Voter ID Card Download With Photo फोटो के साथ वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड हमारा एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है इसकी जरूरत वोट देने के समय रहती है उनकी सेवा भी बहुत सारे दूसरे काम है जहां पर वोटर आईडी कार्ड देने पर भी काम हो जाता है आधार कार्ड नहीं है तो भी आप वोटर आईडी कार्ड से काम चला सकते हैं 

Voter ID Card Download With Photo

भारत सरकार द्वारा 2021 में वोटर आईडी कार्ड को भी ऑनलाइन कर दिया गया है वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए नागरिक के पास वोटर आईडी कार्ड नंबर और वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है

हमें कहीं बार पूछा गया कि सर वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं तो इसके बारे में हमने बहुत रिसर्च कर के नया आइडिया निकाला है और जो 2021 में नए वोटर आईडी कार्ड बने हैं इसको आप फ्री में आसानी से voter ID card Download कर सकते हैं और voter ID card Download भी कर सकते हैं

इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे वोटर आईडी कार्ड क्या है वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं वोटर आईडी कार्ड प्रिंट कैसे करें खोया हुआ वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाए सारी जानकारी हम इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर करने वाले हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें

1 ) Color Voter ID download

2 ) Voter ID card check online

3 ) Voter ID Search by name

4 ) Voter ID card status

5 ) PVC Voter ID Card print

6 ) वोटर कार्ड चेक

 ) ई-वोटर कार्ड डाउनलोड

वोटर आईडी कार्ड क्या है  What Is A Voter-Id Card

वोटर आईडी कार्ड 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाला व्यक्ति के लिए बनाया जाता है मुख्य रूप से  मतदान पत्रक है जो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए जाते हैं यह अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन, सिम कार्ड, खरीद ने नया पासपोर्ट के लिए भी उपयोग किया जाता है और यह एक चुनावी फोटो पहचान पत्र के रूप में भी उपयोग किया जाता है

वोटर कार्ड सभी भारतीय नागरिकों के लिए जारी किया जाता है जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पार कर ली है वह वोटर कार्ड पाने के लिए भारतीय नागरिक को फॉर्म नंबर 6 फॉर्म भरने के साथ identy proof भारतीय राष्ट्रीय अध्यापक निवास का प्रमाण पत्र के साथ आवेदन करना होगा

Voter ID card status Check Online कैसे करें

जब आप वोटर आईडी कार्ड नया बनाते हैं तो इसके लिए कुछ टाइम लगता है वोटर आईडी कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास एक Refrence Numbar, SMS के माध्यम से आया होता है जब आपने New Voter ID Card बनवाने के लिए फॉर्म दिया होता है तभी तो Refrence Numbar के उपयोग कर के यह काम कर सकते हैं

1) अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र में जाकर nvsp.in की वेबसाइट को खोले

2 ) और Nvsp लॉगिन कर ले तो आपके सामने पूरा डैशबोर्ड सामने आ जाएगा

Voter ID Card Download With Photo


3 ) आपको track Application Status का एक ऑप्शन नजर आएगा इस को खोले

4 ) अगले स्टेप में रेफरेंस आईडी एंटर करने के लिए कहा जाएगा तो आपका Refrence Numbar टाइप करें

5 ) जैसे अब track Status पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको अपना Voter ID card Status पता चल जाएगा

6 ) यहां पर चार जगह पर वेरिफिकेशन होता है देख सकते हैं अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बन गया है तो लास्ट मैं आपको वोटर आईडी कार्ड नंबर दिया जाएगा

Voter ID Card Download With Photo

बहुत आसान है वोटर आईडी स्टेटस चेक करना ऊपर दिए गए कुछ स्टेटस को फॉलो करके आप वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं

Color Voter ID download कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको वोटर आईडी कार्ड नंबर वोटर आईडी कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर और इंटरनेट और कंप्यूटर मोबाइल की जरूरत रहेगी

Note- आप सिर्फ यही वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसका e-kyc किया गया है या दिसंबर 2020 में नया बनाए गए वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन प्रिंट कर सकते हैं

1) सबसे पहले अपने कंप्यूटर में nvsp.in की websites को ओपन करें और अपने आईडी पासवर्ड से लॉगिन कर ले

