Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Online Apply | फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन

 केंद्र सरकार द्वारा अन्नदाता (किसानों)  को समृद्ध बनाने के लिए 5 सालों में 20,0000 सोलर पंप स्थापना का लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार का निर्णय अब किसानों को मदद करने का है। बजट में भी Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का ऐलान किया गया था। 

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Online Apply | फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन

किसानों के लिए हमने पिछले पोस्ट मे भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया था। आप देख सकते हैं और आज हम बात करेंगे Pradhan Mantri Solar Panel Yojana जो हर एक किसान भाइयों को और जहां लाइट नहीं पहुंच सकती वहां पर सोलर पंप योजना के बाद किसानों को अपना खर्च कम होगा, और सोलर पैनल के साथ ही खेती कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना के बारे में इसमें हमने नीचे के टॉपिक्स को कवर किया है

  • मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना क्या है
  • फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2020
  • प्रधानमंत्री सोलर पंप योजना
  • ऑनलाइन सोलर पंप रजिस्ट्रेशन
  • सोलर प्लांट लगाने के लाभ क्या क्या है ?
  • Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का उद्देश्य
  • Pradhan Mantri Solar Panel Yojana जरूरी दस्तावेज
  • pradhan mantri solar panel yojana contact number
Read More...

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना क्या है? Pradhan Mantri Solar Panel Yojana

 

Search Name Search Details
Name Details
Application Mode Online / Offline
Category Sarkari yojana 2021
Beneficiary All Indina Farmer
Lunch By Central Government
Name of Scheme Solar Penal Yojana
Last date to Apply Notification Soon
Official website www.mnre.gov.in
Beneficiary All Indina Farmer
scheme budget 10000 Carode

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना किसानों के लिए बिजली के ऊपर निर्भरता को कम करने और जहा पर बिजली कटौती और नही पहोचती उन किसानों को सुविधा उपलब्ध कराने और डीजल से सिंचाई करने वाले किसानों पर आने वाले खर्च को कम करने को और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना का आयोजन किया गया है।

सोलर पैनल योजना वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 11127 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, और सुरक्षा और उत्थान महाअभियान के विस्तार की बात कही गई है जिसके तहत  किसानों को यह स्टैंड और पंप स्थापित किए जाएंगे सोलर पैनल योजना के अंदर।

सोलर पैनल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसमें भारत शासन व मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुदान किया जा रहा है। इसी योजना में किसान को सोलर पंप का लाभ इस शर्त पर दिया जाएगा कि किसान की कृषि भूमि के  खर्चे पर भविष्य में विद्युत पंप लगाए जाने पर उसको विद्युत प्रदाय पर कोई अनुदान नहीं देना होगा

फ्री सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए उन की  आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर जाना है, और योजना के बारे में सही जानकारी लेनी है, जैसे ही आप सोलर पैनल योजना रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको menistry of new and rentable enargy द्वारा जांचा जाएगा, और आपको योजना के बारे में और आगे का Process तुरंत ही बताइए जाएगा,

मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी का कहना है कि किसी भी प्रकार के ब्लैक, डुप्लीकेट, अथवा झूठी वेबसाइट्स, पर लाभार्थियों को अपना डाटा साझा करने से बचें, 

ऑनलाइन सोलर पंप रजिस्ट्रेशन कैसे करें Online Solor Pump Registration, 

 अगर आप ऑनलाइन सोलर पंप योजना का रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो 2021 में आप ऐसे कर सकते हैं

1 ) सबसे पहले PM Solar Panel Yojana  की Official Website के ऊपर जाना है

Website - mnre.gov.in

2 ) यहां पर आपको एक फॉर्म फिल अप करना है अपना नाम अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी भरना है।

3 ) सभी जानकारी देखने के बाद सोलर मेगा वोट देखें अपना राज्य चुने और अपने डिस्ट्रिक्ट का चयन करें।

4 ) phone Numbar सबमिट करने पर आपको मोबाइल में s.m.s. प्राप्त होगा। इसमें लिखा होगा आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो गया है और आप पीएम सोलर पंप योजना के लिए रजिस्टर कर चुके हैं।

5 ) इसके आगे की प्रक्रिया अपने Bank Top के साथ जिले के कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं

Document Requirement For Solar Panel Yojana

  • Aadhar Card
  • Postal address
  • Farmer’s land documents like Khasra Khatauni etc.
  • Declaration letter
  • Bank account passbook
  • Photograph
  • mobile number

ऊपर बताई गई जानकारी और डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आप Pm Solar Panel Yojana  के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

सोलर प्लांट लगाने के लाभ क्या क्या है ?

  • 70.5 लाख सोलर पंप किसानों की सिंचाई की जरूरतों के लिए सहायता व क्रिएट बनाए जाएंगे
  • सोलर पैनल लगवाने से किसान को कोई खर्च नहीं करना होगा क्योंकि बीपी मॉडल पर निजी कंपनियां इसे अपनी लागत से लगाएगी।
  • सोलर पैनल जमीन से 3.5 मीटर की ऊंचाई पर लगाए जाएंगे जिन से किसानों को खेती करने में दिक्कत नहीं होगी।
  • बिजली की बात करें तो 1 एकड़ जगह देने पर किसानों को एक हजार यूनिट की फ्री बिजली मिलेगी।
  • जरूरत से ज्यादा बिजली पैदा होने पर वे इसे कंपनियां सरकार को भी बेच सकते हैं।
  • सोलर पैनल योजना से प्राप्त की गई बिजली को किसान गैस पर अच्छा मुनाफा भी कमा सकता है।

दोस्तों सोलर पैनल लगवाने के बहुत सारे फायदे हैं अगर आप भी सोच रहे हैं, तो आप यह कर सकते हैं और घर बैठे सोलर पैनल योजना का लाभ ले सकते हैं।

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana का उद्देश्य

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना के तहत देश के किसानों को सोलर पैनल लगाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनकी आय का साधन बने और किसानों को जरूरत पड़ने पर पानी अपनी फसल के लिए मिलता रहे ।

देश में किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए पेट्रोल और डीजल का उपयोग करना पड़ता है ऐसे में उनका खर्चा भी बढ़ जाता है और सही से फसल भी नहीं होती है।

प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है और खेती प्रधान देश में खेती को मजबूत करने के उद्देश्य के साथ प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना को नरेंद्र मोदी के द्वारा चालू की गई है। 

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Contact Number

help line number 1800-180-3333

Ministry of New and Renewable Energy, Block-14, CGO Complex,

Lodhi Road, New Delhi-110 003, India.

011-2436-0707, 011-2436-0404


Pradhan Mantri Solar Panel Yojana Website

Website - http://mnre.gov.in/

Pradhan Mantri Solar Panel Yojana के बारे में इस आर्टिकल में हमने लगभग सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है, आपको अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ और परिवार और हर किसान के साथ शेयर जरूर करें।

आगे भी हम नरेंद्र मोदी जी द्वारा लाई गई सरकारी योजना, गवर्नमेंट स्कीम, स्टेट गवर्नमेंट स्कीम, सभी जानकारी आपके साथ शेयर करते रहेंगे तो विजिट जरूर करें

दूसरी योजना के बारे में जाने

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post