किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन | PM Kisan Yojana List

PM Kisan Yojana List प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को न्यूनतम आई सहायता के रूप में प्रति वर्ष 12 हजार रुपया मिल रहा है यह योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से की गई थी और किसानों के लिए यह बहुत उपयोगी साबित हुई है

किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन

देश में छोटे किसान जो है उन में ज्यादातर सीमांत है जिनका खेती से पेट भरना मुश्किल है लेकिन इन योजना के आने के बाद किसान इस का लाभ लेकर काफी खुश है और छोटे किसानों के लिए यह योजना अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुई है, बुवाई के ठीक पहले मंदी के संकट में जितने वाले किसानों को इस पैसे से बीज खाद और अन्य इनपुट की उपलब्ध सुविधाएं मिल जाती है

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल में हम नीचे दिए गए सभी Topic को कवर करेंगे

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना क्या है
  • किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन 
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के आवेदन चेक
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें?
  • 2023 में आठवीं किस्त कब आएगी?
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कौन सी वेबसाइट पर भरे जायेंगे?
  • पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे देखें?
  • PM Kisan Yojana में आवेदन के लिए क्या जानकारी देनी होगी?
  • kcc form download hindi pdf
Read more...

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना क्या है What Is A PM Kishan Snman Nidhi Yojana ?

Search Name Search Details
Name Deails
Application Mode Online
Category sarkari yojana 2021
Beneficiary Small & Marginal Farmer
Lunch By PM Narendra Modi
Name of Scheme PM KISHAN YOJANA
Last date to Apply Not yet declared
Official website http://pmkisan.gov.in/

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के  अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो भी किसान भाइयों के पास 2 हेक्टर से कम भूमि हो उन को 1 साल कै 6 हजार रुपए दिए जाते हैं जो 3 किस्तों में आते हैं

2018 में नरेंद्र मोदी जी द्वारा यह योजना लागू की गई थी उस समय सरकार ने इसके लिए दो करोड़ का अग्रिम बजट प्रवर्धन करा लिया था, जब की योजना पर सालाना खर्च 75 हजार करोड़ रुपये का अनुमान है

हर 3 महीने में एक बार ₹2000 सरकार PM Kishan Yojana के नीचे  सभी किसान के अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं, और यह डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पैसे हर किसान के पास आ जाते हैं, 

किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन How To Online Apply PM Kishan Yojana

किसान सम्मान निधि योजना के लिए  आवेदन करना चाहते हैं तो आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या ऑनलाइन खुद ही Pmkishan.gov.in के ऊपर जाकर अपने आपसे खुद आवेदन कर सकते हैं

  • (CSC) कॉमन सर्विस सेंटर से पीएम किसान योजना के लिए आवेदन कैसे करें

अपने आसपास का जो भी को कोई सीएससी सेंटर है तो यहां पर जाए अगर आप को नहीं पाया है कि CSC क्या है ? तो यह पढ़े

वहां पर आपको अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक और अपने जमीन के दस्तावेज के रूप में डॉक्यूमेंट ले जाना है

1 ) Csc संचालक आपसे जो भी माहिती मांगता है, उसको दे और PM Kishan का आवेदन हो जाने के बाद उनसे प्रिंट जरूर ले

2 ) अगर आपका सफलता पूर्वक आवेदन हो गया है तो मोबाइल में s.m.s. आएगा और आप कुछ समय बाद PM Kishan Yojana चेक लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं

Pm kishan Yojana ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

1) पीएम किसान की वेबसाइट के ऊपर जाए जो हमने नीचे दी हुई link से भी जा सकते है

2 ) यहां पर आपको एक का New Farmer Registration के विकल्प को पसंद करना है

किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन  | PM Kisan Yojana List


3 ) अब अपना आधार कार्ड नंबर यहां पर भरना है

किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन  | PM Kisan Yojana List


4 ) जैसे आप आधार नंबर सबमिट करेंगे तो आपके सामने प्रधानमंत्री किसान योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा

5 ) यहां पर अपना नाम, पिताजी का नाम, उम्र, लिंग, एड्रेस, और जमीन की जानकारी भरनी है, बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है और सभी जानकारी सही से पढ़ने के बाद सबमिट कर दे

6) इतना प्रोसेस कर लेते हैं तो  आवेदन पूरा हो जाएगा और आपको प्रिंट भी मिल जाएगा और मोबाइल में s.m.s. भी प्राप्त होगा

7 ) Online Application होने के बाद आपका फॉर्म जो है वह डिस्ट्रिक्ट लेवल पर जाएगा यहां पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और बताइए जानकारी को वेरीफाई होने के बाद यह पास किया जाएगा, 

