Digiboxx क्या है, Digiboxx Apps में Photo, Video कैसे Upload करे

Digiboxx क्या है  कैसा होगा अगर गूगल ड्राइव के जैसे भारत का भी खुद का क्लाउड स्टोरेज मिल जाए और हम अपने डाक्यूमेंट्स फोटोस वीडियोस इसमें  सेव रख सके आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो आपको हम आज भारत का खुद का डिजिबॉक्स जो एक क्लाउड स्टोरेज है के बारे में बताएंगे


पिछले कुछ समय से Data Link की खबर आ रही थी इसके चलते भारत ने अपना खुद का क्लाउड स्टोरेज बना दिया है, और इसमें आपको 20gb तक फ्री डाटा स्टोरेज मिलता है उसके बाद ₹30 के हिसाब से पर Monthly Plan पसंद कर सकते हैं

आज हम इस आर्टिकल में यही बात करेंगे Digiboxx  Apps क्या है Digiboxx Apps में Photo Videos कैसे अपलोड करें बिजीबॉक्स में अकाउंट कैसे बनाएं और डिजिबॉक्स के बारे में सभी जानकारी इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करेंगे

Read More..

डिजिबॉक्स क्या है What Is Digiboxx In Hindi

सरल भाषा में कहे तो बिजीबॉक्स एक भारतीय Cloud Storage Services है जो सभी प्रकार के डाटा अपने सर्वर पर रखने के लिए 20Gb रखने के सुविधा प्रदान करता है और इसमें फ्री प्लान और प्रीमियम प्लान भी उपलब्ध है अगर आप 20Gb से ज्यादा स्टोरेज चाहते हैं तो आपको प्रीमियम प्लान BUY करना होगा

जानकारी के खातिर बता दूं कि यह संपूर्ण भारतीय एप्लीकेशन है जो अपने डाटा को सेव रखता है किसी दूसरे देश में जाने का खतरा नहीं रहेगा और भारत का खुद का यह ऐप्स है अपने मोबाइल में लैपटॉप में या कंप्यूटर में कहीं भी वेबसाइट और मोबाइल में एप्लीकेशन के जरिए उपयोग कर सकते हैं

डिजिबॉक्स के फायदे benefit of Digiboxx Apps

दोस्तो Digiboxx Apps उपयोग करने के बहुत सारे फायदे हैं उसमें से कुछ मे यहां पर आपके साथ शेयर कर रहा हूं जो मुझे वास्तव में अच्छा लगा

1 ) अपनी फाइल अपलोड करने के लिए आप मोबाइल से भी कर सकते हैं तो मोबाइल फ्रेंडली है

2 ) यहां पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज डॉक्यूमेंट फोटो सभी फाइल एक जगह पर सेव कर सकते हैं फोल्डर बनाकर अलग-अलग तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं

3) यहां पर अपने डॉक्यूमेंट को किसी भी फाइल में सुरक्षित रख सकते PDF, document, Excel, MP3,Audio,

4 ) अपने बिजनेस संबंधित डॉक्यूमेंट्री डॉक्यूमेंट सेव रख सकते हैं

5) दुनिया के किसी भी कोने में डॉक्यूमेंट को एक्सेस कर सकते हैं और टीम वर्क करते हैं तो आप सभी जगह पर डॉक्यूमेंट आसानी से Access करवा सकते हैं

6 ) 20GB  तक का फ्री स्टोरेज मिलता है

मोबाइल में DigiBoxx Apps कैसे उपयोग करे ? 

दोस्तों अगर आपके पास मोबाइल है और अपने मोबाइल में DigiBoxx Apps उपयोग करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप DigiBoxx Apps यूज कर सकते हैं

1) सबसे पहले नीचे दी गई लिंक से Digiboxx Apps Download कर सकते हैं प्ले स्टोर से

2 ) इंस्टॉल करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा इस में SingUp Options होगा और Login Options होगा तो यहां पर आपको Creat An Account पर क्लिक करें

Digiboxx  क्या है,  Digiboxx Apps  में Photo, Video कैसे  Upload करे

3 ) अगले स्टेप में For Free User पसंद करना है और आगे बढ़ना है

4 )  अपना नाम डालें जहां पर आप अपना नाम डाल सकते हैं, UserName डाले जो किसी और का ना हो अगर Avileble नहीं होगा तो आपको दूसरा Username भरना होगा

Digiboxx  क्या है

5 ) नीचे पेज में आपको नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर, address, सभी चीज भरनी है, 

6 )आपने जो मोबाइल नंबर दिया था इसमें ओटीपी आएगा तो अपना ओटीपी डालने के बाद नीचे इसके Turm And Condition को मार्क करें और Conform पर क्लिक करें

7 ) अगले स्टेप में अपनी सारी जानकारी देख ले और आपको Conform पर क्लिक करना है इसके बाद आपका अकाउंट रेडी हो जाएगा

8 ) अब आपको Login करना है जैसे ही लोग इन करेंगे तो आपको होम पेज पर सभी इंटरफ़ेस दिखेगा इसमें आप Phot, Video, Documents,  अपलोड कर सकते हैं

Digiboxx Apps को उपयोग करना बहुत आसान है और यह फ्री है ऊपर से यह भारतीय Application है तो आप डाउनलोड करके फ्री में 20 Gb तक का स्टोरेज प्राप्त कर सकते हैं

Read This...

DigiBoxx के लिए शुल्क क्या रहेगा

Digiboxx  क्या है,  Digiboxx Apps  में Photo, Video कैसे  Upload करे


Digiboxx में तीन प्रकार के प्लान को मार्केट में उतारा है

Plan For Free Plan For Indivdusal Business Plan  
Price 0Rs 30Rs Per month 999Rs Per Month
Single User Single user 500 User
20GB Space 2 TB Space 25 TB Space
2GB File Upload 10 GB File Upload 10GB File Upload
SSL Secured SSL Secured SSL Secured
Gmail Integration Gmail Integration Gmail Integration
Web Preview web preview Web Preview
Unlimited External Coll.. Real-Time Coll Advanced Real-Time


DigiBoxx के लिए हमने ऊपर उसकी प्राइस और प्लान के जो भी फायदे हैं यह आपके साथ शेयर किया है

अंतिम शब्द, 

Digiboxx Apps भारत का बहुत ही बड़ा क्लाउड सर्विस नेटवर्क जिसमें होने वाले इनकम को भारत में अर्थतंत्र को मजबूत करेगा,  और हमें दूसरे देश के क्लाउड सर्विस पर निर्भर नहीं रहे ना होगा और अंतिम बात की यह भारत का नेटवर्क है तो आपके डाटा भी सलामत रहेगा देश से बाहर चोरी होने का खतरा नहीं है

दोस्तों हमने Digiboxx Apps क्या है Digiboxx Apps का उपयोग कैसे,  करें डिजिबॉक्स के फायदे बिजीबॉक्स के प्लान कीमत सब टॉपिक्स को इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर किया है अगर आपको यह पसंद आता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें,  और ऐसे ही नई जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट्स को देखते रहे

Most Read....

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post