How To Online Registration For Covid 19 Vaccine In Hindi ( cowin. gov. in )

 आप online Registration for Covid 19 Vaccine करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करने के लिए उसक Cowin.Gov.in वेबसाइट के ऊपर जाकर आप vaccine Registration कर सकते हैं

How To Online Registration For Covid 19 Vaccine

इससे पहले हमने आर्टिकल लिखा था  Corona Vaccine क्या है और कैसे काम करती है, आपने नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें सबसे पहले 60 साल के ऊपर  के लोगो के लिए टीकाकरण स्टार्ट हुआ था, उसके बाद 45 साल की उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन स्टार्ट किया गया था, और देश में अब टीकाकरण का दूसरा चरण चालू हो गया है और 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया चालू हो गई है

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा Cowin.gov.in की वेबसाइट्स के ऊपर जाकर या उसके Application Seva setu  Apps के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं कोविड-19 रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरते हैं इसके लिए क्या करना होगा यह सभी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करेंगे

Covishield Vaccine Price In India, कारोना वैक्सीन की कीमत क्या रहेगी ?

Vaccination की बात करें तो सरकारी अस्पताल में वैक्सीन आपको मुफ्त में दिए जाएंगे, और आप अपने आसपास के निजी अस्पताल में जाते हैं, तो 250 रुपया चार्ज देना होगा और यह सब 1 मई से यह प्रक्रिया चालू हो जाएगी

निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए 250 वैक्सीनेशन चार्ज ₹100 सर्विस चार्ज और कुल मिलाकर आपको ₹500 तक के चार्ज आएगा अगर आप कहीं निजी अस्पतालों में Vaccination के लिए जाते हैं तो,

सरकार द्वारा 1 May से Vaccination की कीमत ऑनलाइन बताई जाएगी जो आप रजिस्ट्रेशन करते हैं उसी टाइम ही cowin.gov.in Websites के ऊपर पता चल जाएगा

18 से 45 वर्ष के लिए Vaccine Registration Online कैसे करें ? 

Vaccination के लिए Online Registration  2 तरह से कर सकते हैं आरोग्य सेतु Apps का उपयोग करके, और दूसरा Covid-19 की Websites के ऊपर जा कर,अपने नजदीक के टीका केंद्र पर अपॉइंटमेंट ले सकते हैं रजिस्टर करने के बाद

Covid-19 Portal के जरिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

1) सबसे पहले आपको Covid-19 Registration Website के ऊपर जाना होगा इसके बाद Registration या Sing in के ऊपर क्लिक करना है

2 ) फिर अपना Mobile Number Enter करना है याद रखें यही Number Enter करें जो आपके पास हो क्योंकि इसके ऊपर OTP भेजा जाएगा

3 ) अब अपने मोबाइल में ओटीपी आया होगा यहां पर एंटर करके वेरीफाई पर क्लिक करें वेरीफाई होने के बाद आपको अगले Step में Redirect किया जाएगा

4 )  यहां पर अब वैक्सीनेशन पेज के ऊपर आ गए हैं, अपने सभी Details भरनी होगी आईडी प्रूफ, नाम, लिंग, और जन्मतिथि इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर कर क्लिक करें

5 ) अगले स्टेप में appointment scheduler के लिए ऑप्शन मिलेगा तो आप तारीख पसंद कर सकते हैं और अपने नजदीक का टीकाकरण केंद्र पसंद कर सकते हैं 

6 ) अगले स्टेप में अपना पिन कोड नंबर टाइप करें और आपको जहां-जहां covid-19 वैक्सीन सेंटर होंगे यहां पर बताए जाएंगे

7 ) लास्ट में आपको समय और तिथि सिलेक्ट करना है और Conform पर क्लिक करना है

इतना करने के बाद कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आपका हो गया है, अब आपने समय और तिथि Select किया है उसी दिन अपने जो भी कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पसंद किया है, वहां पर जाना है और अपने मोबाइल में जो SMS आया है यह भी आप बता सकते हैं,

कोविड-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन Aarogy Setu Apps

1 ) नीचे दी गई लिंक से आरोग्य सेतु एप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें और मोबाइल नंबर डाले ओर वेरिफिकेशन करें

Aarogy Setu APPS Download



2 ) यहां पर आपको Covid-19 Vaccine Registration पर क्लिक करें, यहां पर अपना मोबाइल नंबर डाले और ओटीपी प्राप्त करें

3 ) अपना डॉक्यूमेंट नंबर नाम लिंग ऐसे अपना फॉर्म भरे और सबमिट करें

4 ) अपनी अपॉइंटमेंट लेनी है समय तिथि और कोन से समय पर  जाना चाहते हैं उस टाइम को पसंद करें और Final Submit करें

5 ) अगली स्क्रीन पर आपको Covid-19 Vaccine Registration Successful का मैसेज दिखेगा यहां पर आप देख सकते हैं आपका कारोना वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो गया है,

इस दो तरीके से आप कोविड-19 Vaccine रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं बहुत आसान तरीका है,

Vaccination से पहले कुछ जरूरी बातें

  • Covid-19 vaccine के लिए 28 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है लेकिन अपॉइंटमेंट 1 मई 2023 के बाद ही ले सकते हैं
  • वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना सभी के लिए अनिवार्य है अगर आप सोच रहे हैं कि टीकाकरण केंद्र या निजी अस्पताल में यह टीका लगवा लेंगे तो यह संभव नहीं है आपको यह करना ही होगा
  • अभी सिर्फ Limited Vaccine Dose के कारण सभी को Vaccination मिलना संभव नहीं है तो 1 मई से वैक्सीन की उपलब्धि पर निर्भर रहेगा

  • कोरोना वैक्सीन उसके लिए रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं है अगर आप निजी अस्पताल में जाते हैं तो आपको 250 से लेकर 500 रुपिया तक चार्ज देना होगा
  • कोविड-19 Vaccine रजिस्ट्रेशन के लिए एक मोबाइल नंबर से चार बार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

यह आर्टिकल में हम ने How To Online Registration For Covid-19 Vaccine In Hindi covid-19  वैक्सीन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया है  आप यह पढ़ सकते हैं और घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन ही। Covid-19 Vaccine रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं

आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसी ही सरकारी योजना, के बारे में जानकारी के लिए वेबसाइट पर आते रहे हम हर रोज आपके लिए कुछ ना कुछ नया लेकर आते रहेंगे,

Read More....

Post a Comment

अगर इस पोस्ट में आपको कुछ प्रश्न है तो आप हमे नीचे कमेंट कर सकते है, हम आपको उस प्रश्न का सॉल्यूशन देंगे।

Previous Post Next Post