अटल पेंशन योजना क्या है Atal Pension Yojana ||18 से 40 वर्ष की पेंशन योजना ( APY Chart PDF )

अटल पेंशन योजना क्या है  Atal Pension Yojana APY Chart PDF आज हम बात करेंगे अटल पेंशन योजना ( APY ) के बारे में भारत सरकार द्वारा जो कमजोर वर्ग है उसको अपने बुढ़ापे में पेंशन मिलता रहे इसी उद्देश्य के साथ अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार द्वारा पब्लिश की गई है , 60 साल की उम्र के बाद पेंशन देने का वादा करता है

अटल पेंशन योजना क्या है  Atal Pension Yojana ||18 से 40 वर्ष की पेंशन योजना ( APY Chart PDF )

Pradhan mantri Atal pension yojana का लाभ भारत के सभी नागरिक उठा सकते हैं अटल पेंशन योजना में 18 से 40  के उम्र के लोग इसमें हर महीने कुछ राशि सरकार को प्रीमियम दे सकते हैं और बाद में यह पेंशन के रूप में 60 वर्ष के बाद मिलेगा पेंशन के रूप में,|

  • Tabel Of Content

अटल पेंशन योजना के इस आर्टिकल में हम सभी तरह के सवाल को कवर किया है

  • अटल पेंशन योजना के क्या क्या लाभ है?
  • 60 साल के बाद कितनी पेंशन मिलेगी
  • अटल पेंशन योजना के नियम
  • अटल पेंशन योजना में कितना जमा करना पड़ता है?
  • अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें
  • अटल पेंशन योजना बंद करने का फार्म PDF
  • अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर
  • अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें
  • अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF
Read More..

 APY योजना क्या है, What Is A Atal Pension Yojana

Search Name Search Details
Name Deails
Application Mode Online
Category Banking/finance
Beneficiary any indian
Lunch By PM Narendra Modi 2015
Name of Scheme Atal Pension Yojana
Last date to Apply Not yet declared
Official website http://www.npscra.nsdl.co.in/

 यह योजना एक सरकारी पेंशन योजना है 60 साल के बाद गारंटीड पेंशन देने का वादा करता है, अटल पेंशन योजना का संचालन पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के तहत किया जाता है, अटल पेंशन योजना 2015 में स्टार्ट किया गया था नरेंद्र मोदी जी के  नेतृत्व में, 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के 60 वर्षों प्राप्त कर चुके नागरिकों को पेंशन प्रति माह देने का है, पेंशन की राशि आपके प्रीमियम पर निर्भर करता है उदाहरण के तौर पर बताइए तो अगर आप प्रति माह 1000 पेंशन लेना चाहते हैं और अभी आपकी उम्र 18 साल है तो आप को प्रति माह का पेंशन होगा ₹42 ऐसे ही उम्र के हिसाब से और पेंशन के हिसाब से आप का प्रीमियम बनेगा और हर महीने यह हमारे बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा, 

जितना APY Premume आप भरेंगे इतना ही प्रीमियम सरकार की तरफ से आपके Atal Pension Yojana Account पर सरकार भेजता है,  1000, से 5000 तक का पेंशन मिल सकता है

अटल पेंशन योजना के क्या क्या लाभ है? Benifit Of APY

अटल पेंशन योजना के बहुत सारे लाभ है मुझे नहीं लगता इसमें आपका कोई नुकसान होगा

1) आवेदक के मृत्यु के बाद उसका पति या पत्नी को पेंशन मिलता रहेगा

2 ) पति या पत्नी की मृत्यु हो जाती है और अटल पेंशन योजना बंद करवाना चाहते हैं तो जितना पैसे अपने इन्वेस्ट किए थे सभी वापस मिल जाएंगे

3 ) लाभार्थी की पति पत्नी के दोनों की मृत्यु हो जाती है तो उसका नॉमिनी पूरी राशि प्राप्त करने के हकदार रहेगा

4 ) असंगठित क्षेत्रों को सक्षम बनाने का काम करती है अटल पेंशन योजना

5 ) यह है सरकार समर्थित पेंशन योजना है इसका संचालन पेंशन फंड्स रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (PFRDA) द्वारा विनियमित है।  इसीलिए गारंटी वाली पेंशन योजना है ।

6 ) जो पेंशन मिलता है इसका कोई टैक्स भरना नहीं है आपको

7 ) बुढ़ापे में आय का स्त्रोत बन जाता है 60 साल के बाद उसकी जरूरतों को पूरा कर सकता है लाभार्थी अटल पेंशन योजना से मिलने वाले पेंशन से।

8 ) यह योजना सभी संगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए है तो इसका लाभ कोई भी उठा सकता है।

दोस्तों इसके सिवा भी अटल पेंशन योजना के बहुत सारे फायदे हैं मैं यहां पर लिमिटेड बातें ही बताई है आप चाहे तो गूगल पर से भी सर्च करके देख सकते हैं

60 साल के बाद कितनी पेंशन मिलेगी

पेंशन की रकम आपकी उम्र और आपके APY Premium के हिसाब से मिलेगी, क्योंकि पेंशन आप कितने साल से निवेश कर रहे हैं और कितना निवेश कर रहे हैं यह तेय करने के बाद पेंशन प्राप्त होगी, 

मान लो आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह  210 रूपये का प्रीमियम हर महीने  जमा करवाना होगा |

Atal Pension Yojana के नियम | अटल पेंशन योजना की पात्रता

अटल पेंशन योजना क आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया मापदंड और पात्रता को अनुकूल होना चाहिए तभी आप अटल पेंशन योजना की पेंशन प्राप्त कर सकते हैं