2 ) अब यहां पर आपको Dasboard में e pic download  का ऑप्शंस पहले ही Show हो जाएगा 


3 ) यहां पर अब दो तरह से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं एक epic numbar और Refrence Numbar

4 ) अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर इसमें दाखिल करें और नीचे अपना राज्य चुने और पास में सर्च बटन पर क्लिक करें अब कुछ प्रोसेस होगी और आपको नीचे ऑप्शन दिया जाए

Voter ID Card Download With Photo


5 ) अब आपके वोटर आईडी कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा तो यह otp यहां पर आपको टाइप करना है

6 ) ओटीपी Enter करने के बाद आपको Download का ऑप्शन नजर आएगा इसके ऊपर क्लिक करके आप अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

Online voter ID card download कैसे करते हैं यह आपको पता चल गया होगा उम्मीद करते हैं अभी अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सके इस आर्टिकल को पढ़कर

 Voter id Card Name से कैसे पता करें 

अगर आपका वोटर आईडी कार्ड खो गया है या आपके पास सिर्फ वोटर आईडी कार्ड नंबर है या वोटर आईडी में जैसा नाम है यही नाम आपको याद है तो इसके उपयोग से भी वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जाता है

1 ) सबसे पहले अपने ब्राउज़र में Electoralsearch.in की वेबसाइट को खोलें

2 ) यहां पर आपको Search By Details और Search By E pic number दो ऑप्शन नजर आएंगे इसमें से आप को पसंद है वह उपयोग कर सकते हैं

3 ) मैं यहां पर Search By E pic number का ऑप्शंस पसंद कर रहा हूं और अपना मतदाता पहचान पत्र नंबर यहां पर enter कर रहा हूं 

Voter ID Card Download With Photo

4 ) नीचे अपना राज्य (State )  सुने और अपना Captcha Code दिया है यहां पर टाइप करे

यहां पर नीचे आप को चर्च का ऑप्शन मिल जाएगा तो वैसे आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे तो थोड़ा प्रोसेस होगा और आपका वोटर आईडी कार्ड का डिटेल्स जो है वह आपके सामने आ जाएगा

Voter ID Card के कुछ सवाल और जवाब

1 )  वोटर आईडी कार्ड नया बनवाने के लिए कौन सा फॉर्म भरना है

उत्तर- वोटर आईडी कार्ड नया बनवाने के लिए फॉर्म नंबर 6 पढ़ने की आवश्यकता रहेगी

2 ) Voter ID Card कौन बना सकता है

उतर - वोटर आईडी कार्ड जो भारत का नागरिक है और जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है वही नागरिक वोटर आईडी कार्ड के लिए eligibility है

3 ) वोटर आईडी कार्ड खो जाने पर क्या करें

उतर - वोटर आईडी कार्ड खो जाने पर अपने नजदीकी मामलतदार विभाग या तालुका विकास अधिकारी के पास जाकर प्रिंट करवा सकते हैं या ऑनलाइन प्रिंट करवा सकते हैं

4 ) एक व्यक्ति कितनी बार voter id card बनवा सकता है

उतर - एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही वोटर आईडी कार्ड बनवा सकता है एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड रखने पर उसके ऊपर जुर्माना भी लग सकता है

वोटर आईडी कार्ड ( भारतीय पहचान पत्र ) के फायदे

Election voter ID card के बहुत सारे फायदे हैं सुने आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा

  • यह अपने देश में या देश से बाहर अपना एक पहचान पत्र के लिए उपयोग किया जाएगा
  • इसकी मदद से व्यक्ति गीत पहचान और उसके एड्रेस का पता लगाया जाता है
  • इलेक्शन के जमाई वोट देने के लिए उपयोग में लिया जाता है
  •  इसके सिवा मोबाइल सिम कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, बहुत से छोटे बड़े काम के लिए यह उपयोग किया जाता है

यह था हमारा Voter ID Card Download With Photo के बारे में पूरा आर्टिकल अगर आपको अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना और नए-नए सरकारी एप्स गवर्नमेंट योजना और सरकारी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर आते रहना,

बहुत-बहुत धन्यवाद सभी पाठकों को मैं देना चाहूंगा हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के लिए,

Read More.......

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post