8 ) सभी काम होने के बाद आपके एप्लीकेशन को केंद्र सरकार से मंजूरी लेने के लिए भेजा जाएगा मंजूरी मिलने के बाद सहायता राशि आपके खाते में आपको हर 3 महीने बाद प्राप्त हो जाएगी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना सम्बन्धित आवश्यक दस्तावेज pm Kisan Yojana document requirement

pm Kisan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज आपको देना जरूरी है, नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट के बिना आप इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते है,

  • आधार कार्ड-

 एक किसान का एक बार रजिस्टर होगा और आधार कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है इसीलिए सरकार द्वारा आधार कार्ड देना अनिवार्य हो गया है मदर कार्ड देने से किसान दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेगा

  • बैंक अकाउंट नंबर 

pm Kisan Yojana में बैंक अकाउंट देना अनिवार्य है क्योंकि किसानों को पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है, सरकार DBT के जरिए किसानों को पैसे ट्रांसफर करती है, अगर आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आपको ₹2000 की किस्त को लेकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है

  •  जमीन के डॉक्यूमेंट

जमीन के दस्तावेज देना जरूरी है क्योंकि किसके नाम से जमीन है कितनी जमीन है यह सब जानकारी के लिए जमीन के डॉक्यूमेंट लिए जाएंगे

  • मोबाइल नंबर

मोबाइल नंबर महत्वपूर्ण है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की  सभी जानकारी आपको मोबाइल नंबर के जरिए ही मिलेंगे, और कोई pm Kisan Yojana new update आएगा तो मोबाइल नंबर से आपको S.M.S  भेजा जाएगा

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का आवेदन चेक कैसे करे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त कैसे चेक करें?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना Benificiery Status को देखने के लिए..

1) सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट्स के ऊपर जाए लिंक नीचे दी है

  • pmkisan.gov.in
  • 2 ) pm Kisan Yojana के होम पेज पर आपको Farmar Corner ऑप्शंस दिखेगा उसको ओपन करें

    किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन  | PM Kisan Yojana List

    3) यहां पर आपको Benificiery Status Show होगा उसके ऊपर क्लिक करें

    किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन  | PM Kisan Yojana List

    4 ) आपको तीन  विकल्प देखने को मिलेंगे

    • आधार नंबर
    • अकाउंट नंबर और
    •  मोबाइल नंबर

    5 )यहां जो विकल्प चुना है वह नंबर डाल कर के डाटा पर क्लिक करें

    अगले पेज में आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सारा डाटा बताया जाएगा आपका एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट हुआ है या स्वीकार हुआ है, सभी जानकारी यहां पर बताई जाएगी

    2021 में आठवीं किस्त कब आएगी?

    Pradhanmantri mantri Kisan Samman Nidhi scheme के ₹2000 के अभी तक सात किस्त जारी की जा चुकी है, आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है और आपको भी ₹2000 की अगली किस्त का इंतजार है तो आप को यहां पर पता चल जाएगा

    पीएम किसान योजना के 7 किस्ते आ गई है, और आठवीं किस्त का इंतजार है तो आपको बता दूं कि पीएम किसान योजना पर आठवीं किस्त 1 मई 2021 के बाद बैंक खातों में पैसे आना शुरू हो जाएगी,  आप भी इंतजार कर रहे हैं तो 2021 में आठवीं किस्त मई में आ जाएगी

    Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Website

    Pm Kishan Yojana की वेबसाइट के बारे में बात करें तो यहां पर आपको सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी, कितने रजिस्टर है New Registration, Edit Aadhar, Benificiery Status, आपको सभी जानकारी पीएम किसान सम्मान निधि योजना वेबसाइट के ऊपर देखने को मिल जाएगी

    पीएम किसान टोल फ्री नंबर Pm Kishan Toll Free Numbar

     PM-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 

    (Toll-Free), 011-23381092

    CALCULATION

    इस वेबसाइट का मकसद यही रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा जो भी नहीं योजनाएं आए और सरकारी माहिती आती है उसको सभी लोगों तक पहुंचाने के मकसद से यहां पर आर्टिकल लिखा जाता है, और आज भी हमने आपके साथ पीएम किसान सम्मान निधि योजना का यह आर्टिकल शेयर किया है,।

    प्रधान मंत्री किसान योजना सरकार द्वारा किसानों के हित में दी गई एक योजना है, जो सभी खेडुत किसान भाइयों को मदद करता है और पीएम किसान योजना के बारे में जो भी किसान भाइयों को नहीं पता है, इसके लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है और सभी जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है

    PM Kishan Yojana के बारे में सभी जानकारी हमने यहां पर बताइए है, अगर आपको पसंद आए तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना और आगे भी हम सरकारी योजना किसानों की योजना और सभी प्रकार की योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे

    हमारे दूसरे आर्टिकल पढ़े 

    Post a Comment

    अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

    Previous Post Next Post