1 ) अटल पेंशन योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए

2) आवेदक की उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए

3 ) आवेदक का  किसी भी बैंक में एक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट के साथ आधार कार्ड लिंक होना सभी के लिए अनिवार्य है

4 ) आवेदन के पास आधार कार्ड पहचान पत्र और मोबाइल नंबर होना जरूरी है

5 ) एक पासपोर्ट साइज फोटो और फिंगरप्रिंट दे  कर आप अटल पेंशन योजना चालू करवा सकते हैं

ऊपर बताए गए डॉक्यूमेंट और जरूरी चीजें अगर आपके पास है तो आप अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं

अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे? How To Apply Atal Pension Yojan

1) प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यह नागरिक सबसे पहले अपना बैंक अकाउंट किसी भी बैंक में खुलवा ले,

2 ) APY योजना चालू करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरह से आवेदन कर सकते हैं

  • ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए आप अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर बैंक में दे और उसे ए पी वाई योजना चालू करने के लिए कहे तो वह आपका फिंगरप्रिंट लेकर तत्काल प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना स्टार्ट कर देंगे

  • ऑफलाइन आवेदन

ऑफलाइन आवेदन के लिए आप को बैंक में से एक APY FORM दिया जाएगा इस फॉर्म को पूरी तरह से भरे अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, और जो डीटेल्स आप से मांगी गई है सभी भरे और बैंक में सबमिट कर दे

इसके एक-दो दिन बाद है आपका अटल पेंशन योजना का अकाउंट स्टार्ट हो गया होगा, और आपका प्रीमियम बैंक अकाउंट से काट लिया जाएगा

अटल पेंशन योजना कैसे बंद करें

अटल पेंशन योजना चाहे कोई बंद करवा ता लेकिन अभी बंद करवाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि 2015 के बाद 52 करोड लोगों को इस योजना से जुड़े हुए हैं, वह कोविड-19 के बाद 5200000 नए प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के नए खाते खुले हैं

अटल पेंशन योजना से बाहर निकलने के लिए आपको बैंक जाकर APY Account Closer Form  भरना होगा Account क्लोजर फॉर्म में अपना PRAN नंबर, बचत खाते की डिटेल और निकासी की वजह बतानी होती है.

 इसमें आप लिख सकते हैं कि आप किसी कारण से अटल पेंशन योजना बंद करवाना चाहते हैं इसके बाद एक-दो दिन में आपका फॉर्म बैंक में पास हो जाएगा और अटल पेंशन योजना बंद हो जाएगी

अटल पेंशन योजना बंद करने का फार्म PDF Atal Pension Yojana Account Closer Form PDF Download

फॉर्म आप ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं लिंक हमने नीचे दी है

अटल पेंशन योजना हेल्पलाइन नंबर-

Atal Pension Yojana Toll-Free Number :

1800-180-1111 / 1800-110-001

Mumbai Office Address

NSDL e-Governance Infrastructure Limited

1st Floor, Times Tower, Kamala Mills Compound, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai – 400 013

Tel.

(022) 4090 4242

Fax

(022) 2495 2594/ 2499 4974

अटल पेंशन योजना टोल फ्री नंबर ऊपर दिए हैं और उसका Contect Details भी आपके साथ शेयर किया है जो मुंबई ऑफिस का एड्रेस है

अटल पेंशन योजना कैसे चेक करें How To Check Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना बैंक स्टेटमेंट और ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट देखने के लिए अटल पेंशन योजना की वेबसाइट के ऊपर जाकर ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट देख सकते हैं

1 ) अटल पेंशन योजना चेक करने के लिए नीचे दी गई लिंक को ओपन करें

2 ) यहां पर Click to search with PRAN PRAN  को सिलेक्ट करना है

अटल पेंशन योजना क्या है  Atal Pension Yojana ||18 से 40 वर्ष की पेंशन योजना ( APY Chart PDF )


3 ) अपना पी आर एन नंबर बैंक अकाउंट और डेट ऑफ बर्थ यहां पर पढ़ना है

4 ) दिया हुआ कैप्चा कोड type करना है और लास्ट में सबमिट बटन पर क्लिक करना है

5 ) अगले स्क्रीन पर आपको लेन-देन की स्टेटमेंट आपकी एपीवाई सहयोग राशि के बारे में बताया जाएगा जो आपने मासिक त्रीमासिक या वार्षिक रकम जमा की होगी इसके साथ ही आपको APY में संपूर्ण सहयोग राशि की भी जानकारी दी जाएगी

6 ) साथ में अपना महीने का नाम पेंशन राशि और किसी विशेष वित्तीय वर्ष में जमा की गई राशि के बारे में भी देख सकते हैं

अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट APY Chart PDF Download

ज्यादा जानकारी प्रीमियम की लेना चाहते हैं तो आप अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करके देख सकते हैं यहां पर आपको अपने उम्र के हिसाब से प्रीमियम और सभी जानकारी देखने को मिलती है

ऊपर दी गई लिंक से आप अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट PDF File Download कर सकते हैं

Calculation

APY के बारे में बात करें तो इस आर्टिकल को पब्लिश करने का हमारा मकसद सिर्फ यही है की कोविड-19 के समय में जो लोगों को नहीं पता है इसको ज्यादा से ज्यादा जानकारी बताई जाए और आने वाले समय में यह पेंशन स्कीम सभी के लिए उपयोगी रहे इसी उद्देश्य के साथ यह आर्टिकल शेयर किया है

Atal pension yojana के बारे में हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी आपके साथ शेयर की है, फिर भी आपको कोई सवाल है तो अब नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमारे साथ शेयर कर सकते हैं हम आप से जल्द ही रिप्लाई करेंगे,

Read More..

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post