और अपना अकाउंट बनाकर लॉग इन करने के बाद नए पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं तो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं Pasport Online Apply कैसे किया जाता है

1) सबसे पहले पासपोर्ट सेवा के साइट्स पर जाना है और अपनी डाल कर रजिस्टर करना है

2) अब आपसे अपना पासपोर्ट ऑफिस यानी पासपोर्ट केंद्र पसंद करने के लिए कहा जाएगा

3) यहां पर अपने details को सबमिट करनी है जिनमें आईडी पासवर्ड डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी सब भरकर सबमिट करें

4) अब आप ने दिए E-mail पर ई-मेल जाएगा इसमें दी गई लिंक से अपने अकाउंट को वेरीफाई करें और लॉगिन करें

5) अब आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए एक फॉर्म फिल अप करना है और अपॉइंटमेंट लेनी है तो आप यह कर ले

6) अंत में आपको सभी जानकारी देकर इसे सबमिट करना है और Fee Payment करना और Appoiment Book करना है

अगर आप इतना प्रोसेस कर लेते हैं तो आपका पासपोर्ट का एप्लीकेशन तैयार हो जाएगा और आप को अपॉइंटमेंट के दिन पासपोर्ट ऑफिस जाना है और वेरीफाई करवाना है इसके कुछ दिन बाद Police Verification आएगा और आपको वेरीफिकेशन करेगा,  और बाद में 10 से 15 दिवस में आपके घर पर पासपोर्ट भेज दिया जाएगा

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं Types Of Pasport 

शायद आपको नहीं पता होगा भारत में पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं जो तीनों पासपोर्ट का अलग अलग महत्व है और इसकी सही पहचान करने के लिए उसको तीन रंगों में बांटा गया है 

पासपोर्ट क्या है  ? पासपोर्ट कितने दिन में आता है

  • नीला
  • महरून
  •  सफेद

नीला पासपोर्ट का मतलब क्या है

नीला रंग का पासपोर्ट आम नागरिक की नागरिकता को दर्शाता है नीले रंग का पासपोर्ट साधारण लोगों के लिए बनाया जाता है नीले रंग का पासपोर्ट इसलिए नीले रंग का बनाया जाता है ताकि विदेश में सुरक्षा के लिए पहचान की जा सके अधिकारियों को जांच करने में कोई परेशानी ना आए इसलिए नीला पासपोर्ट बनाया जाता है इस पासपोर्ट में आपकी फोटो सिग्नेचर पता और आपका मोबाइल नंबर जैसी Basic जानकारी भी प्रिंट की होती है

सफेद passport का क्या मतलब है

सफेद रंग का पासपोर्ट सरकारी कर्मचारी के लिए बनाया जाता है जो लोग सरकारी विभाग में काम करते हैं और सरकारी कामकाज के लिए विदेश जाना होता है तो इसको सफेद पासपोर्ट दिया जाता है

विदेश में सुरक्षाकर्मियों को पीजेंट्स करने में कोई मुश्किल ही नहीं होती है पासपोर्ट के सफेद रंग से पता चल जाता है कि यह किसी देश का सरकारी अधिकारी है और सरकारी कामकाज के लिए यहां आया है

मेहरून रंग का पासपोर्ट का क्या मतलब है

मेहरून पासपोर्ट उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो भारतीय राजनीतिक और सीनियर सरकारी अधिकारी से से आईपीएस आईएएस जैसे उच्च अधिकारियों को यह पासपोर्ट मिलता है

इसे राजनैतिक पासपोर्ट से भी जाना जाता है यह पासपोर्ट सरकार के उच्च अधिकारियों को जारी करवाया जाता है इस पासपोर्ट के लिए किसी भी प्रकार का वीजा नहीं लगता है और यह विदेश जाने की पावर भी रखता है

प्रिय पाठकों पासपोर्ट के बारे में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है अगर पासपोर्ट क्या है पासपोर्ट के प्रकार पासपोर्ट के लिए कितनी फीस लगती है पासपोर्ट कैसे बनाए यह सभी जानकारी मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपके साथ शेयर किया है अगर यह आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ रिश्तेदारों के साथ और अपने ग्रुप में शेयर करें

हमारे दूसरे आर्टिकल भी पढ़े

1) सेल्फ चेक क्या है चेक कैसे भरते हैं

2) MapmyIndia apps kya hai

4)  fast tag Kya hai

5)  Sandes Apps क्या है How To Download Sandes Apps

6) Bike Insurance क्या है Bike Insurance Online Check कैसे करे ?

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post